MP Khiladi Protsahan Yojana – श्रमिक खिलाड़ियों को मिलेगी 10 हजार की प्रोत्साहन राशि

MP Khiladi Protsahan Yojana – मध्य प्रदेश सरकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलों में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। खेल में हर वर्ग का नागरिक हिस्सा ले सके इसके लिए भी शिवराज सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के साथ अब श्रमिक परिवारों को भी खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है। जिसका नाम मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना है। मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत श्रमिक और उनके परिजनों को खेल प्रतियोगिता में चयनित होने पर 10,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत सरकार अलग-अलग श्रेणी में प्रोत्साहन राशि देकर विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा।

MP Khiladi Protsahan Yojana 2024 के माध्यम से श्रमिक परिवारों को खेलों में आगे लाया जाएगा। अगर आप भी मध्य प्रदेश के श्रमिक है और खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर 10,000 रुपए की राशि का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। तो आइए विस्तार से जानते हैं मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के बारे में।

MP

MP Khiladi Protsahan Yojana 2024

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य के निर्माण श्रमिक और उनके परिवारों के लिए मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से श्रमिक एवं उनके परिवारों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा। श्रमिक परिवारों को इस योजना के तहत 10,000 रुपए की सहायता राशि चयनित होने पर प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाएगी। खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार द्वारा अलग-अलग श्रेणी में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिसमें विभिन्न स्तर पर खेल प्रतियोगिता जीतने वाले श्रमिक खिलाड़ियों को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को खेल प्रतियोगिता में आगे लाना है अब सरकार का लक्ष्य श्रमिक परिवार को खेलों में आगे लाना और उन्हें प्रोत्साहन करना है ताकि श्रमिक और उनके परिजनों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर उनके हुनर को मैदान तक लाया जा सके।

MP Free UPSC Coaching

मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम MP Khiladi Protsahan Yojana
शुरू की गई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
संबंधित विभाग भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल
लाभार्थी राज्य के निर्माण श्रमिक
उद्देश्य श्रमिकों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करना
लाभ खेल प्रतियोगिता में जीतने वाले श्रमिक खिलाड़ियों को सरकार द्वारा 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि
राज्य मध्य प्रदेश
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://cmhelpline.mp.gov.in/

MP Khiladi Protsahan Yojana का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है। ताकि श्रमिक और उनके परिजनों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर उनके हुनर को सबके सामने प्रदर्शित किया जा सके। इस योजना के माध्यम से भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल और अन्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में जिला, संभाग अथवा राज्य स्तर में चयनित होने वाले पंजीकृत श्रमिक निर्माण अथवा उसके परिवार सदस्यों को 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ताकि श्रमिक परिवारों को भी खेलों में आगे लाया जा सके और प्रोत्साहन किया जा सके।

मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना

श्रमिक खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि

मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत श्रमिक खिलाड़ियों को दो अलग-अलग श्रेणियां में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिसमें विभिन्न स्तर पर खेल प्रतियोगिता जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा।

खेल प्रतियोगिता स्तर जिला/संभागीय/राज्य स्तर खेल में चयनित होने पर (श्रेणी ए) मंडल द्वारा जिला/संभागीय/राज्य स्तर खेल में चयनित होने पर (श्रेणी बी)
जिला स्तर 10,000/- रुपए 5,000/-रुपए
संभाग स्तर 25,000/- रुपए 15,000/- रुपए
राज्य स्तर 50,000/- रुपए 30,000/- रुपए

MP Khiladi Protsahan Yojana 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • MP Khiladi Protsahan Yojana को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से निर्माण श्रमिक एवं उनके परिवार को सरकार द्वारा विजेता खिलाड़ी को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा।
  • श्रमिक विजेताओं को इस योजना के तहत 10,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत भवन एवं संनिर्माण कार्य कल्याण मंडल और अन्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में जिला संभाग और राज्य स्तर पर चुने जाने वाले पंजीयक निर्माण श्रमिक और उसके परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा।
  • वेद परिचय पत्र धारी श्रमिक अथवा उनके परिवार के सदस्यों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों को दो अलग-अलग श्रेणियों प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • जिला स्तर खेल में चयनित होने वाले श्रेणी में ए में 10 हजार रुपए और श्रेणी बी में 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • वहीं संभाग स्तर खेल में चयनित होने पर खिलाड़ी को श्रेणी ए में 25 हजार रुपए और श्रेणी बी में 15 हजार रुपए प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे।
  • इसके अलावा राज्य स्तर पर खेल में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को श्रेणी ए में 50 हजार रुपए की राशि और श्रेणी बी में 30 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • यह योजना श्रमिकों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
  • मध्य प्रदेश के श्रमिक भी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित कर सकेंगे।

मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता

  • खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए केवल निर्माण श्रमिक एवं उनके परिवार के सदस्य ही पात्र होंगे।
  • आवेदक को भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत होना चाहिए।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

MP Khiladi Protsahan Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • श्रमिक कार्ड
  • पंजीयन कार्ड की प्रति
  • खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना आवेदन पत्र
  • खेल संस्था के माध्यम से जिला कीड़ा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?

Madhya Pradesh Khiladi Protsahan Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है जिसे अपना आकार आप आसानी से आवेदन कर सकते हैंं।

  • सबसे पहले आपको मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत या आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरी निकाय जाना होगा।
  • वहां जाकर आपको खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फार्म प्राप्त करने के बाद आपको इसमें मांगी गई जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म वापस वहीं जमा कर देना होगा जहां से अपने प्राप्त किया था।
  • इस प्रकार आपकी मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

MP Khiladi Protsahan Yojana 2024 FAQs

मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना क्या है? इस योजना के माध्यम से राज्य के श्रमिक और उनके परिवारों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिसके लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा। MP Khiladi Protsahan Yojana के तहत निर्माण श्रमिकों को कितने रुपए की प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा? MP Khiladi Protsahan Yojana के तहत निर्माण श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाएगा। मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए? मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, श्रमिक कार्ड, पंजीयन कार्ड की प्रति, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना आवेदन पत्र के संस्था के माध्यम से जिला कीड़ा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज होने चाहिए।