मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना शुरू 1 अक्टूबर से, GST Bill अपलोड करें, जीतें करोड़ तक के इनाम

Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana – जैसे कि आप सभी जानते हैं की हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से विजेताओं को करोड़ों रुपए के इनाम मिलेंगे। इसी तरह राजस्थान सरकार द्वारा भी अपने राज्य के नागरिकों को जीएसटी बिल के प्रति जागरूक करने और उन्हें लाखों रुपए के इनाम देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम राजस्थान मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा हर महीने 1073 लोगों को 45 लाख रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

अगर आप भी राजस्थान के निवासी है और मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के तहत इनाम जीतना चाहते हैं। तो आपको Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। ताकि आप भी इस योजना के माध्यम से करोड़ों रुपए के इनाम जीत सके।

Rajasthan

Rajasthan Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana 2024

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से उपभोक्ताओं को जीएसटी बिल प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन देने हेतु बिल अपलोड करने पर विजेताओं को 1 करोड़ रुपए तक के इनाम दिए जाएंगे। जिससे जीएसटी बिल में हो रही चोरी पर रोकथाम लगेगी और लोगों को भी व्यापारी से कोई सामान या वस्तु खरीदने पर जीएसटी बिल लेने की आदत हो सकेगी। मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के तहत राज्य स्तर के जिला स्तर पर भी पुरस्कार देने का प्रावधान किया गया है।

Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana का लाभ पाने के लिए लोगों को किसी भी सामान खरीद के बाद जीएसटी बिल या इनवॉइस को अपलोड करना होगा। जीएसटी बिल न्यूनतम 1000 की खरीद का होना चाहिए तभी आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जीएसटी पुरस्कार योजना को 1 अक्टूबर से लागू किया जाएगा।

राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना

राजस्थान मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नाम Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana
शुरू की गई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
नोडल विभाग वाणिज्य कर विभाग
लाभार्थी राज्य के नागरिक
उद्देश्य जीएसटी चोरी को रोकना उपभोक्ताओं को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना
पुरस्कार राशि 1 करोड़ रुपए
राज्य राजस्थान
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट जल्द लॉन्च होगी

Rajasthan Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जीएसटी पुरस्कार योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पंजीकृत व्यवहारियों से सामान खरीदने पर वस्तु, सेवा का बिल प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करना है ताकि जीएसटी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके और टैक्स चोरी और धोखाधड़ी पर रोक लगाई जा सके। इस योजना के माध्यम से जीएसटी चोरी पर रोक लगाने से राज्य के राजस्व विभाग में भी वृद्धि हो सकेगी। साथ ही इस योजना के माध्यम से बिल अपलोड करके आप 1 करोड़ रुपए तक का इनाम जीत सकते हैंं।

हर महीने की 20 तारीख को दिए जाएंगे पुरस्कार

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के तहत जीएसटी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत व्यापारियों से सामान खरीदने पर वस्तु, सेवा का बिल प्राप्त करने पर राज्य सरकार के उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन पोर्टल पर हर माह की समाप्ति के बाद 10 तारीख तक हर महीने बिल अपलोड करने होंगे यानी कि इस योजना को 1 अक्टूबर से लागू होने पर आपको 31 अक्टूबर तक आपने जो भी सामान जीएसटी बिल के माध्यम से खरीदा है उन सभी बिल को 1 नवंबर से 10 नवंबर तक जीएसटी बिल पुरस्कार मोबाइल ऐप या पोर्टल पर अपलोड करना होगा। अपलोड करने के बाद योजना में दिए जाने वाले पुरस्कारों का चयन प्रतिमाह 20 तारीख को लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। इसी प्रकार यह प्रक्रिया हर महीने चलती रहेगी।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana

जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के तहत दिए जाने वाले इनाम का विवरण

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के तहत 1 करोड़ रुपए का बंपर पुरस्कार के साथ ही प्रतिमाह 45 लाख रुपए तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से दो प्रकार के इनाम विजेताओं को दिए जाएंगे जिसका विवरण नीचे सूची में दिया गया है।

हर महीने मिलने वाले इनाम की सूची

पुरस्कार विजेताओं की संख्या इनाम की राशि
प्रथम पुरस्कार 01 10 लाख रुपए
द्वितीय पुरस्कार 02 5-5 लाख रुपए
तृतीय पुरस्कार 20 50-50 हजार रुपए
चतुर्थ पुरस्कार 50 10-10 हजार रुपए
पंचम पुरस्कार (सांत्वना पुरस्कार) 100 1000 रुपए
कुल 1073 45 लाख रुपए

वार्षिक बंपर पुरस्कार की सूची

पुरस्कार विजेताओं की संख्या इनाम की राशि
प्रथम पुरस्कार 01 01 करोड़ रुपए
द्वितीय पुरस्कार 02 25-25 लाख रुपए
तृतीय पुरस्कार 03 15-15 लाख रुपए
कुल 06 1 करोड़ 95 लाख रुपए

ऐसे बिल जो नहीं किए जाएंगे स्वीकार

राजस्थान मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कई तरह के समान के बिल स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अगर आप ऐसे बिल अपलोड करते हैं तो आपको इस योजना के तहत इनाम नहीं मिल सकेगा। ऐसे बिल जो इस योजना के तहत स्वीकार नहीं किए जाएंगे उनकी सूची नीचे दी गई है।

  • रेलवे का बिल
  • बीमा कंपनी
  • ई-कॉमर्स ऑपरेटर
  • एयरलाइन का बिल
  • ऑटोमोबाइल कंपनी का जीएसटी बिल
  • मदिरा युक्त पेय का बिल
  • इलेक्ट्रॉनिक में डिजिटल ग्रैजेएट्स का बिल
  • सरकारी एवं अर्ध सरकारी कंपनी का जीएसटी बिल
  • बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थाओं का बिल
  • नॉनवेज खाद्य पदार्थ का बिल
  • मल्टीनेशनल या फिर नेशनल कंपनियों की फूड चेन कंपनी द्वारा जारी किया गया जीएसटी बिल

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना

राजस्थान मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना 2024 के लिए दिशा निर्देश

  • Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana के तहत न्यूनतम 1000 से लेकर अधिकतम 1 लाख रुपए तक के जीएसटी बिल ही अपलोड किया जा सकेंगे।
  • इस योजना के लागू होने से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक राजस्थान का कोई भी नागरिक जीएसटी बिल को अपलोड कर सकता है।
  • उपभोक्ता के पास जितने भी बिल है वह हर महीने की 10 तारीख तक उसे अपलोड कर सकते हैंं जिसके बाद राजस्थान जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के तहत 20 तारीख को विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।
  • किसी भी कंपनी के बिल जो ऊपर बताए गए हैं उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • जीएसटी बिल में बिल की तिथि, बिल टैक्स की वैल्यू, जीएसटी नंबर और बिल की मूल रकम स्पष्ट दिखाई देनी चाहिए।

Rajasthan Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana के लिए पात्रता

  • राजस्थान मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु केवल राजस्थान के मूल निवासी पात्र होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • केवल 1000 रुपए से अधिक का बिल ही अपलोड किया जा सकेगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जीएसटी बिल
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना

Rajasthan Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana 2023 के तहत आवेदन कैसे करें?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि राजस्थान मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना को 1 अक्टूबर से लागू किया जाएगा। इसके बाद ही राजस्थान सरकार द्वारा आवेदन करने हेतु मोबाइल ऐप या ऑनलाइन पोर्टल जारी किया जाएगा। तभी आप इस योजना के तहत आवेदन कर जीएसटी बिल अपलोड कर सकेंगे। इसके बाद ही आपको योजना का लाभ मिल सकेगा। फिलहाल अभी आपको इस योजना के तहत जीएसटी बिल अपलोड करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। जैसे ही सरकार द्वारा राजस्थान जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के तहत आवेदन करने से संबंधित जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे।

Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana FAQs

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के तहत कितने रुपए के बिल अपलोड किए जा सकते हैंं? Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana के तहत 1000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक के बिल अपलोड किया जा सकते हैंं। राजस्थान मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? Rajasthan Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। Mukhyamantri GST Bill Puraskar Yojana के तहत कितने बिल अपलोड कर सकते हैंं। मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के तहत बिल अपलोड करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।