एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी – LIC Jeevan Anand Plan 915 लाभ, कैलकुलेटर

LIC Jeevan Anand Policy 915 – जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारतीय जीवन बीमा निगम हर वर्ग के लिए नई नई पॉलिसी लेकर आती रहती है। LIC ने इस बार भी एक नई पॉलिसी को लांच किया है जिसका नाम LIC जीवन आनंद पॉलिसी है। एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में आप कुछ पैसे निवेश करके लाखों रुपए जुटा सकते हैंं। इस पॉलिसी में आप 45 रुपए प्रतिदिन निवेश कर लाखों रुपए प्राप्त कर सकते हैं। जिससे आपकी आर्थिक समस्या दूर हो सकेगी। इस जीवन आनंद पॉलिसी का प्रीमियम टर्म पॉलिसी की तरह ही है जितने समय के लिए आप LIC Jeevan Anand Policy खरीदेंगे उतने समय तक ही आपको निवेश करना होगा। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से LIC जीवन आनंद पॉलिसी से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। ताकि आप भी पॉलिसी में निवेश कर लाखों रुपए प्राप्त कर सके। इसलिए आप कोई आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

LIC

LIC Jeevan Anand Policy 915

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा जीवन आनंद पॉलिसी को लांच किया गया है। LIC Jeevan Anand Policy आपको मेच्योरिटी का लाभ प्रदान करेगी। जीवन आनंद पॉलिसी एक परंपरागत बीमा पॉलिसी है जो पॉलिसी धारक को चुनी गई अवधि तक बीमा सुरक्षा प्रदान करती है। पॉलिसी अवधि के पूरे होने के बाद भी साथ ही साथ आजीवन उसे बीमा सुरक्षा भी प्रदान करती है। अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो जीवन आनंद पॉलिसी के तहत 125 फीसदी डेथ बेनिफिट दिया जाता है। LIC Jeevan Anand Policy में पॉलिसी धारक को बोनस का लाभ भी दिया जाता है। इस पॉलिसी में सम एश्योर्ड कम से कम 1 लाख रुपए है। अधिकतम की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। आपको इस पॉलिसी में 4 तरह के राइडर्स एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर तथा न्यू क्रिटिकल इलनेस राइडर उपलब्ध कराए जाते हैं।

LIC Dhan Varsha Plan

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम LIC Jeevan Anand Policy
लांच की गई भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्य आजीवन लाइफ कवर प्रदान करना
पॉलिसी की अवधि 35 साल
श्रेणी केंद्र सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन

LIC Jeevan Anand Plan में कितना करना होगा निवेश

अगर आप एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी लेते हैं तो आपको इस पॉलिसी को खरीदने के लिए प्रत्येक महीने 1358 रुपए निवेश करने होंगे। 1358 रुपए हर महीने निवेश करने के हिसाब से आपको प्रत्येक दिन 45 रुपए जमा करने होंगे। 45 रुपए प्रतिदिन जमा करके आप 25 लाख रुपए मैच्योरिटी पर प्राप्त कर सकते हैंं। जिसके लिए आपको लॉन्ग टर्म में निवेश करना होगा। आप 35 साल तक मैच्योरिटी की अवधि का चुनाव कर सकते हैंं। 45 रुपए प्रतिदिन या फिर आप 1358 रुपए हर महीने जमा करने के अलावा सालाना 16,300 रुपए जमा कर सकते हैंं। एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में 35 साल तक यह राशि जमा करने पर आप मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैंं।

LIC के अन्य प्लान

LIC Jeevan Pragati Plan

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी

LIC Jeevan Labh

एलआईसी आधार शिला योजना

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना

LIC Jeevan Pragati Plan

LIC Jeevan Anand Policy कितना प्राप्त होगा बोनस

LIC Jeevan Anand Policy में 35 साल में आपको 5.7 लाख रुपए निवेश करने होंगे। इस पॉलिसी में बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपए होगा। साथ ही रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपए होगा। इसके अलावा जीवन आनंद पॉलिसी में फाइनल एडिशन बोनस 11.50 लाख रुपए दिया जाएगा। LIC Jeevan Anand Policy में आप को दो बार बोनस प्राप्त होगा। जिसके लिए पॉलिसी 15 साल पुरानी होनी चाहिए। जीवन आनंद पॉलिसी आपको डेथ बेनिफिट का लाभ प्रदान करती है और अगर मैच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को एलआईसी द्वारा सम एश्योर्ड के बराबर पैसा दिया जाता है। अगर मैच्योरिटी होने के बाद पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी का पूरा पैसा पॉलिसी धारक के परिवार को दे दिया जाता है। यह पॉलिसी आपको जीवन के साथ-साथ जीवन के बाद भी लाभ प्रदान करती है।

LIC Jeevan Anand Policy की मुख्य विशेषताएं

  • पॉलिसी लोन – LIC की जीवन आनंद पॉलिसी आपको कई प्रकार की लोन की सुविधाएं प्रदान करती है। पॉलिसी धारक लगातार 2 वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान करने के बाद ही लोन का लाभ उठा सकता है।
  • राइडर्स के साथ बढ़ी हुई कवरेज – LIC Jeevan Anand Policy पॉलिसी धारक को अपनी पॉलिसी कवरेज बढ़ाने के लिए 4 उपलब्ध राइडर्स की अनुमति देती है। इन चार उपलब्ध राइडर्स की सहायता से पॉलिसी धारक अपनी पॉलिसी कवरेज को बढ़ा सकते हैंं।
  • एलआईसी की एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी बेनिफिट
  • एलआईसी का न्यूटन इंश्योरेंस राइडर
  • एलआईसी एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर
  • एलआईसी न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर
  • लैप्सड पॉलिसी का पुनरुद्धार – अगर पॉलिसी धारक द्वारा केस पीरियड के दौरान प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में कवरेज समाप्त हो जाएगा। लैप्स किए गए इंश्योरेंस को पहले अवैतनिक प्रीमियम की अवधि से 5 साल बाद दोबारा शुरू किया जा सकता है।
  • सरेंडर वैल्यू – एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी आपको किसी भी समय होली की फ्रेंड करने की अनुमति देती है इसके अलावा सरेंडर वैल्यू का लाभ उठाने की अनुमति भी होती है। सरेंडर के लिए पॉलिसी धारक पूर्ण प्रीमियम भुगतान के 2 साल बाद ही पात्र होगा। पॉलिसी धारक को सरेंडर करने पर गारंटीड सरेंडर वैल्यू स्पेशल सरेंडर वैल्यू का उच्च देय देना होता है।

जीवन आनंद पॉलिसी खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मेडिकल हिस्ट्री
  • पैन कार्ड
  • आवेदन प्रपत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

LIC Jeevan Anand Policy खरीदने के लिए आवेदन कैसे करें?

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी खरीदने के लिए ऑनलाइन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। अगर आप इस पॉलिसी को खरीदना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी एलआईसी ब्रांच या फिर एलआईसी एजेंट से संपर्क करना होगा। आपको एजेंट को बताना होगा कि आप एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं। एजेंट द्वारा इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आवेदन फॉर्म भरा जाएगा। आपको एलआईसी एजेंट को अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारी एवं दस्तावेजों को देना होगा। आपको आवेदन से संबंधित जानकारी के साथ-साथ प्रीमियम की राशि भी जमा करनी होगी। इस प्रकार आप LIC जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश कर सकते हैंं।