(जिलेवार सूची) राजस्थान लैपटॉप वितरण सूची 2024 – फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट

Rajasthan Laptop Vitran List में जो विधार्थी अपना नाम देखना चाहते है उनके लिए राज्य सरकार द्वारा लिस्ट को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दी गयी है। राजस्थान के जिन आठवीं, दसवीं और बारवी कक्षा के विधार्थियो ने फ्री लैपटॉप प्राप्त करने के लिए फ्री लैपटॉप वितरण योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है। वह इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची में अपने नाम को (You can check your name in the distribution list through this online portal.) जांच सकते हैं। प्यारे राजस्थान वासियो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि आप किस प्रकार Rajasthan Laptop Vitran List में अपना नाम देख सकते हैं। अतः हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Rajasthan

Rajasthan Laptop Vitran List 2024

राजस्थान के जिन विधार्थियो ने अभी तक इस योजना के तहत आवेदन नहीं किया है वह जल्द से जल्द आवेदन करे और लैपटॉप वितरण सूची में अपना नाम खोजे। राज्य एक जो इच्छुक लाभार्थी इस फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट 2024 के अंतर्गत आपने नाम देखना चाहते है तो वह घर बैठे योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं जिन छात्र छात्राओं का नाम Rajasthan Free Laptop Scheme List में आएगा उन्हें ही राज्य सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप प्रदान किये जायेगे।

Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence

राजस्थान लैपटॉप वितरण सूची 2024

इस योजना के अंतर्गत जिन छात्र छात्राओं के 8 वी, 10 वी और 12 वी की परीक्षा में 75 % या उससे अधिक अंक(75% or more marks in the examination ) प्राप्त किया है उन छात्र छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा Free Laptop प्रदान किये जायेगे। Rajasthan Free Laptop Scheme 2024 के अंतर्गत लगभग 21300 से अधिक छात्र छात्राओं को लाभ प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत जिन विधार्थियो ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो वह योजना की Official Website पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। इस योजना के तहत पात्र सिर्फ राजस्थान के विधार्थी ही होंगे।

राजस्थान लैपटॉप वितरण सूची 2024

योजना का नाम Rajasthan Laptop Vitran List
इनके द्वारा जारी की गयी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी
लाभार्थी 8th, 10th
, 12th
सूची देखने का तरीका ऑनलाइन
कुल लाभार्थी 21300
ऑफिसियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Gargi Puraskar

फ्री लैपटॉप योजना राजस्थान 2024

Rajasthan Free Laptop Scheme के तहत फाइनल रिजल्ट आने के बाद विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जिसके आधार पर मेधावी छात्र छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप उपलब्ध कराये जायेगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाना और जो विधार्थी आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण पढाई के लिए लैपटॉप नहीं खरीद पाते उनको मुफ्त में लैपटॉप की सुविधा उपलब्ध कराना। इन सभी उद्देश्य को पूरा करने के लिए राजस्थान सरकार ने फ्री लैपटॉप योजना 2024 को शुरू किया है।

Rajasthan Laptop Vitran List की पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • Rajasthan Free Laptop Scheme 2024 का लाभ राजस्थान के केवल 8 वी, 10 वी और 12 वी के माधवी छात्रों को भी दिया जायेगा।
  • राज्य के वही विधार्थी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं जिनके 8 वी, 10 वी और 12 वी में 75 % या उससे अधिक अंक होंगे।
  • जिन छात्र छात्राओं का नाम लाभार्थी सूची में आएगा उसे ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राजस्थान का बोनाफाइड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

राजस्थान लैपटॉप वितरण सूची 2024 कैसे देखे ?

राजस्थान के इच्छुक लाभार्थी Rajasthan Laptop Vitran List में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सर्वप्रथम लाभार्थी को ऑफिसियल वेबसाइटपर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
Rajasthan
  • इस होम पेज पर आपको फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जियेगा। इस पेज पर आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी।
  • जानकारी भरने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला आगे खुलेगा। इस पेज पर आपके समाने जिलेवार सूची खुल जायेगा और आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

Rajasthan Laptop Vitran List: राजस्थान जिलावार नि: शुल्क लैपटॉप सूची

क्रमांक संख्या जिलों का नाम डाइट नाम या पीडीएफ सूची
1 अजमेर यहाँ क्लिक करे
2 अलवर यहाँ क्लिक करे
3 बांसवाड़ा यहाँ क्लिक करे
4 बरन यहाँ क्लिक करे
5 बारमेर यहाँ क्लिक करे
6 भरतपुर यहाँ क्लिक करे
7 बीकानेर यहाँ क्लिक करे
8 भीलवाड़ा यहाँ क्लिक करे
9 बूंदी यहाँ क्लिक करे
10 चित्तौरगढ़ यहाँ क्लिक करे
11 चूरू यहाँ क्लिक करे
12 दौसा यहाँ क्लिक करे
13 धौलपुर यहाँ क्लिक करे
14 डूंगरपुर यहाँ क्लिक करे
15 हनुमानगढ़ यहाँ क्लिक करे
16 जयपुर यहाँ क्लिक करे
17 जैसलमेर यहाँ क्लिक करे
18 जालोर यहाँ क्लिक करे
19 झालावाड़ यहाँ क्लिक करे
20 झुंझुनू यहाँ क्लिक करे
21 जोधपुर यहाँ क्लिक करे
22 करोली यहाँ क्लिक करे
23 कोटा यहाँ क्लिक करे
24 नागौर यहाँ क्लिक करे
25 पाली यहाँ क्लिक करे
26 प्रतापगढ़ यहाँ क्लिक करे
27 राजसमंद यहाँ क्लिक करे
28 राजसमंद यहाँ क्लिक करे
29 सीकर यहाँ क्लिक करे
30 सिरोही यहाँ क्लिक करे
31 श्री गंगनागा यहाँ क्लिक करे
32 टोंक यहाँ क्लिक करे
33 उदयपुर यहाँ क्लिक करे