श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना – औजार खरीदने के लिए ₹2000 की आर्थिक सहायता मिलेगी

Shramik Auzaar Sahayata Yojana – श्रमिकों के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा आये दिन नई-नई योजनाओं का संचालन किया जाता रहता है। ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार किया जा सके। इसी प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना है। इस योजना के माध्यम से श्रम विभाग में पंजीकृत सभी श्रमिक नागरिकों को औजार खरीदने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। केवल श्रम विभाग से जुड़े श्रमिक ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। अगर आप भी राजस्थान के श्रमिक है और राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई श्रमिक औजार सहायता योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Shramik Auzaar Sahayata Yojana 2024 क्या है? इस योजना में किस प्रकार आवेदन किया जा सकता है? आदि से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Shramik

Shramik Auzaar Sahayata Yojana 2024

श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना को राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से श्रम विभाग से जुड़े श्रमिकों को औजार खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। Shramik Auzaar Sahayata Yojana के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक श्रमिक को 2,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। जिसकी सहायता से श्रमिक अपने लिए आवश्यक उपकरण आसानी से खरीद सकेगे। राज्य के जिन श्रमिकों का नाम श्रम विभाग में दर्ज है उनको ही इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। श्रमिकों का श्रम विभाग में करीब 3 वर्ष से नाम दर्ज हो तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

इस योजना के अंतर्गत पेंटर, निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक, लेबर, मिस्त्री तथा इलेक्ट्रीशियन आदि को शामिल किया गया है। अगर कोई श्रमिक इस योजना का लाभ दोबारा उठाना चाहते हैं तो उन्हें 5 साल का इंतजार करना होगा। क्योंकि 5 साल के उपरांत ही राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों को श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना का लाभ दोबारा दिया जाएगा।

राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना

श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम Shramik Auzaar Sahayata Yojana
शुरू की गई राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के श्रमिक
उद्देश्य श्रमिकों को औजार खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ राज्य सरकार द्वारा 2000 रुपए की वित्तीय सहायता
राज्य राजस्थान
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/

राजस्थान श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के श्रमिकों को औजार खरीदने के लिए 2000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि श्रमिक नागरिक आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। क्योंकि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बहुत से ऐसे श्रमिक है। जो अपने काम के लिए औजार नहीं खरीद पाते हैं। जिसके कारण उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब पात्र श्रमिक अपने कार्य संबंधित से औजार खरीदने हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त कर आत्मनिर्भर होकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकेंगे। जिससे उनके जीवन स्तर में बदलाव आएगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना

Shramik Auzaar Tool Kit Sahayata Yojana को किन किन जिलों में लागू किया गया है?

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सभी गरीबी रेखा से नीचे के श्रमिकों के लिए इस योजना को जारी किया गया है। राज्य के सभी जिलों में इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। ताकि आर्थिक सहायता प्राप्त श्रमिक अपने कार्य से संबंधित औजार खरीदने में आत्मनिर्भर हो सकें। श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना को राज्य के सभी जिलों में लागू किया गया है। उनमें से कुछ राज्यों की सूची निम्न प्रकार है।

झालावाड़ा सवाई माधोपुर
राजसमंद पाली
जैसलरमैर जालौर
श्रीगंगा नगर जोधपुर
सीकर सिरोही
उदयपुर करौली
कोटा राजसमंद
भरतपुर नागौर
अजमेर प्रतापगढ़
चेरु बारां
बारमेर भीलवाड़ा
बूंदी अलवर
बीकानेर चित्तौरगढ़
दौसा धौलपुर
जयपुर टोंक
डूंगरपुर हनुमानगढ़

श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के लिए पात्रता

  • श्रमिक औजार सहायता योजना के तहत आवेदन करने हेतु आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास श्रमिक कार्ड होना आवश्यक है।
  • Shramik Auzaar Sahayata Yojana के अंतर्गत आवेदन करने हेतु लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक को श्रम विभाग में पंजीकृत होना आवश्यक है साथ ही श्रम विभाग में पंजीकृत हुए उसे न्यूनतम 3 वर्ष होने चाहिए।
  • इस योजना का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप अपने कार्य संबंधी औजारों को खरीदते हैं।
  • योजना के तहत खरीदे जाने वाले औजारों की रसीद आवेदक के पास होना आवश्यक है।

राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना

Shramik Auzaar Sahayata Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • श्रमिक पंजीकरण कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • औजार टूलकिट खरीदने की रसीद
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना पंजीकरण प्रक्रिया

  • श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना में पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप सामने वेबसाइट के होम पेज खुल जाएगा।
श्रमिक
  • होम पेज पर आपको Registration का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
Shramik
  • अब आपको इस पेज पर जनाधार या अपने गूगल से वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर आईडी कंफर्म का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप गूगल से वेरीफाई कर देते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • जहां पर आपको अपना पासवर्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी Shramik Auzaar Sahayata Yojana में पंजीकृत करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Shramik Auzaar Sahayata Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Shramik
  • होम पेज पर आपको लॉगिन करने के लिए SSO ID और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • जहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको इन ऑप्शन में से LDMS के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। जहां पर आपको Labour Department Management System में अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके बाद आपको No के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • इस पेज पर आपको Apply for Scheme के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने सभी योजनाओं की सूची आ जाएगी।
  • अब आप आपको इस सूची में श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको View Scheme taken के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन की पूरी जांच करने के बाद आपको Send Request के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • सेंड रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंं।

श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना FAQs

Shramik Auzaar Sahayata Yojana को किस राज्य में शुरू किया गया है? श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना को राजस्थान राज्य में शुरू किया गया है। श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के लाभार्थी कौन है? इस योजना के तहत राज्य के सभी श्रमिक नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर है और श्रम विभाग में पंजीकृत है। वे सभी श्रमिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे। श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के अंतर्गत कितने रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। Shramik Auzaar Sahayata Yojana के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों को 2,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।