हिमाचल दर्शन सेवा योजना – 100 नए रूटों पर HRTC बस सेवा जल्द शुरू होगी

Darshan Seva Yojana – हिमाचल प्रदेश धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है जिसके लिए सरकार द्वारा मंदिरों में व्यवस्था सुधरीकरण के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं में भी निरंतर विकास किया जा रहा है। इसी दिशा में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी गई है। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पथ परिवहन निगम के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए एक नई योजना को शुरू किया जा रहा है। जिसका नाम हिमाचल प्रदेश दर्शन सेवा योजना है। इस योजना के माध्यम से सीधी बस सुविधा के जरिए श्रद्धालुओं को शक्तिपीठों के दर्शन करवाए जाएंगे। अब हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालु सीधी बस सुविधा से शक्तिपीठों के दर्शन कर सकेंगे। प्रथम नवरात्रि से सुगम दर्शन सुविधा का लाभ लेने के लिए श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैंं।

अगर आप भी राज्य एवं राज्य के बाहर स्थित धार्मिक स्थलों में अनजाने की बेहतरीन सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको या आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Himachal Pradesh Darshan Seva Yojana 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Himachal

Himachal Pradesh Darshan Seva Yojana 2024

हिमाचल प्रदेश में माता चिंतपूर्णी, माता ज्वाला जी, माता चामुंडा माता नैना देवी तथा बाबा बालक नाथ जैसे अनेक प्रमुख धार्मिक स्थल है। जहां पर लाखों की संख्या में वर्ष भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। सभी धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की सुविधाजनक आवाजाही तथा इन स्थलों पर बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि अब हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हिमाचल प्रदेश दर्शन सेवा योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से श्रद्धालुओं को राज्य व राज्य के बाहर स्थित धार्मिक स्थलों में आने जाने में सीधी बस सुविधा के माध्यम से शक्तिपीठों के दर्शन कराए जाएंगे।

पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर धर्मशाला से बस की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद योजना का विस्तार किया जाएगा और अन्य मंदिरों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से हरिद्वार, वृंदावन, अयोध्या और खाटू श्याम जैसे धार्मिक स्थलों तक यात्रियों को ले जाने और वापस लाने वाली बसों की शुरुआत की जाएगी।

आम आदमी राहत वितरण योजना

हिमाचल प्रदेश दर्शन सेवा योजना 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नाम Himachal Pradesh Darshan Seva Yojana
शुरू की गई हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी श्रद्धालु
उद्देश्य श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की सुविधा को सुगम बनाना
लाभ बस सुविधा
राज्य हिमाचल प्रदेश
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://online.hrtchp.com/

HRTC Darshan Seva Yojana का उद्देश्य

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दर्शन सेवा योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की सुविधा को सुगम बनाना है। ताकि हिमाचल प्रदेश दर्शन सेवा योजना के माध्यम से माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को अब और सुगम बना दिया गया है। अब सुगम दर्शन सुविधा का लाभ लेने के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन घर बैठे टिकट बुक करवा सकते हैंं।

100 नए बस रूट होंगे आरंभ

हिमाचल प्रदेश में दर्शन सेवा योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों से प्रदेश के भीतर तथा अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों के लिए करीब 100 नए बस रूट आरंभ किए जा रहे हैं ताकि यहां आने जाने वाले श्रद्धालुओं के अलावा राज्य के श्रद्धालुओं को भी प्रदेश में प्रदेश के बाहर स्थित धार्मिक स्थलों में आने जाने हेतु बेहतरीन सुविधा मिल सके।

मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इस योजना के संचालन हेतु चिंतपूर्णी में एक मास्टर प्लान के तहत माता चिंतपूर्णी मंदिर तथा पर्यटक सुविधा परिसरों का निर्माण किया जा रहा है। और इन कार्यों को सही से करने के लिए एक विश्व स्तरीय सलाहकार नियुक्त किया गया है ताकि क्षेत्र में श्रद्धालुओं तथा क्षेत्र वासियों की भविष्य की जरूरत तो को ध्यान में रखते हुए परियोजनाओं को मूर्तरूप दिया जा सके। हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के मध्य नजर फैसला लिए जाएंगे। और साथ स्थानीय वासियों की सुविधाओं और हितों को भी इस योजना के तहत ध्यान में रखा जाएगा।

हिमाचल प्रदेश शगुन योजना

प्रथम नवरात्र से दर्शन सेवा योजना के लिए ऑनलाइन आरंभ

मुकेश अग्निहोत्री ने बताया है कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की किसी सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा सुगम दर्शन सुविधा का अब और सुगम बना दिए गए जिसके तहत सुगम दर्शन सुविधा का लाभ लेने के लिए श्रद्धालु घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैंं प्रथम नवरात्र से दर्शन सेवा योजना के तहत ऑनलाइन सुविधा आरंभ कर दी गई है। जिसके तहत प्रतिदिन के हिसाब से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जा रही है।

प्रतिदिन निर्धारित श्रद्धालु कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

दर्शन सेवा योजना के तहत सुगम दर्शन सुविधा का लाभ लेने के लिए घर बैठे इच्छुक श्रद्धालु ऑनलाइन बस की सुविधा के लिए टिकट बुक कर सकते हैंं। इस योजना के तहत प्रतिदिन 350 लोगों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा 150 लोगों को भौतिक बुकिंग के माध्यम से इस सुविधा का लाभ प्रदान किया जा रहा है। यानी कुल मिलाकर दर्शन सेवा योजना के तहत प्रतिदिन 500 श्रद्धालुओं को ही बस की सुविधा का लाभ प्रदान कर चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन करवाए जा रहे हैं।

लिफ्ट द्वारा दर्शन की सुविधा

श्रद्धालुओं को चिंतपूर्णी मंदिर प्रशासन द्वारा सुभम दर्शन सेवा की सुविधा पांच लोगों तक के समूह को 1100 रुपए की दर से लिफ्ट द्वारा दर्शन सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा बाबा मैं दास सदन से लिफ्ट तक ही वाहन द्वारा आने जाने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों तथा अस्वस्थ व्यक्तियों के लिए यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध की गई है और साथ जाने वाले एक व्यक्ति से केवल 50 ही लिए जाते हैं।

मंदिर के क्रियाकलापों को 3D फिल्म से देखने की सुविधा

चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के प्रतिदिन के सभी क्रियाकलापों को देखने के लिए एक 3D फिल्म की सुविधा दी गई है जिसके लिए 101 रुपए सिर्फ निर्धारित किया गया है। श्रद्धालु लिफ्ट परिसर के पास लगे कियोस्क पर जाकर वर्चुअल रियलिटी हेडसेट के माध्यम से 3D फिल्म के माध्यम से मंदिर के क्रियाकलापों को देख सकते हैंं जिसमें 7 मिनट की फिल्म होगी जिसके अंतर्गत माता की आरती, भोग, कन्या पूजन, हवन इत्यादि के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी। मुकेश अग्निहोत्री ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर वर्चुअल दर्शन की सुविधा देने वाला पहला मंदिर है।

हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना

हिमाचल प्रदेश दर्शन सेवा योजना के लिए पात्रता

  • दर्शन सेवा योजना के अंतर्गत कोई भी श्रद्धालु आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु कोई पात्रता निर्धारित नहीं की गई है।

Himachal Pradesh Darshan Seva Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

हिमाचल प्रदेश दर्शन सेवा योजना 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • हिमाचल प्रदेश दर्शन सेवा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको हिमाचल पथ परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
हिमाचल
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Search For Bus Tickets के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • जैसे आप कहां से जाना चाहते हैं और कहां तक जाएंगे। जाने की तिथि और आने की तिथि आदि दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको Search For Bus के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको नए पेज पर पूछी गई जानकारी को सही सही दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको बस के टिकट का भुगतान करना होगा।
  • भुगतान करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • टिकट बुक होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस आ जाएगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से हिमाचल प्रदेश दर्शन सेवा योजना के तहत आवेदन कर सकते हैंं।

Himachal Pradesh Darshan Seva Yojana FAQs

हिमाचल प्रदेश दर्शन सेवा योजना क्या है? HP Darshan Seva Yojana के माध्यम से सीधी बस सेवा के जरिए श्रद्धालुओं को शक्तिपीठों के दर्शन करवाए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश दर्शन सेवा योजना को किसने शुरू किया? हिमाचल प्रदेश दर्शन सेवा योजना को हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। Himachal Pradesh Darshan Seva Yojana के लिए धार्मिक स्थलों के लिए कितने रूट आरंभ किया जा रहे हैं? Himachal Pradesh Darshan Seva Yojana के लिए धार्मिक स्थलों से राज्य प्रदेश के भीतर तथा अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों के लिए करीब 100 नए बस रूट आरंभ किया जा रहे हैं।