CM Rise Yojana – सीएम राइज योजना द्वारा आएगा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार

MP CM Rise Yojana – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार की नई शिक्षा पॉलिसीके तहत आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने हेतु सीएम राइज योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत 9200 सीएम राइस स्कूल पूरे राज्य में खोले जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा खोले गए स्कूलों में बैंकिंग, अकाउंट, डिजिटल स्टूडियो, कैफेटेरिया, थिंकिंग एरिया, जिम, स्विमिंग पूल आदि सुविधाएं उपलब्ध होगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से CM Rise Yojana से जुड़ी जानकारी जैसे इस योजना के उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता, जरूरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। अगर आप इस योजना के बारे में अधिक जानने के इच्छुक हैं तो आपको यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

CM

CM Rise Yojana 2024

सीएम राइज योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। इस योजना के तहत स्कूली शिक्षा में नवीन संशोधन का समावेश, आधुनिककरण, बच्चों का सर्वांगीण विकास, स्कूलों की संरचना में व्यापक सुधार, बच्चों की शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों में जागरूकता बढ़ाना आदि कार्य किए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 9200 स्कूलों की स्थापना की जाएगी। बच्चों की शिक्षा बेहतर करने के लिए कक्षाएं प्री नर्सरी से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों में (केजी से लेकर 12वीं तक) के बच्चे एक ही स्कूल में पड़ेंगे। स्कूलों की स्थापना के साथ साथ शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर इस योजना के तहत नए टीचर्स की नियुक्तियां की जाएगी। सीएम राइज स्कूल परियोजना के तहत राज्य भर में 10,000 स्कूलों का चयन किया गया है। प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र के लिए, जन शिक्षा केंद्र में स्कूलों की कुल संख्या के आधार पर अनुपातिक स्तर पर सीएम राइज स्कूलों के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

PM SHRI Yojana

मध्य प्रदेश सीएम राइज योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम CM Rise Yojana
योजना की शुरुआत 11 जून 2021
शुरू की गई मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा
विभाग मध्य प्रदेश एजुकेशन स्कूल शिक्षा विभाग
लाभार्थी राज्य के बच्चे
उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना
राज्य मध्य प्रदेश
अधिकारिक वेबसाइट Vimarsh Portal

CM Rise Yojana का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सीएम राइज योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और नए अधिक आधुनिक स्कूलों की स्थापना के साथ नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करना है। राज्य के बच्चों को सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड के बच्चों के मुकाबला कर सके इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 20 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च स्कूलों पर किया जाएगा। राज्य में इन स्कूलों को चार स्तर पर तैयार किया जाएगा। इन सभी स्कूलों में पढ़ाने के लिए नए शिक्षकों को परीक्षा देनी होगी। नियमित वेतन से भी अधिक वेतन इस योजना के तहत शिक्षकों को दिया जाएगा। स्कूलों के परिसर में ही रहने के लिए शिक्षकों को मकान दिया जाएगा ताकि उन्हें स्कूल में आने जाने के लिए कोई समस्या ना हो। और बच्चों को स्कूल में आने जाने के लिए सरकारी बस की सुविधा उपलब्ध होगी। बच्चों का ड्रेस कोड भी निजी स्कूलों जैसा ही होगा।

रुक जाना नहीं योजना

मध्यप्रदेश में 4 स्तरों पर खोले जाएंगे स्कूल

सीएम राइज योजना के तहत मध्यप्रदेश में 4 स्तरों पर स्कूल खुलेंगे। राज्य में जिला, ब्लाक, विकासखंड और गांव स्तर पर CM Rise स्कूल खोले जाएंगे। पीटी 1 जिले में जिला स्तर पर 1 सीएम राइज स्कूल होगा। प्रति स्कूल में 2000 से 3000 छात्र शामिल होंगे। विकासखंड स्तर पर कुल 261 CM Rise विद्यालय होंगे। जिनमें से प्रति विद्यालय में 1500 से 2000 विद्यार्थी होंगे। सभी शैक्षणिक सुविधाएं इन स्कूलों में उपलब्ध रहेगी। इसी तरह ब्लॉक स्तर पर 3200 स्कूल होंगे। इन प्रति स्कूलों में 1000 से 1500 छात्र शामिल होंगे। वहीं गांवों के समूह स्तर पर 5687 सीएम राइज स्कूल होंगे। इन प्रत्येक स्कूल में 800 से 1000 छात्र होंगे। सभी स्कूलों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

सीएम राइज योजना के लाभ

  • मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइज योजना के तहत 1 लाख से भी अधिक शासकीय स्कूलों को रजिस्टर किया गया है। जिसके माध्यम से एक करोड़ से ज्यादा विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • इन स्कूलों में प्री नर्सरी से हायर सेकेंडरी (कक्षा 10वीं एवं 12वीं) तक की कक्षाएं उपलब्ध होगी।
  • दोनों माध्यम की शिक्षा प्रणाली हिंदी और अंग्रेजी इन स्कूलों में उपलब्ध होगी।
  • आधुनिक अथवा संरचना एवं उच्च दक्षा वाले शिक्षक सीएम राइस योजना स्कूल में नियुक्त किए जाएंगे।
  • राज्य के प्रत्येक 15 किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में इस योजना के तहत शिक्षा की उच्च गुणवत्ता वाले स्कूलों की स्थापना की जाएगी।
  • मध्य प्रदेश सीएम राइज योजना के तहत बनने वाले स्कूल में बैंकिंग काउंटर, स्विमिंग पूल, डिजिटल स्टूडियो, कैफेटेरिया, जिम, थिंकिंग एरिया आदि सुविधाओं का भी समावेश होगा।
  • 15 से 20 किलोमीटर के अंतर पर रहने वाले बच्चे इन स्कूलों में पढ़ेंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा इन स्कूलों में आने जाने के लिए सरकारी बस की सुविधाएं भी उपलब्ध होगी।
  • CM Rise Yojana के नियमों के अनुसार सभी नए शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना होगा।
  • इस योजना के माध्यम से शिक्षकों के वेतन में भी वृद्धि की जाएगी।
  • शिक्षकों को रहने के लिए स्कूल के परिसर में मकान दिए जाएंगे।

CM Rise Yojana की मुख्य विशेषताएं

  • विद्यालयों का बेहतर नेतृत्व
  • विद्यालय एवं दक्ष शिक्षक
  • विद्यालयों की सर्व सुविधायुक्त अधोसंरचना
  • स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों में बच्चों के अभिभावकों की सहभागिता
  • शिक्षा में बेहतर गुणवत्ता हेतु स्मार्ट क्लासेस, ऑल टाइप्स लेबोरेटरी आदि की व्यवस्था।
  • स्टूडेंट्स को पूर्व प्राथमिक शिक्षा
  • बच्चों के स्कूल से आने जाने के लिए परिवहन की सुविधा
  • विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कला, संगीत, खेलकूद आदि की सुविधा
  • भविष्य में सफल करियर बनाने हेतु विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा।

एमपी शिक्षा पोर्टल

सीएम राइज योजना के लिए पात्रता

इस योजना के लिए केवल मध्यप्रदेश के छात्र पात्र होंगे। सीएम राइज योजना के तहत राज्य के सभी छात्र जो उच्च गुणवत्ता शिक्षा प्राप्त करना चाहते है उन्हें पहले प्रवेश परीक्षा टेस्ट देना होगा। प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों का प्रवेश परीक्षा टेस्ट लिया जाएगा। और मेरिट के आधार पर सीएम राइज स्कूल में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया में नर्सरी, केजी कक्षा के बच्चों के लिए अभिभावक/माता-पिता की मुख्य भूमिका रहेगी।

CM Rise Yojana के तहत आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आयु संबंधित प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा की अंक सूची
  • समग्र आईडी कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

MP सीएम राइज योजना हेतु आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश विमर्श की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको पद का नाम और आवेदन लिंक दिखाई देगा।
CM
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन हेतु यहां क्लिक करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
CM
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको सभी पूर महत्वपूर्ण जानकारी जैसे यूनीक आईडी, नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
  • अभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको Save के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
CM
  • क्लिक करते ही आपकी डिटेल पोर्टल पर ऑनलाइन से Save हो जाएगी।
  • आपको आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई सभी जानकारी को चेक करने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म ऑनलाइन हो जाएगा और आपकी सीएम राइज योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

CM Rise Yojana Teacher List ऑनलाइन कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको MP Vimarsh की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने शिक्षक लिस्ट से संबंधित पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक के सामने दिए गए View List के लिंक पर क्लिक करना होगा।
सीएम
  • अब आप जिस भी शिक्षक स्तर की लिस्ट देखना चाहते हैं। आपको उसके सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पीडीएफ फाइल के रूप में लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस प्रकार आप सीएम राइज योजना शिक्षक लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैंं।