ई मित्र राजस्थान – रजिस्ट्रेशन, लॉगइन, emitra.rajasthan.gov.in ऑनलाइन पंजीकरण

e Mitra Rajasthan को राज्य सरकार द्वारा नागरिको को घर बैठे विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च किया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर बिजली, पानी, मोबाइल के बिल जमा करवाने से लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास, परीक्षाओं की फीस, विवाह प्रमाण पत्र बनवाना, रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेन्ट, परीक्षा फीस जमा करवाना, रोज़गार आवेदन जैसी अनेकों सेवाएं राज्य के नागरिको को उपलब्ध कराई जायेगे। जिससे वह इन सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सके। आइये आज हम आपको इस ई मित्र राजस्थानऑनलाइन पोर्टल के बारे में बताने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

e Mitra Rajasthan 2024

राजस्थान सरकार ने सरकार के विभिन्न कार्यों का फायदा उठाने के लिए 33 जिलों में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्य करने वाली e Mitra Rajasthan Portal को विकसित किया है। राज्य के नागरिक अपना खुद का भी ई मित्र खोल सकते हैं। ईमित्र राजस्थान द्वारा संचालित सभी सरकारी विभागों का एकीकृत सेवा केंद्र है। ई मित्र ऑनलाइन के द्वारा ही बहुत सारे काम एक ही छत के नीचे से इंटरनेट के माध्यम से किए जा सकते हैं। राज्य के जो लोग इस ऑनलाइन पोर्टल की सभी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते है तो पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और जिन लोगो के पास शिक्षित होने के बाद भी रोजगार नहीं है वह अपना खुद का ई मित्र केंद्र खोल सकते हैं।

emitra.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध सुविधाएं

  • जन सुनवाई और प्रशिक्षण की सुविधा – लगभग 30000 से अधिक ई-मित्र वीसी से जुड़े हुए हैं। इनके माध्यम से जन-सुनवाई व प्रशिक्षण की सुविधाएं भी दी जा रही हैं।
  • बैंकिंग सेवाओं की सुविधा – राज्य में 15000 ई-मित्र कियोस्क बैंकिंग सेवाएं भी दे रहे हैं। यहां लोग आसानी से अपने भामाशाह खाते में प्राप्त राशि निकाल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 2500 ई-मित्र पे-पॉइंट बनाये जा चुके हैं जिनके माध्यम से घर-घर जाकर नकद राशि को निकालने की सुविधा भी दी जा रही है। राज्य भर में लगभग 55000 ई-मित्र केन्द्रों पर 450 से ज़्यादा सेवाएं उपलब्ध हैं।
  • भामाशाह कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल भुगतान
  • गैस बिल भुगतान
  • पानी बिल भुगतान
  • बैंकिंग सेवा
  • मोबाइल रिचार्ज
  • utility bill payment सेवा
  • फर्टिलाइजर बेचने के लिए लाइसेंस हेतु आवेदन
  • सेल परमिशन के लिए आवेदन
  • water storage tank subsidy aavedan

ई मित्र राजस्थान का उद्देश्य

राजस्थान के सभी सरकारी विभागों से जुड़ी सेवाएं व योजनाओं को किसी एक कियोस्क के जरिए आम जनता को उपलब्ध करवाना है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर सभी विभागों को एक छत के नीचे जनता को एक कुशल, पारदर्शी, सुविधाजनक और मैत्रीपूर्ण तरीके से एकीकृत नागरिक सेवाएं प्रदान करना है। नागरिक ई-मित्र या इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैंं। पहले विभिन्न सरकारी कामों के लिए अलग-अलग ऑफिसों में जाना पड़ता था जिससे समय खराब होता था व परेशानी भी होती थी। अब गांव-गांव तक सरकारी सेवाएं घर के पास ही उपलब्ध करायी जाएगी।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना

e Mitra Rajasthan की विशेषताएं

  • EMitra Portal हमेशा काम करता रहता है, यानी नागरिक जब भी चाहे किसी भी सेवा का लाभ उठाना चाहते है तो वह साल में 365 दिन eMitra Portal के द्वारा सेवा का लाभ उठा सकते हैंं।
  • EMitra की सेवा लेने के लिए नागरिकों को अपना eMitra registration करना होता है और eMitra registration हो जाने के बाद उनके Registered email पर eMitra Login ID and Password भेजी जाती है।
  • इस सुविधा का लाभ केवल राजस्थान के ही निवासी ही उठा सकते हैं।
  • EMitra Service center के लिए एक फिक्स जगह जहां से राज्य के नागरिकों को eMitra की सेवा दी जा सके। (अर्थात एक छोटा सा दुकान )
  • ई-मित्र की सेवा केवल राजस्थान के 33 जिलों के लिए ही शुरू की गई है अगर आप राजस्थान से बिलॉन्ग करते हैं तो ही आप e Mitra Rajasthan Portal का उपयोग कर सकते हैंं।

राजस्थान ई मित्र

राजस्थान के लोगो को सरकारी सेवाओं को ई मित्र में माध्यम से आसानी से उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार ने ई-मित्र की सुविधा शुरू की है ई मित्र केंद्र पर बिजली, पानी, मोबाइल के बिल जमा करवाने से लेकर जन्म प्रमाण पत्रऔर मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, परीक्षाओं की फीस, विवाह प्रमाण पत्र, रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेन्ट, परीक्षा फीस जमा कराने, रोजगार के आवेदन जैसी सेवाएं ई-मित्र केन्द्रों पर उपलब्ध हैं। इन सभी सुविधा का लाभ राज्य के लोग ऑनलाइन पोर्टल या अपने नज़दीकी ई मित्र केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए प्रदेश भर में 50,000 से अधिक ई-मित्र केंद्र खोले गए हैं। राज्य के शिक्षित बेरोजगार लोग, बाकि लोग यह ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए अपना खुद का ई मित्र केंद्र खोल सकते हैं।

e Mitra Rajasthan से कमाई कैसे होती है

ई-मित्र पर दी जाने वाली सर्विस के लिए सरकार ने एक शुल्क निर्धारित किया है वह शुल्क ई मित्र संचालन आम लोगो से लिया जाता है इसी शुल्क से ई मित्र संचालन की आय अर्जित होती है सरकार ने सभी कार्यों की रेट फिक्स की हुई है इसके अनुसार ही रूपये लेना होता है आप भी ई-मित्र खोलकर अच्छी आमदनी अर्जित कर सकते हैंं वर्तमान में ई-मित्र कियोस्क वाले 25000 से ₹40000 महीने कमाई कर सकते हैंं और फोटो कॉपी और लेमिनेशन और अनेक सुविधाएं बैलेंस जैसी सुविधाएं दे कर भी वह एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैंं।

ई मित्र खोलने के लिए ज़रूरी चीज़े

  • कंप्यूटर
  • प्रिंटर
  • कंप्यूटर
    डेस्क टेबल
  • बायोमैट्रिक
    फिंगरप्रिंट स्केनर
  • एक
    इंटरनेट कनेक्शन
  • बाइंडिंग
    मशीन भी लगानी होगी फाइल वगैरा बनाने के लिए
  • लेमीनेशन
    मशीन

e Mitra Rajasthan लेने के लिए पात्रता

  • लाभार्थी राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना में केवल राजस्थान के ही निवासी पात्र होंगे।
  • e Mitra Rajasthan eMitra Login आईडी प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इंटरनेट की जानकारी कंप्यूटर और कंप्यूटर संबंधित उपकरण होने चाहिए।
  • eMitra Service center के लिए एक फिक्स जगह होनी चाहिए जहां से नागरिकों को eMitra की सेवा दी जा सके।
  • 10वीं पास होने चाहिए।
  • आपको हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग भी आनी चाहिए।

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना

eMitra के दस्तावेज़

  • 10वीं
    की अंकतालिका
  • आधार
    कार्ड
  • पैन
    कार्ड
  • भामाशाह
    कार्ड
  • बैंक
    पासबुक
  • पुलिस
    वेरिफिकेशन यानी चरित्र प्रमाण पत्र
  • 100-100
    रूपये के 2 स्टाम्प पेपर
  • मोबाइल
    नंबर
  • पासपोर्ट
    साइज फोटो

e Mitra Rajasthan Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करे ?

राज्य के जो
इच्छुक लाभार्थी इस ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीके को
फॉलो करे।

  • सर्वप्रथम आवेदक को ई मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा।
e
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप SSO Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जायेगे। इसके बाद होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा।
ई
  • इस पेज पर उपलब्ध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड फेस बुक आईडी, जीमेल आईडी आदि से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • एसएसओ आईडी बनाते समय आपको अपने आप ही यूज़र नाम और पासवर्ड बनाना होगा। जिसकी सहायता से आप पोर्टल के तहत लॉगिन करेंगे।
  • जैसे आप इन ऑप्शन में से कोई ऑप्शन चुनेगे आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। जिसके आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
emitra
  • इस तरह आपका पंजीकरण हो जायेगा।
  • लॉगिन करने के लिए आपको वापस होम पेज पर जाना होगा।
ई
  • होम पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा। आपको इस फॉर्म में यूज़र नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।

इ मित्र ऑनलाइन पोर्टल पर स्टेटस कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको ई मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Online verification section track transaction का ऑप्शन दिखाई देगा।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
e
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको Transaction ID, Receipt Number में एक नंबर को भरना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने स्टेटस की स्थिति आ जाएगी।

ई मित्र ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ईमित्र राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको दाएं तरफ डाउनलोड ऐप का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आप एंड्रॉयड यूजर है तो आप एंड्रॉयड ई मित्र ऐप डाउनलोड पर क्लिक करिएम यदि आप आईफोन यूजर हैं तो आईफोन ईमित्र डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक करिए और यदि आप विंडोस यूजर है तो विंडोस ई मित्रा एप डाउनलोड पर क्लिक करिए।
e
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। आप इस नए पेज पर इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके ई मित्र ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैंं।

ट्रांजैक्शन ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ईमित्र राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको ट्रक ट्रांजैक्शन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
ई
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आप अपनी ट्रांजैक्शन आईडी या फिर रिसिप्ट नंबर भरकर अपना ट्रांजैक्शन स्टेटस ट्रैक कर सकते हैंं।

ट्रांजैक्शन हिस्ट्री जानने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ईमित्र राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको ट्रांजैक्शन हिस्ट्री के लिंक पर क्लिक करना होगा।
E
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि डिपार्टमेंट, कंज्यूमर की, डेट आदि भरकर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने पूरी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री खुलकर आ जाएगी।

GSP सुविधा प्रोवाइडर देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ईमित्र राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको जी एस पी सुविधा प्रोवाइडर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
ई
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप डिस्टिक का चयन करेंगे आपके सामने जी एस पी सुविधा प्रोवाइडर की पूरी डिटेल खुलकर आ जाएगी।

कियोस्क लोकेट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ईमित्र राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको कियोस्क लिंक पर क्लिक करना होगा और कियोस्क लोकेटर को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि डिस्ट्रिक्ट का नाम, वार्ड का नाम, पिन कोड आदि भरकर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
e
  • जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने सभी कीओस्क की डिटेल खुलकर आ जाएगी।

कांटेक्ट अस

  • सबसे पहले आपको ई मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको कांटेक्ट का ऑप्शन दिखाई देगा।
ई
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको सारी कांटेक्ट डिटेल्स मिल जाएगी।

Helpline Number

हमने अपने इस लेख में ईमित्र राजस्थान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान की है। यदि आप अभी भी किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैंं जो कि कुछ इस प्रकार है।

  • Helpline Number- 01412221424, 01412221425
  • Toll Free Number- 181
  • Email Id- helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in, helpdesk1.emitra@rajasthan.gov.in