राजस्थान में आज नए साल से 450 रुपये में गैस सिलेंडर, किसे मिलेगा लाभ देखें

Rajasthan ₹450 Ujjwala Gas Cylinder – राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में राज्य चुनाव से पहले किए गए भाजपा के चुनावी वादे के अनुरूप 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। आपको बता दे कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में यह वादा किया था। और अब अपने वादे को पूरा करते हुए राजस्थान में बीजेपी सरकार ने ऐलान किया है कि उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 1 जनवरी 2024 से 450 रुपए में LPG गैस सिलेंडर मिलेगा। इस योजना के तहत सब्सिडी की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी और सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी महिलाओं की बैंक खाते में भेजी जाएगी।

आखिर कैसे मिलेगा 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर और किस प्रकार कर सकते हैंं आवेदन इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

Rajasthan

₹450 Ujjwala Gas Cylinder Rajasthan 2024

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को टोंक में विकसित भारत यात्रा को संबोधित करते हुए 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। प्रदेश में अभी तक उज्जवला LPG गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिए जा रहे थे लेकिन अब संकल्प पत्र के वादे के तहत उज्जवला गैस सिलेंडर योजना राजस्थान में लागू की जाएगी। अब राजस्थान में बीजेपी सरकार के बनने से 1 जनवरी 2024 से सब्सिडी वाला सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा।

आपको बता दे की उज्ज्वला योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा मई 2016 में की गई थी। जिसका लक्ष्य गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन प्रदान करना था ताकि लकड़ी या दूसरे तरीके से खाना पकाने वाली महिलाओं को धुएं से होने वाली बीमारी से बचाया जा सके। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहली बार में गैस सिलेंडर और एक गैस चूल्हा मुफ्त में दिया जाता है।

उज्ज्वला योजना लिस्ट में नाम देखें

नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन
नए राजस्थान की पहचान!

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी को पूरा करते हुए हमारी सरकार द्वारा राजस्थान के प्रत्येक BPL परिवार व उज्जवला योजना लाभार्थी परिवार को ₹450 में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के ऐतिहासिक निर्णय लेने… pic.twitter.com/K2LJI0tPwG — Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 29, 2023

राजस्थान 450 रुपये उज्जवला गैस सिलेंडर के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम Rajasthan ₹450 Ujjwala Gas Cylinder
योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
लाभार्थी राज्य की महिलाएं
उद्देश्य सरकार की तरफ से लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्रदान करना
राज्य राजस्थान
एलपीजी सिलेंडर की कीमत 450 रुपए
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/

LPG Gas E KYC Online Update

कैसे मिलेगा 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर

उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की योजना है। जिसके माध्यम से पूरे देश में लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर पर 400 की सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी देश भर में लाभार्थियों को मिलती है जो कि साल भर में अधिकतम 12 बार मिलती है। और अब राजस्थान सरकार अलग से 150 रुपए की सब्सिडी देगी जिसके तहत राजस्थान में अब 70 लाख परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिलेगा। नए कनेक्शन के साथ इस योजना के तहत महिलाओं की संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी। राज्य में अब 1 जनवरी 2024 से परिवार की महिला मुखिया को 450 रुपए में रसोई गैस की सुविधा मिलेगी। इससे पहले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 500 रुपए थी। पहले के मुकाबले अब एलपीजी सिलेंडर 50 रुपए सस्ता मिलेगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन कैसे करें?

अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन करना चाहती है तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकती है।

  • सबसे पहले आपको पीएम उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Rajasthan
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply for New Ujjwala Connection के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म पीडीएफ के रूप में खुल जाएगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद आपको या आवेदन फॉर्म गैस एजेंसी के पास जाकर जमा कर देने होंगे।
  • आवेदन के सत्यापित होने के बाद आपको नया कनेक्शन मिल जाएगा।
  • इस प्रकार आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन कर सकते हैंं।

Rajasthan ₹450 Ujjwala Gas Cylinder FAQs

राजस्थान सरकार द्वारा उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को कितने रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा? उज्ज्वला योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। राजस्थान में 450 रुपए उज्जवला गैस सिलेंडर की सुविधा कब से मिलेगी? 450 रुपए उज्जवला गैस सिलेंडर की सुविधा लाभार्थियों को 1 जनवरी 2024 से मिलेगी। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को कितने रुपए सस्ता एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा? उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को पहले के मुकाबले 50 रुपए सस्ता एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा।