झारनियोजन पोर्टल – jharniyojan.jharkhand.gov.in रजिस्ट्रेशन कैसे करें, लाभ

Jharniyojan Portal – देश में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजना का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार झारखंड के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा शुक्रवार को झारनियोजन पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सरकार नियोक्ता एवं रोजगार ढूंढ रहे अभ्यर्थियों को प्लेटफार्म देने का प्रयास करेगी। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवक और युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। राज्य के जो भी बेरोजगार युवा स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें jharniyojan.jharkhand.gov.in पोर्टल पर निबंधित होना होगा। अगर आप झारखंड के बेरोजगार युवा है और नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए यह आर्टिकल लाभदायक सिद्ध होने वाला है। क्योंकि आज हम आपको आर्टिकल के माध्यम से Jharniyojan Portal से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

झारनियोजन

Jharniyojan Portal 2024

झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा झारनियोजन पोर्टल को शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के तहत रोजगार प्रदान किया जाएगा। Jharniyojan Portal के माध्यम से झारखंड के बेरोजगार युवक/युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस पोर्टल पर नियोक्ता अपने व्यवसाय से संबंधित मानव बल के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैंं। इस पोर्टल को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से बनाया गया है। जिससे सरकार द्वारा नियोक्ता एवं रोजगार ढूंढ रहे युवक युवतियों को प्लेटफार्म देने का प्रयास किया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से स्थानीय कंपनी द्वारा स्थानीय स्तर पर राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। रोजगार प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर आवेदन भी कर सकते हैंं।

झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता

मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमवाली 2022 के क्रियान्वयन हेतु झारनियोजन पोर्टल का उद्घाटन किया।@BhoktaSatyanand pic.twitter.com/P7AaG0QkuU — Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) March 17, 2023

झारनियोजन पोर्टल के बारे में जानकारी

पोर्टल का नाम Jharniyojan Portal
लॉन्च किया गया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा
विभाग श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवक/युवतियां
उद्देश्य बेरोजगार युवक/युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करना
वेतन राशि 40,000 रुपए तक
पदों की नियुक्तियां 75 प्रतिशत स्थानीय स्तर पर
राज्य झारखंड
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://jharniyojan.jharkhand.gov.in/#

झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना

40,000 वेतन तक के पदों पर 75% स्थानीय युवाओं की होगी नियुक्ति

झारखंड सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवक युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा झारखंड राज्य की निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 पारित किया गया है। यह अधिनियम 12 सितंबर 2022 से संपूर्ण राज्य में प्रभावी है। इस अधिनियम को सरकार द्वारा क्रियान्वयन से संबंधित नियमावली की अधिसूचना के उपरांत ही संपूर्ण झारखंड में प्रभावी कर दिया गया है। वैसे यह अधिनियम ऐसे सभी प्रतिष्ठान पर लागू होता है जहां निजी क्षेत्र के 10 या 10 से अधिक कार्यबल कार्य कर रहे हैं। सभी प्रतिष्ठानों को अधिनियम के प्रभावी होने की तिथि से जिन पर यह अधिनियम लागू होता है यदि उनके द्वारा कोई रिक्ति निकाली जाती है तो उन्हें 40,000 रुपए तक के वेतन के पदों पर 75% की नियुक्ति स्थानीय युवाओं की करनी होगी। राज्य के बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ लेने के लिए रोजगार पोर्टल पर निबंधित होना होगा।

जरूरत के अनुसार सरकार देगी प्रशिक्षण

झारनियोजन पोर्टल के माध्यम से यदि कंपनी की ओर से स्थानीय स्तर पर आवश्यक कौशल युक्त मानव बल की कमी के बारे में जानकारी दी जाती है तो झारखंड सरकार द्वारा आवश्यक कौशल के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान कर स्थानीय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य की स्थानीय युवाओं को योग्य बनाने के लिए सरकार द्वारा अधिनियम के अंतर्गत प्रावधान किया गया है। स्थानीय कंपनियों और नियोक्ता से अपेक्षा की जाती है कि वह इस अधिनियम का पालन कर स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर देंगे। ताकि राज्य में बेरोजगारी दर को कम किया जा सके। और राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।

झारखंड के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 में नियमावली 2022 के महत्वपूर्ण तथ्य

  • नियोजन अधिनियम 2021 राज्य में 10 या 10 से अधिक व्यक्तियों का नियोजन करने वाला कोई व्यक्ति अथवा ऐसी संस्था पर लागू होगा। जिसे झारखंड सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित किया जाता है।
  • इस अधिनियम में केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार के उपक्रम शामिल नहीं होंगे। प्रतिष्ठानों में बाह्य स्रोत से सेवा उपलब्ध करने वाली संस्था चाहे वे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार उस पर इस अधिनियम के प्रावधान लागू होंगे।
  • झारनियोजन पोर्टल पर प्रत्येक नियोक्ता को स्वयं को निबंधित करना होगा।
  • निबंधित करने के 30 दिनों के अंदर ही 40,000 रुपए तक वेतन पाने वाले झारखंड राज्य के युवाओं का विवरण पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाएगा।
  • नई परियोजना प्रारंभ होने वाले नियोक्ता परियोजना के प्रारंभ होने के 30 दिन पूर्व प्राधिकरण अधिकारी को उसे अधिनियम के अधीन आने वाले युवक युवतियों की संख्या को आवश्यक कौशल के साथ अंकित करना होगा।
  • इसके अलावा आवश्यक कर्मचारियों की संख्या की जरूरत के अनुसार संबंधित विवरण को भी झारनियोजन पोर्टल पर प्रस्तुत करना होगा।
  • इस पोर्टल पर अधिनियम/नियम के तहत रिक्त पदों एवं नियोजन के बारे में प्रत्येक नियोक्ता द्वारा त्रेमासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की व्यवस्था को निर्धारित किया गया है।

झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना

Jharniyojan Portal के लाभ

  • Jharniyojan Portal के माध्यम से बेरोजगार झारखंड के युवक युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
  • इस पोर्टल के माध्यम से नियोक्ता को अपनी आवश्यकता अनुसार अभ्यार्थियों की नियुक्ति की जा सकेगी।
  • इस पोर्टल पर व्यवसाय से संबंधित जानकारी साझा कर रिक्त पदों पर 75% स्थानीय युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए 40000 तक के वेतन के पदों पर युवा युवतियों को नियुक्त किया जाएगा।
  • झारनियोजन पोर्टल के माध्यम से राज्य के बेरोजगारों को रोजगार आसानी से मिल सकेगा।
  • इसके अलावा झारखंड सरकार द्वारा आवश्यक कौशल के संबंध में प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
  • बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त करने हेतु झारनियोजन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंं।

झारनियोजन पोर्टल के लिए पात्रता

  • Jharniyojan Portal का लाभ केवल झारखंड के मूल निवासी ही प्राप्त कर सकते हैंं।
  • इस पोर्टल पर राज्य के युवा एवं युवतियां रोजगार के लिए आवेदन कर सकती है।
  • बेरोजगार युवा इस पोर्टल पर आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

Jharniyojan Portal पर आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता विवरण

Jharniyojan Portal पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको झारनियोजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Jharniyojan
  • होम पेज पर आपको साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप झारनियोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंं।

झारनियोजन पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको झारनियोजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा।
Jharniyojan
  • अब आपको इस पेज पर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप झारनियोजन पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैंं।