दशरथ मांझी कौशल विकास योजना 2024 – रजिस्ट्रेशन फॉर्म। Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana – बिहार सरकार द्वारा राज्य के छात्र छात्राओं के विकास हेतु दशरथ मांझी कौशल योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के युवाओं को मुफ्त व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य के छात्राओं की सूचना के माध्यम से कई प्रकार के कोर्स बिल्कुल फ्री में करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रशिक्षण पूरा करने पर एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जिसका उपयोग नौकरी पाने के लिए किया जा सकता है। या फिर खुद का रोजगार भी कर सकते हैंं।

अगर आप भी बिहार के छात्र है। और दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के माध्यम से रोजगार प्रशिक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त होनी चाहिए। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। कौन होगा पात्र और किसे मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण का लाभ इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

Dashrath

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana 2024

बिहार राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए दशरथ मांझी कौशल विकास योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से महादलित वर्ग के युवाओं को निशुल्क कौशल से संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण युवक और युवतियों दोनों को दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें रहने और खाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिनको सीखने के बाद वह अपने लिए नौकरी प्राप्त कर सकेंगे या फिर खुद का रोजगार भी विकसित कर सकेंगे।

निशुल्क कौशल प्रशिक्षण लेकर दलित वर्ग के छात्र छात्राएं अपनी स्थिति में सुधार कर सकेंगे। यह विकास योजना बिहार महादलित विकास मिशन के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के 1 लाख युवक युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नाम Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana
शुरू की गई बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा
संबंधित विभाग अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
लाभार्थी राज्य के महादलित छात्र
उद्देश्य युवक युवतियों को निशुल्क रोजगारपरख व्यावसायिक प्रशिक्षण देना
राज्य बिहार
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://bmvm.bihar.gov.in/

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana का उद्देश्य

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के महादलित वर्ग के युवाओं को निशुल्क कौशल से संबंधित प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। ताकि उन में विशेष रूप से रोजगार संभावनाओं को विकसित किया जा सके। इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार गरीब और पिछड़ी वर्ग के युवाओं को विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद करने का प्रयास कर रही है ताकि उनमें सामाजिक और आर्थिक रूप से विकास हो सके। जिससे वह आत्मनिर्भरता प्राप्त कर सके और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले कोर्स

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत महादलित वर्ग के युवाओं को कई प्रकार के कोर्स करवाए जा रहे है। जिनके नाम और योग्यता नीचे सूची में दी गई है।

कोर्स/प्रशिक्षण शैक्षणिक योग्यता
लेदर एंड रेक्सिन गुड्समेकर 5वीं पास
आर्टिस्ट 10वीं पास
असिस्टेंट कैमरा मैन 10वीं पास
प्लंबिंग 5वीं पास
इंडस्ट्रियल सेविंग मशीन ऑपरेटर 8वीं पास
इंटीग्रेटेड कोर्स इन हेयर स्किन एंड मेकअप 8वीं पास
ब्यूटी थेरेपी एंड हेयर स्टाइलिंग लेवल-1 10वीं पास
डेंटल हाईजीन असिस्टेंट 10वीं पास

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • बिहार सरकार द्वारा महादलित युवाओं के लिए दशरथ मांझी कौशल विकास योजना का संचालन किया जा रहा है।
  • इस योजना के माध्यम से छात्राओं को निशुल्क ट्रेनिंग का लाभ दिया जाता है। साथ ही युवाओं के लिए फ्री में रहने और खाने की व्यवस्था भी इस योजना के अंतर्गत की गई हैं।
  • राज्य के विभिन्न जिलों में महादलित वर्ग के युवक युवती को विभिन्न कोर्स/ट्रेड में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से निशुल्क व्यवसाय प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ पात्र युवाओं को मिल सके इसके लिए महादलित विकास मिशन के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा निशुल्क आवेदन की सुविधा दी गई है।
  • दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के अंतर्गत राज्य के एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिसका उपयोग में नौकरी पाने के लिए कर सकेंगे।
  • यह योजना राज्य में दलित वर्ग के युवाओं का विकास कर उनका भविष्य उज्जवल बनाने में सहायता करेगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति वर्ग के युवा न केवल आत्मनिर्भर होंगे बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सकेगी।

बिहार की 22 अनुसूचित जातियां जो महादलित वर्ग की श्रेणी के अंतर्गत शामिल है उनकी सूची नीचे दी गई है।

महादलित श्रेणी

  • भुईया
  • धनगड
  • चमार
  • पासवान या दुसाध
  • मोची
  • कंजर
  • चौपाल
  • कुररियार
  • घासी
  • हलालखोर, हरि, मेहतर
  • भंगी और लालबेगी
  • बंतार दबगर
  • धारी
  • धारही
  • भोगता
  • धोबी
  • बौरी
  • डोम

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के लिए पात्रता

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित पात्रता एवं मानदंड को पूरा करना होगा। इसके बाद ही आवेदन किया जा सकेगा।

  • आवेदक को बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए केवल महादलित समुदाय यानी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।
  • राज्य के युवक एवं युवती दोनों ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैंं।
  • बिहार राज्य के 5वीं, 8वीं, और 10वीं पास छात्र ही आवेदन के लिए पात्र होंगे।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना 2024 के तहत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के कार्यालय जाना होगा।
  • वहां जाकर आपको संबंधित अधिकारी से दशरथ मांझी कौशल विकास योजना आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें संलग्न करना होगा।
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म वापस वहीं जमा कर देना होगा जहां से आपने प्राप्त किया था।
  • अगर आप इस योजना के तहत पात्र पाए जाते हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी। इसके बाद आपको योजना का लाभ मिल सकेगा।

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana FAQs

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना क्या है? दशरथ मांझी कौशल विकास योजना को महादलित वर्ग के उत्थान हेतु बिहार महादलित विकास मिशन के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से दलित वर्ग के युवक युवती को निशुल्क व्यवसाय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana को किस राज्य में शुरू किया गया है? Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana को बिहार राज्य में शुरू किया गया है। दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के अंतर्गत कितने युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है? दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के अंतर्गत राज्य के एक लाख युवक युवतियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।