Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के अंतर्गत दिल्ली सरकार अनुसूचित जाति (Sc) तथा अनुसूचित जन जाति (St) वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को फ्री कोचिंग प्रदान कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद्र केजरीवाल जी ने SC,ST छात्रों को IPS,IAS,IRS की परीक्षाओ के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए इस योजना का शुभारम्भ किया है। SC/ST Free Coaching Yojana के अंतर्गत कोचिंग का पूरा खर्च दिल्ली सरकार द्वारा उठाया जायेगा।आज हम आपको जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे पंजीकरण प्रकिया, पात्रता दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है।
Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2024
दिल्ली में छात्रों के लिए एक बेहतरीन योजना है जिसका नाम है Delhi Sc/St Free Coaching Scheme। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति वर्ग के छात्रों को फ्री कोचिंग के साथ हर महीने 2500 रूपये की स्कालरशिप आर्थिक सहायता दी जाती है। यह योजना खासकर छात्राओं के लिए बहुत ही जरूरी है।
इस योजना का फायदा छात्र केवल 2 बार ले सकते हैं। लेकिन, ध्यान दें कि इस योजना के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को दिल्ली के स्कूलों से 10 वीं और 12 वीं में अच्छे अंक लाना जरूरी है। यदि कोई छात्र Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana का लाभ उठाना चाहता है, तो उसके परिवार की सालाना आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए। ऐसे छात्रों का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
अगर परिवार की आय 2 लाख से 6 लाख रूपये के बीच है, तो सरकार छात्रों की कोचिंग का 75% खर्च उठाएगी। बाकी का खर्च विद्यार्थियों को खुद ही उठाना होगा। यह योजना सभी विद्यार्थियों के लिए एक बहुत अच्छा मौका है।
दिल्ली सरकार द्वारा फिर से दिल्ली में जय भीम प्रतिभा विकास योजना को शुरू किया जाएगा। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले एससी एसटी वर्ग के छात्र छात्राओं को सिविल सेवाओं और मेडिकल के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। सरकार जय भीम योजना के कई प्रावधानों में बदलाव कर कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजेगी। इस योजना को दिल्ली सरकार ने 2019 में शुरू किया था जो वर्ष 2024से बंद है। लेकिन अब समाज कल्याण विभाग मंत्री राजकुमार आनंद ने बताया है कि जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की कमियों को दूर किया गया है। कोचिंग के भुगतान, सही वेरिफिकेशन और छात्र कोचिंग जा रहे हैं या नहीं इन सभी बातों पर निगरानी की व्यवस्था की गई है।
साथ ही इस योजना के छात्रों को प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया है कि लगभग प्रस्ताव तैयार है जिसे जल्दी कैबिनेट के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा। इसके बाद योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा।
Highlights of the Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2024
Scheme Name | Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana |
Launched By | Chief Minister of Delhi |
Department | SC/ST Welfare Department of Delhi |
Beneficiary | SC/ST Candidates |
Objective | To Provide opportunities of free Coaching |
Start Date to Apply | Available Soon |
Type of Scheme | Delhi Govt. Scheme |
Mode of Application | Online & Offline Both |
Official Website | http://scstwelfare.delhigovt.nic.in |
Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2024 का उद्देश्य
दिल्ली में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों की आर्थिक स्थिति बहुत कमज़ोर है। इसलिए वे इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसे कठिन परीक्षाओं के लिए प्राइवेट कोचिंग नहीं कर पाते। निजी संस्थानों की फीस भी बहुत ज्यादा होती है।
इन सभी दिक्कतों को देखकर, दिल्ली सरकार ने जय भीम प्रतिभा विकास योजना 2024 शुरू की है। इस योजना के माध्यम से SC और ST के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों की मदद करना है ताकि वे शिक्षा में आगे बढ़ सकें और नौकरी पाने में भी आसानी हो। जय भीम मुख्यमंमत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत छात्रों को सिर्फ फ्री कोचिंग ही नहीं, बल्कि हर महीने 2500 रुपए की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।
इससे छात्रों को खुद पर यकीन होगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस तरह, दिल्ली सरकार SC और ST वर्ग के विधार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफल बनने के लिए उत्साहित कर रही है।
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना स्टाइपेंड
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के सभी लाभार्थी छात्रों को स्टाइपेंड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यह कोचिंग सेंटर द्वारा प्रदान किया जाएगा। स्टाइपेंड की राशि ₹2500/- प्रतिमाह इस योजना के अंतर्गत निर्धारित की गई है।
इस योजना के तहत कौन कौन सी कोचिंग है
- देश में अमूमन आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं, यथा- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के ग्रुप ए और ग्रुप बी, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और विभिन्न न्यायिक सेवाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभावान छात्र इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा सकते हैंं।
- राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप ए और ग्रुप बी की परीक्षा, बैंक, बीमा कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) में अधिकारी स्तर की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र भी इस गतिशील योजना। के पात्र होंगे
- आईआईटी, मेडिकल, कैट, क्लैट और इस तरह की अन्यान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले छात्र भी इस खास योजना का लाभ उठा सकते हैंं।
दिल्ली मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा योजना
Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के अंतर्गत आने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट लिस्ट
कोचिंग इंस्टिट्यूट का नाम तथा पता | कॉन्टैक्ट पर्सन का नाम तथा मोबाइल नंबर |
Sachdeva Colleges Ltd. 29, south Patel Nagar, New Delhi-08. | Mr. Soam Sachdeva 9810008070 |
K D Campus Pvt. Ltd. 1997, Outram Lines, GTB Nagar, New Delhi-09. | Dr. Raj Kishore Choudhary 9654346771 |
Think & Learn Pvt. Ltd. Byju’s Classes, B1/12, Lower Ground Floor, Apsara Arcade Building, Karol Bagh. | Dr. Satya Prakash Jha. Mobile number 9999225866 |
Sri Chaitanya Educational Institute (Managed by Varsity Education Management Pvt. Ltd.) 63/3, Ghumman’s House, Kalu Sarai, Sarvapriya Vihar, New Delhi-16. | Shaik Abdul salam. 9560703344 |
Career Plus Educational Society. 301/A,-37,38,39 Ansal Building, Comm. Complex Dr. Mukherjee Nagar Delhi-09. | Mr. Anuj Agarwal 9811069629 |
Samarpan for Education and Welfare Society, Shar Study Circle, 28 Jia Sarai, Near IIT Gate New Delhi-110016. | Mr. Pankaj Yadav 9205158136 |
Kiran Institute of Career Achievement. 3rd floor, A-4 hemkund building, opp. Chawla Restaurant, Mukharjee Nagar, Delhi- 09. | Sh. Shashi Kant Mishra. 9999816446 |
Ravindra Institute of Indian Civil Services (OPC) PVT. LTD. 102, A/8-9, Second Floor, Ansal Building, Mukherji Nagar, Delhi-110009 | Mr .Ravindra Singh 9990962858 |
मुख्यमंत्री जय भीम प्रतिभा विकास योजना 2024 के मुख्य तथ्य
- यह योजना केवल अनुसूचित जाति (Sc) तथा अनुसूचित जन जाति (St) के विधार्थियो के लिए ही है
- दिल्ली के विधार्थी मुख्यमंत्री जय भीम प्रतिभा विकास योजना का सिर्फ दो बार लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।6 लाभ से अधिक वार्षिक आय वाले इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
- जिन SC,ST विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम है उन विधार्थियो की कोचिंग का सारा खर सरकार देगी।
- जो पहली बार Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana में पंजीकरण कर रहे है उन विधार्थियो के परिवार की सालाना आय 2 लाख से 6 लाख के बीच है तो उन छात्रों का कोचिंग का खर्च 75 % ही सरकार उठाएगी बाकि खर्च छात्र को ही देना होगा।
- दूसरी बार आवदेन करने पर दिल्ली सरकार केवल 50 % ही खर्च उठएगी।
- आवेदन के बाद छात्रों को हर रोज़ कोचिंग सेंटर जाना होगा।यदि बिना किसी ठोस कारण के यदि छात्र 15 दिन से अधिक अनुपस्थित होता है तो तो वह इस योजना का पात्र नहीं बन सकता है।
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत कोचिंग इंस्टीट्यूट की पात्रता
- कोचिंग इंस्टीट्यूट सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860/ या फिर कंपनीज एक्ट 2013 के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए।
- कोचिंग इंस्टिट्यूट के पास 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
- पाठ्यक्रम में 100 छात्रों के साथ न्यूनतम 3 साल की अवधि के लिए संस्थान पूरी तरह कार्यात्मक होना चाहिए।
- संस्थान के पास एक उचित बुनियादी ढांचा होना चाहिए।
Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता )
- आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक ने 10 वी तथा 12 वी की परीक्षा दिल्ली से ही अच्छे अंक से उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- 10 वी तथा 12 वी की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
जो दिल्ली के SC, ST वर्ग के इच्छुक लाभार्थी Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।नीचे दिए गए तरीके से आप पंजीकरण कर सकते हैं।और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि भर दे और एक बार फिर दे फॉर्म को अच्छी तरह से जांच ले।
- इसके पश्चात् पंजीकरण फॉर्म को ऑनलाइन सब्मिट कर दीजिये।
अगर आप जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो सबसे पहले जिस कोचिंग सेंटर से आप कोचिंग करना चाहते है वहाँ जाकर आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके पश्चात् फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पता,आधार कार्ड नंबर, आदि भरकर अपने सभी दस्तावेज़ों की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच करके उसी कोचिंग सेंटर में जमा कर दे।अगर छात्र कोचिंग सेंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करते है तो वह मुख्यमंत्री जय प्रतिभा विकास योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Important Downloads
Selection Of Beneficiary
The selection of beneficiaries will be done by the below-given procedure:-
- The applicant should be a permanent resident of Delhi.
- The applicant should belong to a family whose income will not exceed 8 lakhs.
Application Process
The application process for applying under this program can be done offline and online, the procedures are given below:-
Procedure 1:-
The application form for online registration is available for download on the official website of the plan. Subsequently, provide all the details asked in the registration form, including name, address, phone number, Aadhaar card number, and so on. Never forget to review the form one more before submitting it. You can obtain the registration form from the coaching center where you wish to receive coaching.
Procedure 2:-
if you would like to register for the Jai Bhim Chief Minister Pratibha Vikas Yojana offline. Subsequently, provide all the details asked on the form, including your name, address, Aadhaar card number, and so forth. Enclose duplicates of all your records with the form and send it back to the coaching centre.
FAQs
Who can apply for Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana?
The students who belong to the SC/ST, OBC or EWS categories.
What are the benefits of this scheme?
The students will receive free coaching under this program.
How can I apply for this scheme?
The applicant can apply online or offline for this program.
Who launched this scheme?
The scheme was launched by the chief minister of Delhi.