MLC Voter List 2024 – नई यूपी एमएलसी वोटर लिस्ट, मतदाता सूची डाउनलोड

MLC Voter List – एमएलसी, विधान सभा द्विसदनीय विधान मंडल का एक निचला सदन होता है। जिसकी फुल फॉर्म मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल होती है। उत्तर प्रदेश में कुल 100 एमएलसी सदस्य होते हैं। यूपी एमएलसी वोटर लिस्ट को उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्वारा ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। अब राज्य के नागरिक घर बैठे उत्तर प्रदेश एमएलसी वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैंं। इसके लिए उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस लेख के माध्यम से आपको UP MLC Voter List से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। आप इस लेख को पढ़कर एमएलसी वोटर लिस्ट उत्तर प्रदेश का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, वोटर लिस्ट देखने की प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। यदि आप वोटर सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

MLC

MLC Voter List 2024

उत्तर प्रदेश एमएलसी मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल में कुल 100 सदस्य होते हैं। एमएलसी के कार्यकाल का समय 6 वर्ष होता है। परंतु एमएलसी में प्रत्येक 2 वर्ष के बाद एक तिहाई सदस्यों की कार्यकाल अवधि समाप्त हो जाती है। इन सदस्यों में से एक तिहाई सदस्यों का चुनाव विधायकों के द्वारा किया जाता है एवं एक तिहाई सदस्यों का चुनाव जिला बोर्ड, नगर निगम के सदस्यों के माध्यम से किया जाता है। इसके अलावा 1/12 सदसाय को शिक्षकों द्वारा एवं 1/12 सदस्यों को पंजीकृत स्नातक नागरिकों के द्वारा चयनित किया जाता है। इसके अलावा अन्य सदस्यों का चुनाव राज्यपाल के माध्यम से किया जाता है।

अब सरकार द्वारा एमएलसी वोटर लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध करवा दी गई है। MLC Voter List 2024 में अपना नाम देखने के लिए अब सदस्यों को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी।

UP Voter List

एमएलसी वोटर लिस्ट का उद्देश्य

MLC Voter List का मुख्य उद्देश्य सभी एमएलसी का नाम आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है। अब प्रदेश के नागरिकों को यह वोटर लिस्ट देखने के लिएकिसी भी सरकारी कार्यालय मैं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिसके कारण समय एवं पैसे की बचत होगी। इसके अलावा यह प्रक्रिया प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित करेगी। एमएलसी का चयन करने के लिए केवल शिक्षित नागरिकों द्वारा ही मतदान किया जा सकता है। एमएलसी वोटर लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध होने के कारण उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक सभी सदस्यों की सूची देख सकता है।

Details Of MLC Voter List 2024

योजना का नाम एमएलसी वोटर लिस्ट
किसने आरंभ की उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्य वोटर लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2023
राज्य उत्तर प्रदेश

एमएलसी वोटर लिस्ट के लाभ तथा विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश एमएलसी मेंबर आफ लेजिसलेटिव काउंसिल में सदस्यों की संख्या 100 होती है।
  • एमएलसी के कार्यकाल की समय सीमा 6 वर्ष होती है।
  • लेकिन एमएलसी के प्रत्येक 2 वर्ष के बाद एक तिहाई सदस्यों के कार्यकाल अवधि समाप्त हो जाती है।
  • इन सदस्यों में से एक तिहाई सदस्यों का चुनाव विधायकों के द्वारा किया जाता है।
  • इसके अलावा एक तिहाई सदस्यों का चुनाव जिला बोर्ड, नगर निगम के सदस्यों के माध्यम से किया जाता है।
  • 1/12 सदस्यों को शिक्षकों द्वारा चयनित किया जाता है एवं 1/12 सदस्यों को पंजीकृत स्नातक नागरिकों के द्वारा चयनित किया जाता है।
  • अन्य सदस्यों का चुनाव राज्यपाल के माध्यम से किया जाता है।
  • सरकार द्वारा MLC Voter List 2024 ऑनलाइन उपलब्ध करवा दी गई है।
  • वोटर लिस्ट में नाम देखने के लिए अब सदस्यों को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकते हैंं।
  • इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट

उत्तर प्रदेश के निर्वाचन क्षेत्रों में मौजूद सदस्यों की संख्या का विवरण

क्षेत्र सदस्‍य संख्‍या
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 38
स्‍थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र 36
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 08
स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र 08
मनोनीत 10
कुल योग 100

यूपी MLC Voter List दलों के सदस्यों के नाम

समाजवादी पार्टी सदस्यों के नाम भारतीय जनता पार्टी सदस्यों के नाम बहुजन समाजवादी पार्टी
श्री राम सुन्‍दर निषाद एडवोकेट योगी आदित्‍य नाथ श्री अतर सिंह
श्री बलराम यादव श्री केशव प्रसाद मौर्या श्री भीमराव अम्‍बेडकर
श्री नरेश चन्‍द्र उत्‍तम डा0 दिनेश शर्मा श्री बृजेश कुमार सिंह ”प्रिन्‍सू”
श्री अहमद हसन श्री स्‍वतन्‍त्र देव सिंह श्री महमूद अली
श्रीमती लीलावती कुशवाहा श्री लक्ष्‍मण प्रसाद श्री सुरेश कुमार कश्‍यप
श्री रामवृक्ष सिंह यादव डा0 महेन्‍द्र कुमार सिंह श्री दिनेश चन्‍द्रा
श्री जितेन्‍द्र यादव श्री भूपेन्‍द्र अपना दल कुल सदस्य संख्या
श्री परवेज अली श्री देवेन्‍द्र प्रताप सिंह श्री आशीष कुमार सिंह
श्री घनश्‍याम सिंह लोधी श्री अरूण पाठक शिक्षक दल गैर राजनितिक दल
श्री अमित यादव डा0 जय पाल सिंह व्‍यस्‍त सुरेश कुमार त्रिपाठी
श्री मिस्‍बाहुद्दीन पुत्र वसीउद्दीन श्री मोहसिन रजा निर्दलीय समूह
श्री शंशाक यादव श्री अशोक कटारिया श्री राज बहादुर सिंह चन्‍देल
श्री आनन्‍द भदौरिया श्री अशोक धवन श्री बृजेश कुमार सिंह उर्फ अरूण
श्री सुनील कुमार श्री ठाकुर जयवीर सिंह निर्दलीय
श्री अक्षय प्रताप सिंह श्री बुक्‍कल नवाब श्री विशाल सिंह ‘चंचल’
श्री शैलेन्‍द्र प्रताप सिंह श्री यशवन्‍त श्री ध्रुव कुमार त्रिपाठी
श्री राजेश कुमार यादव श्री विजय बहादुर पाठक डा0 आकाश अग्रवाल
श्री मोहम्‍मद इमलाक खॉ श्री वि़द्या सागर सोनकर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी कुल सदस्य संख्या
श्री महफुजुर्रहमान उर्फ महफूज खां डा0 सरोजनी अग्रवाल दिनेश प्रताप सिंह
श्री हीरालाल यादव इंजी0 अवनीश कुमार सिंह दीपक सिंह
श्री संतोष यादव ”सनी” डा0 मानवेन्‍द्र प्रताप सिंह ‘ गुरू जी’
श्री रामअवध यादव श्री दिनेश कुमार गोयल
श्री राकेश कुमार यादव उर्फ ”गुडडू” डा0 हरी सिंह ढिल्‍लो
श्री रवि शंकर सिंह पप्‍पू भैया श्री उमेश द्विवेदी
श्रीमती रामलली श्री श्रीचन्‍द शर्मा
श्री बासुदेव श्री अरविंद कुमार शर्मा
श्री रमेश श्री अश्‍विनी त्‍यागी
श्रीमती रमा निरंजन श्री गोविन्‍द नारायण
श्री दिलीप सिंह उर्फ कल्‍लू यादव श्री धर्मवीर सिंह
श्री पुष्‍पराज जैन उर्फ पम्‍पी जैन श्री कुँवर मानवेन्‍द्र सिंह‍
डा0 दिलीप यादव श्री सलिल विश्‍नोई
श्री अरविन्‍द प्रताप श्री सुरेन्‍द्र चौधरी
श्री उदयवीर सिंह
श्री जसवन्‍त सिंह
श्री नरेन्‍द्र सिंह भाटी
श्री राकेश यादव
श्री सी0पी0 चन्‍द
श्री बलवन्‍त सिंह रामूवालिया
श्री जाहिद हसन वसीम बरेलवी
श्री मधुकर जेटली
डा0 राजपाल कश्‍यप
श्री अरविन्‍द कुमार
डा0 संजय लाठर
डा0 कमलेश कुमार पाठक
श्री रणविजय सिंह
श्री शतरूद्र प्रकाश
श्री जगजीवन प्रसाद
श्री आशुतोष सिन्‍हा
डा0 मान सिंह यादव
श्री लाल बिहारी यादव
श्री राजेन्‍द्र चौधरी

यूपी एमएलसी वोटर लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको एमएलसी वोटर लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आप के सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • अब आपको सभी पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको व्यू लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप यूपी एमएलसी वोटर देख सकेंगे।

UP MLC Voter List की जिलेवार सूची

जिले का नाम डायरेक्ट लिंक
ललितपुर यहां क्लिक करे
जौनपुर यहां क्लिक करे
शामली यहां क्लिक करे
बस्ती यहां क्लिक करे
मैनपुरी यहां क्लिक करे
लखनऊ यहां क्लिक करे
मुरादाबाद यहां क्लिक करे
बाँदा यहां क्लिक करे
आजमगढ़ यहां क्लिक करे
सोनभद्र यहां क्लिक करे
हापुड़ यहां क्लिक करे
आगरा यहां क्लिक करे
बाराबंकी यहां क्लिक करे
चित्रकूट यहां क्लिक करे
अलीगढ यहां क्लिक करे
मेरठ यहां क्लिक करे