Bhu Naksha Bihar 2024 – बिहार भू नक्शा चेक करें ऑनलाइन at bhunaksha.bihar.gov.in

Bhu Naksha Bihar – देशभर के लगभग सभी राज्य सरकारों द्वारा अपने यहां के भू-स्वामियों को उनके भूखंड व खेती की भूमि के नक्शा को देखने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान की जा रही है। ऐसे ही बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अपने राज्य के भू-स्वामियों को भू नक्शा बिहार देखने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान की जा रही है। इस सुविधा के माध्यम से बिहार का कोई भी भूमि मालिक bhunaksha.bihar.gov.in पर जाकर बहुत ही सरलता से खसरा नंबर की सहायता से अपनी जमीन के ओरिजिनल नक्शे को निशुल्क देख और डाउनलोड कर सकता है। जिससे नागरिकों के बहुत समय और पैसों की बचत हो रही है और उन्हें तहसील या सरकारी कार्यालयों में जाने की भी जरूरत नहीं पड़ रही है। आज हम आपको अपने इस लेख में Bhu Naksha Bihar ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।

Bhu

Bhu Naksha Bihar 2024

बिहार के नागरिकों को भू नक्शा बिहार ऑनलाइन देखने और डाउनलोड करने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा भु-नक्शा बिहार वेब एप्लीकेशन (bhunaksha.bihar.gov.in) को डिजाइन किया गया है। इस वेब एप्लीकेशन के माध्यम से अब बिहार का कोई भी नागरिक घर बैठे ही 5 मिनट में आसानी से अपने भूखंड व खेती-बाड़ी वाली भूमि के नक्शे को आराम से देख सकता है और यह जान सकता है कि उसकी जमीन का कुल क्षेत्रफल, आयाम व आकार कितना है। Bhu Naksha Bihar ऑनलाइन होने से खरीदारों को भी भूमि रिकॉर्ड की वैधता को ऑनलाइन सत्यापित करने में सहायता मिल रही है। जिससे राज्य में होने वाली जमीनों की धोखाधड़ी पर रोक लगेगी और सरकार का भू-माफियाओं पर आसानी से शिकंजा कसा जा सकेगा।

बिहार भूलेख भूमि जानकारी

Details Of Bhu Naksha Bihar

लेख का विषय भू नक्शा बिहार
संबंधित विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार
साल 2024
लाभार्थी बिहार के सभी भू-स्वामी
उद्देश्य जमीन के नक्शे को ऑनलाइन देखने और डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करना
सुविधा की श्रेणी बिहार सरकारी सुविधा
अधिकारिक वेबसाइट http://bhunaksha.bihar.gov.in/

बिहार भू नक्शा वेब एप्लीकेशन पर उपलब्ध

इस पोर्टल पर बिहार के नागरिकों को निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की जाती है।

  • जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखे
  • बिहार का नक्शा डाउनलोड करें
  • जमीन का नक्शा संपादित करें

भू नक्शा बिहार का उद्देश्य

इस सुविधा को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने का मुख्य उद्देश्य बिहार के भू-स्वामियों को चंद मिनटों में भूमि का नक्शा (Map) दिखाना और डाउनलोड करवाना है। जिससे उन्हें डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़कर उनके पैसे, श्रम और समय की बचत करवाई जा सके। Bhu Naksha Bihar Online होने से राज्य के भू स्वामियों को बहुत फायदा मिल रहा है क्योंकि उनकी भूमि का ब्यौरा और नक्शा सरकारी वेब पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है जिससे कोई भी भू-माफिया उनकी जमीन पर अपना हक नहीं जमा सकता है। इसके अलावा भू नक्शा बिहार के माध्यम से राज्य में जमीन के लेनदेन में भी पारदर्शिता आ रही है।

बिहार भूमि जमाबंदी, खसरा

Bhu Naksha Bihar के लाभ एवं विशेषताएं

  • बिहार के राजस्व विभाग द्वारा अपने यहां के नागरिकों को बिहार भू नक्शा देखने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान की जा रही है।
  • इस ऑनलाइन सुविधा को प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा http://bhunaksha.bihar.gov.in वेब एप्लीकेशन को विकसित किया गया है।
  • इस वेब एप्लीकेशन के माध्यम से जमीन मालिक अपने प्लॉट व खेत की जमीन के मैप (नक्शे) को देखने के साथ साथ प्लॉट मालिक का नाम, प्लॉट का क्षेत्रफल, प्लॉट संख्या और जमीन वर्गीकरण आदि जानकारियां भी घर बैठे ही 5 मिनट में देख सकता है।
  • Bhu Naksha Bihar सरकारी वेब एप्लीकेशन पर होने से ओर भी अधिक सुरक्षित हो गया है‌ और यह वेब एप्लीकेशन रियल टाइम में अपडेट हो जाता है।
  • इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद से राज्य के नागरिकों को जमीन के नक्शे को देखने के लिए तहसील या पटवारी या सरकारी कार्यालयों में बार बार चक्कर लगाने से भी छुटकारा मिल गया है।
  • इससे भू-स्वामियों के समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है और बिहार के सरकारी कार्यालयों में भू नक्शा दिखाने के लिए जो रिश्वत ली जाती थी उस पर भी रोक लग गई है।

Bhu Naksha Bihar ऑनलाइन कैसे देखें?

बिहार के जो भी भू-स्वामी (जमीन मालिक) अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखना चाहते हैं। वह हमारे द्वारा नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैंं। यह प्रक्रिया Step by Step इस प्रकार है।

  • सबसे पहले आपको भू नक्शा बिहार की Official Website पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page ओपन होकर आ जाएगा।
Bhu
  • होमपेज के बाईं ओर आपको जिला, उपखंड, मंडल, मौजा, प्रकार और शीट जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद दाई तरफ जमीन का नक्शा और बाई तरफ जमीन से जुड़ी जानकारी खुलकर आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसके बाद आप LMP Report के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा जिसपर आपको सामने जमीन ‌से जुड़ी जानकारी और भू नक्शा पूरी तरह से खुलकर आएगा।
  • अगर आप इस नक्शे को डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए डाउनलोड के चिन्ह पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैंं
  • इस प्रकार से आप Bhu Naksha Bihar देख सकते हैंं।