एमपी किसान अनुदान योजना 2024 – ऑनलाइन फॉर्म, कृषि उपकरण सब्सिडी

MP Kisan Anudan Yojana का शुभारम्भ राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानो को खेती करने के लिए कृषि उपकरण पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान (सब्सिडी ) राशि प्रदान की (Madhya Pradesh government will provide grant (subsidy) amount on agricultural equipment ) जाएगी। ताकि किसानों को नए तकनीकी उपकरण उपलब्ध करवाए (So that new technical equipment can be made available to the farmers.)जा सके। इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसान सरकार की तरफ से सब्सिडी प्राप्त करके खेती करने के लिए अच्छे कृषि उपकरण खरीद सकते हैं। आइये आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के ज़रिये इस कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

MP

MP Kisan Anudan Yojana 2024

इस योजना के अंतर्गत एमपी के किसानो को सरकार द्वारा 30 % से लेकर 50 % तक की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी। इस योजना में किसानों को 40,000 से 60000 रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना राज्य के किसानों के लिए वरदान साबित होगी।इससे राज्य के किसानो को काफी फायदा होगा। मध्य प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी किसान कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2024 के तहत सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह MP Kisan Anudan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें कृषि यंत्रो के हिसाब से आर्थिक मदद दी जाएगी। अगर कोई महिला/औरत किसान है तो इसके लिए और ज्यादा रियायत दी जाएगी है।उनको विशिष्ट लाभ दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

एमपी किसान अनुदान योजना का उद्देश्य

आजकल के समय में कृषि करने के नए-नए तरीके आ रहे हैं और नए तरह के उपकरण आ रहे हैं। लेकिन इन उपकरणों को खरीदना किसानों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना की आरम्भ किया है इस Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो को खेती करने के लिए अच्छे उपकरण खरीदने के लिए अनुदान धनरशि प्रदान करना। ताकि एमपी के किसान फसल की अच्छी पैदावार कर सके और आत्मनिर्भर बन सके। इस योजना के ज़रिये किसानो की आय में भी वृद्धि होगी। मध्य प्रदेश के किसान इस योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करके नई तकनीक के साथ खेती कर सकते हैं।

MP E-Agricultural Equipment Subsidy Scheme Details in Highlights

योजना का नाम एमपी किसान अनुदान योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी मध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थी राज्य के किसान
उद्देश्य किसानो को कृषि उपकरण
के लिए अनुदान राशि प्रदान करना
विभाग किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/index.htm

MP Kisan Anudan Yojana List

27 जून 2020 को लाँटरी सिस्टम के माध्यम से चयनित किसानों की सूची जारी कर दी गई है। किसान समाधान मध्य प्रदेश में लाँटरी सिस्टम से जारी किसानों की सूची लेकर आया है। राज्य के जिन इच्छुक लाभार्थियों ने इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया है वह इस लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं जिन किसानो का नाम इस मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना लिस्ट में आएगा वह किसान राज्य सरकार द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र ले सकते हैंं। कम्प्यूटर के द्वारा लॉटरी के माध्यम से जिलेवार किसानों कि सूचि बनाई जाती है। इसी के आधार पर किसानों को कृषि यंत्र दिए जाते हैं।

MP E Uparjan

कृषि उपकरण योजना सब्सिडी सिचाई यंत्र

  • विद्युत
    पंप सेट
  • डीजल
    पंप सेट
  • पाइपलाइन
    सेट
  • ड्रिप
    सिस्टम
  • स्प्रिंकलर
    सेट
  • रेन
    गन सिस्टम

एमपी कृषि उपकरण योजना

  • लेजर
    लैंड लेवलर
  • रोटावेटर,
    पावर टिलर
  • रेजड
    बेड प्लांटर
  • ट्रैक्टर
    (20 हॉर्सपावर से अधिक)
  • ट्रैक्टर
    चलित रीपर कम बाइंडर
  • स्वचालित
    रीपर
  • ट्रैक्टर
    माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर
  • मल्टी
    क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
  • पैड़ी
    ट्रांसप्लांटर
  • सीड
    ड्रिल
  • रीपर
    कम बाइंडर
  • हैप्पी
    सीडर
  • जीरो
    टिल सीड कम फर्टिलाइजर
    ड्रिल
  • सीड
    कम फर्टिलाइजर ड्रिल
  • रेस्ट
    बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट
    प्लांट एंड शेपर
  • पावर
    हैरो
  • पावर
    वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी
    से अधिक)
  • मल्टीक्रॉप
    प्लांट्स
  • ट्रैक्टर
    (20 हॉर्स पावर तक) छोटे
  • मल्चर
  • श्रेडर

MP Kisan Anudan Yojana 2024 की मुख्य बाते

  • इस योजना के तहत कृषक द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुत अभिलेखों के आधार पर जिला अधिकारी द्वारा ऑनलाइन क्रय स्वीकृति आदेश जारी किया जायेगा।
  • आवेदन निरस्त होने के उपरांत आप को आगामी 6 माह तक आवेदन प्रस्तुत करने की पात्रता नहीं होगी।
  • कृषक को सामग्री पर अनुदान का लाभ उसी स्थिति में प्राप्त होगा जब वह सामग्री हेतु अनुदान की पात्रता शर्तो की पूर्ती करते हों।
  • चयनित डीलर के माध्यम से कृषक अपने अभिलेख के साथ-साथ देयक की प्रति एवं सामग्री के विवरण भी पोर्टल में दर्ज कराये।
  • एक बार डीलर का चयन किये जाने पर डीलर पुनः बदलना संभव नहीं होगा।
  • योजनांतर्गत अपात्र कृषकों को सामग्री क्रय पर अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
  • डीलर को कृषक द्वारा यंत्र/सामग्री की राशि का भुगतान बैंक ड्राफ्ट, चेक, ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही किया जाना होगा। नगद राशि स्वीकार नहीं की जायेगी।
  • डीलर के माध्यम से अभिलेख एवं देयक आदि पोर्टल पर अपलोड करने के 7 दिवस में विभागीय अधिकारी द्वारा सामग्री तथा अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना

मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के किसान भाई उठा सकते हैं।
  • राज्य के किसान इस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से सब्सिडी प्राप्त करके खेती करने के लिए अच्छे कृषि उपकरण खरीद सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत एमपी के किसानो को सरकार द्वारा 30 % से लेकर 50 % तक की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना में किसानों को 40,000 से 60000 रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  • कृषि यंत्रो के हिसाब से आर्थिक मदद दी जाएगी। अगर कोई महिला/औरत किसान है तो इसके लिए और ज्यादा रियायत दी जाएगी है।उनको विशिष्ट लाभ दिया जायेगा।

MP Kisan Anudan Yojana Statistics

कुल पंजीकृत निर्माता/यंत्र तथा दरें 448
कुल पंजीकृत डीलर 19598
पंजीकृत आवेदन (कृषि यंत्र) 9330
कुल अनुदान जारी (कृषि यंत्र) 3233

एमपी किसान अनुदान योजना 2024 की पात्रता

  • टेक्टर के लिए
    • किसी भी श्रेणी के कृषक ट्रेक्टर का क्रय कर सकते हैं।
    • केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 7 वर्षो में ट्रेक्टर या पावरटिलर क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
    • ट्रेक्टर एवं पावरटिलर में से किसी एक पर ही अनुदान का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।
  • स्वचलित कृषि उपकरण के लिए
    • किसी भी श्रेणी के कृषक उक्त सामग्री का क्रय कर सकते हैं।
    • केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
  • ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र के लिए:
    • किसी भी श्रेणी के कृषक यह यंत्र का क्रय कर सकते हैं किन्तु स्वयं के नाम पर पूर्व से ट्रेक्टर होना आवश्यक है।
    • केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
  • स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधुत पंप के लिए:
    • समस्त वर्ग के कृषक जिनके पास स्वयं की भूमि हो वही पात्र होगे।
    • जिस कृषक द्वारा 7 वर्षो में सिंचाई उपकरण का लाभ लिया हैं वह कृषक पात्र नहीं होगा।
    • विधुत पंप हेतु कृषक के पास विधुत कनेक्शन होना अनिवार्य हैं।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

MP Kisan Anudan Yojana 2024 के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक
    पासबुक
  • जाति
    प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति
    एवं जनजाति के कृषक हेतु
  • बी-1
    की प्रति
  • बिजली
    कनेक्शन का प्रमाण
  • मोबाइल
    नंबर
  • पासपोर्ट
    साइज फोटो

एमपी किसान अनुदान योजना 2024 में आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस MP Kisan Anudan Yojana के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सर्वप्रथम आवेदक को किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की Official Website पर जाना होगा। Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
MP
  • इस होम पेज पर आपको कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय “आवेदन करे ” का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
mp
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में अपनी पसंद के आधार पर “बायोमेट्रिक के माध्यम से” या “बायोमेट्रिक के बिना” विकल्प का चयन करें।
  • फिर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला, ब्लॉक, ग्राम, कृषक वर्ग, कृषि यंत्र, योजना आदि का चयन करना होगा और फिर अपना Aadhar Number और Mobile Number भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको capture finger के बटन पर क्लिक करना होगा।सफल पंजीकरण के बाद, आपको सिस्टम जनरेट किया गया Application Number दिखाई देगा, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख ले।

MP Kisan Anudan Yojana पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Login के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने Login Form खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी User ID, Paasword एवं Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Sign in के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

MP Kisan Anudan Yojana में आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करे?

  • सबसे पहले आवेदक को Official Website पर जाना होगा। Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा “आवेदन की वर्तमान स्थिति” का आपको इस पर क्लिक करना होगा।
MP
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके समाने आगे का पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा।आपको इस फॉर्म में अपना आधार नंबर या आवेदन नंबर भरना होगा।
  • उसके बाद खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा।फिर आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

पंजीकृत आवेदनों की सूची ऑनलाइन कैसे देखे ?

राज्य के जिन लाभार्थी ने सरकार द्वारा कृषि यंत्रो पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है और वह लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे सीए गए तरीके को फॉलो करे और इस योजना का लाभ उठाये।

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की Official Website पर जाना होगा। Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको पंजीकृत आवेदनों की सूची का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
kisan
  • इस पेज पर आपको कुछ पूछी गयी जानकारी जैसे वर्ग, विभाग, जिला, ब्लॉक, सामग्री, योजना, वर्तमान स्थिति आदि का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आप सामने आवेदनों की सूची खुल जायेगा और आप इस सूची की जांच कर सकते हैं।

निर्माता पंजीयन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की official website पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने home page खुल कर आएगा।
  • Home page पर आपको निर्माता पंजीयन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
निर्माता
  • इसके पश्चात आपको निर्माता पंजीयन हेतु click kare के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
MP
  • अब आपको नए निर्माता पंजीयन करना होगा।
MP
  • इसके पश्चात आपकी screen पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपके आवेदन फॉर्म में manufacturer name/company name, applicant name, state, district,mobile number, username, password etc दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Registration के option पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप निर्माता पंजीयन कर सकेंगे।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको दाईं साइड App Download करें कि लिंक दिखाई देगी।
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपके इस लिंक पर क्लिक कर चाहिए एप डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाएगा।

उपयोगकर्ता पुस्तिका डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको उपयोगकर्ता पुस्तिका के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने PDF Format में उपयोगकर्ता पुस्तिका खुलकर आ जाएगी।
  • इसके पश्चात आपको Downoad का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप उपयोगकर्ता पुस्तिका डाउनलोड कर पाएंगे।

MP Kisan Anudan Yojana ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको ऐप डाउनलोड करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके डिवाइस में App Download हो जाएगा।
  • उसके पश्चात आपको install के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप App Download कर पाएंगे।

यंत्र तथा दर देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको यंत्र तथा दरें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
एमपी
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको सामग्री, श्रेणी, निर्माता तथा MRP का चयन करना होगा।
  • अब आप को Show के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी Computer Screen पर होगी।

MP Kisan Anudan Yojana अनुदान प्राप्त करने की शर्ते देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको अनुदान प्राप्त करने की शर्तें के Link पर क्लिक करना होगा।
MP
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने अनुदान प्राप्त करने की शर्ट के ऊपर आ जाएंगी।
  • आप इन शर्तों को पढ़कर अनुदान प्राप्त कर सकते हैंं।

यंत्र/सामग्री के लक्ष्य देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको यंत्र/सामग्री के लक्ष्य के लिंक पर क्लिक करना होगा।
यंत्र/सामग्री
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको वित्तीय वर्ष, योजना, जिला, यंत्र एवं विभाग का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यंत्र/सामग्री के लक्ष्य देखने की प्रक्रिया आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

विभाग लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको विभाग लॉगइन के Link पर क्लिक करना होगा।
एमपी
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने Username, Paasword तथा Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Sign in के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप विभाग Login कर पाएंगे।

सब्सिडी की राशि जानने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Subsidy Calculator की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक New Window खुल कर आएगी।
एमपी
  • इस विंडो पर आपको अपने लिंग का चयन करना होगा, कृषक वर्क का चयन करना होगा, जोत श्रेणी चुन्नी होगी, कृषि यंत्र चुनना होगा तथा राशि।
  • इसके पश्चात आप को Show के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सब्सिडी की राशि आपकी Computer Screen पर खुलकर आ जाएगी।

लॉटरी परिणाम देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉटरी परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
MP
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपके जिले का नाम, कृषक वर्ग, जेंडर, विभाग, यंत्र आदि।
  • आपको सभी जानकारी को भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही लॉटरी का प्रमाण आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

संपर्क सूत्र

  • कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय
  • आफिस काम्पलैक्स, बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३
  • दूरभाष क्रमांक : 0755 4935001
  • ई-मेल आईडी : dbtsupport@crispindia.com

Helpline Number

हमने आपको अपने इस लेख के माध्यम से एमपी किसान अनुदान योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी किसी समस्या का सामना करना रहे हैं तो आप किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैंं। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग हेल्पलाइन नंबर 07554935001 है। आप अपनी परेशानी ईमेल के माध्यम से भी सेंड कर सकते हैंं। ईमेल आईडी dbtsupport@crispindia.com है।