जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें – GST Suvidha Kendra Franchise Registration

GST Suvidha Kendra खोलने के लिए गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (GSTN) द्वारा प्राइवेट कंपनीज को Goods & Service Tax Provider (GSP) का लाइसेंस प्रदान किया है। इन कंपनियों के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जीएसटी सुविधा केंद्र खोल सकता है। जीएसपी लाइसेंस प्राप्त कंपनियां हीं “जीएसटी सुविधा केंद्र” की फ्रंचाइजी देने के लिये अधिकृत हैं। इस योजना के तहत बहुत से बेरोजगार युवाओ को भी रोजगार मिलेगा। प्यारे देशवासियो आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बतायेगे कि आप किस प्रकार GST सुविधा केंद्र खोल सकते हैं। इसलिए आपको यह आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

GST

GST Suvidha Kendra क्या है ?

जैसे की आप जानते है कि 2 साल पहले देश भर में GST (Good And Service Tex ) को लागू किया गया था। जोकि सभी टैक्स को एक में जोड़ कर बनाया गया हैं। लेकिन जब से देश भर में GST लगाई गयी है इससे संबंधित कुछ समस्याओं को लेकर व्यापारियों, उद्योगपतियों, छोटे कारोबारियों(Traders, Industrialists, Small Businessmen) सभी को काफी सारी मुश्किलें हो रही हैं। इन हो रही दिक्कतें को देखते हुए कई कंपनियां “जीएसटी सुविधा केंद्र” खोल रही हैं। कोई भी व्यक्ति मात्र 25 हजार रुपए में GST Suvidha Kendra खोल सकते हैं। जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर आप हर माह 30 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैंं। जीएसटी सुविधा केंद्र एक ऐसा सेंटर है जिसके द्वारा छोटे व्यापारियों और मध्यम व्यापारियों को मदद करना हैं। जीएसटी के बारे में अनेक प्रकार के सुविधाएँ ग्राहक को मुहैया कराई जाती है।

Free IPL Live Kaise Dekhe

GST Suvidha Kendra Franchise देने वाली कम्पनियाँ

जीएसटी सुविधा केंद्र को खोलने के लिए कई कम्पनिया फ्रैंचाइज़ी देती है जो सीएससी, वक्रांजी, वीके वेंचर एवं वैनविक टैक सलूशन जैसी कुछ कंपनियां हैं जोकि यह सुविधा प्रदान करती हैं. इसके अलावा कुछ कंपनी ऐसी हैं जोकि पार्टनरशिप में कार्य करती हैं ये कंपनियां मास्टर जीएसटी, बोट्री सॉफ्टवेयर, मास्टर इंडिया और वेप डिजिटल सर्विसेज (Master GST, Botry Software, Master India and Vape Digital Services) आदि हैं. ये सभी भी GST Suvidha Kendra के लिए फ्रैंचाइज़ी प्रदान करती हैं।

जीएसटी
केंद्र खोलने के लाभ

  • देश के लोग अपने शहर में जीएसटी केंद्र आसानी से खोल सकते हैं और वह के लोगो को लाभ पंहुचा सकते हैं और आपको कही जाने के ज़रूरत नहीं होगी।
  • GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको अधिक खर्च नहीं कराना होगा। आपको कुछ उपकरण खरीदने में करना होगा।
  • जीएसटी सुविधा केंद्र खोल कर उद्दमी बहुत से ग्राहक का जीएसटी रजिस्ट्रेशन और Return File कर सकता हैं।
  • जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर द्वारा अपना साफ्टवेयर भी प्रदान किया जाता हैं।
  • इसमें आपको कुछ पैसों के निवेश के साथ प्रतिमाह 30,000 रूपये तक का लाभ प्राप्त हो सकता हैं।

पतंजलि स्टोर कैसे खोलें

जीएसटी सुविधा केंद्र द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं

  • GST के अलावा आप कुछ अन्य सुविधा जैसे दस्तावेजों को स्कैन करना, डिजिटल सिग्नेचर बनाना यहां तक कि बिजली बिल का भुगतान करना, पैन कार्ड बनवाना, डीटीएच एवं मोबाइल रिचार्ज करना आदि भी कर सकते हैंं।
  • इस GST Suvidha Kendr के माध्यम से आप लोगों को जीएसटी नम्बर के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा, एकाउंटिंग एंड बुक कीपिंग, आयकर ऑडिट, उद्योग आधार एवं सीए सर्टिफिकेशन आदि की भी सुविधा प्रदान कर सकते हैंं।
  • इसके माध्यम से आप लोगों को जीएसटी रिटर्न फाइलिंग करने की सुविधा प्रदान कर सकते हैंं।

GST Suvidha Kendra खोलने के लिए पात्रता

  • ये सुविधा प्राप्त करने के लिए लाभार्थी कम से कम 12 वी तथा ग्रेजुएट पास होना चाहिए।
  • लाभार्थी को अकाउंट का पूरा ज्ञान होना चाहिए तथा कंप्यूटर और MS Excel की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
  • जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए दो कंप्यूटर, एक प्रिंटर/स्कैनर, कार्ड स्वाइप मशीन, मोर्फो डिवाइस, इन्टरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।
  • GST Suvidha Kendra खोलने के लिए आपके पास 100 – 150 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए।

GST Suvidha Kendra शुरू करने के लिए कुल निवेश

GST Suvidha Kendra खोलने के लिए आपको सबसे पहले जगह के लिए निवेश करना होगा, इसके बाद आपको इसमें जो उपकरण चाहिए, होंगे उसे खरीदने का खर्चा करना होगा और साथ ही यदि आप अपने इस जीएसटी सुविधा केंद्र में कर्मचारियों को रखते हैं, उन्हें वेतन आदि के लिए पैसों का निवेश करना होगा। इसलिए आपको कुल मिलाकर 30 से 40 हजार रूपये तक का खर्चा हो सकता है।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कैसे करे?

जो इच्छुक लाभार्थी जीएसटी केंद्र खोलने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सर्वप्रथम आवेदक को जिस कंपनी से फ्रंचाइजी लेकर GST Suvidha Kendra खोलना चाहते है तथा उन कंपनियों की सूची देखना चाहते है तो उन्हें इस वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहाँ फ्रंचाइजी कंपनियों की सूची मिल जाएगी। आप जिस कंपनी से जीएसटी केंद्र खोलने के लिए फ्रंचाइजी लेना चाहते है। उस कंपनी का चयन कर सकते हैं
  • चयन करने के बाद उस वेबसाइट पर क्लिक करे और उस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • उदारहर के तोर पर – जैसे हमने Master India कंपनी का चयन करते है इसके बाद आपको Master India की Official Website पर क्लिक करना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज खुल जायेगा इस होम पेज पर आपको Contact as के ऑप्शन के नीचे Request Call back के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके समाने एक फॉर्म आएगा इस फॉर्म में आपको अपना नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी, स्टेट और डिस्ट्रिक्ट आदि जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Request Call Back पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कंपनी के रिप्रजेंटेटिव द्वारा आपको कॉल किया जायेगा और आपको अपनी कंपनी से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी
  • जिसके द्वारा आप अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोल सकते हैं।

Other Important Links

  • GST Suvidha Centre
  • GST Suvidha other website