NPR के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची – राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर मुख्य 21 सवाल

NPR Registration Question List – NPR (National Population Register ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल में संबंधित अधिकारियों द्वारा भारत की जनगणना-2021 की प्रक्रिया शुरू करने और राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या रजिस्‍टर (एनपीआर) को अपडेट करने की मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत भारत में रहने वाली जनसंख्या की जनगणना (Census of population living in India will be ) होगी इस जनगणना के माध्यम से सरकार को स्पष्ट रूप से पता चले कि कितने लोग भारत में कितने समय से रह रहे हैं। इस प्रक्रिया के अंतर्गत कुछ नए सवाल जोड़े गए हैं।

NPR

NPR Question List- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर 2024

एनपीआर को सबसे पहले वर्ष 2010 में तैयार किया गया था वर्ष 2010 के रजिस्टर में भारत की आबादी की जनगणना में लोगो से 15 जानकारी (In the 2010 register of the census of India, 15 information was sought from the people )मांगी गयी थी। इस साल 2020 में फिर से एनपीआर अपडेट होने जा रहा है।इसमें व्यक्ति के माता -पिता कहां पैदा हुए थे यह जानकारी भी देने को कहा जाएगा। वर्ष 2010 में कुल 15 सवालों का जवाब देना था जबकि New Register में कई नए सवाल ओर जोड़े गए हैं। सरकार हर बार अद्यतन जानकारी हासिल करने के लिए कुछ नई जानकारियां एकत्र करती है जिससे बेहतर योजना तैयार की जा सके। प्यारे देश वासियो आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको NPR के तहत अपडेट किये गए नए सवालों की सूची आपके साथ साझा करने जा रहे है। अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े

National Population Register Form

National Population Register
(NPR) का उद्देश्य

इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य देश के सभी निवासियों के व्यक्तिगत ब्योरे का इकट्ठा (Collecting personal details of all residents ) करना। इस प्रकिया के शुरू होने से देश के लोगो ओर सरकार के बीच पारदर्शिता आएगी। National Population Register अपडेशन में असम को छोड़कर देश की बाकी आबादी को शामिल किया जाएगा। वर्ष 2021 की जनगणना के लिए घर घर जाकर एनपीआर के अंतर्गत लोगो की राष्ट्रीयता समेत 21 सवाल पूछे जायेगे। इस रजिस्टर में नाम दर्ज करवाना हर रहवासी के लिए जरूरी है।

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर मुख्य 21 सवाल

वर्ष 2010 में एनपीआर के अंतर्गत पूछे गए 15 सवालों की सूची(List of 15 questions) और वर्ष 2020 में एनपीआर में अपडेट किये गए अन्य 6 सवालों की सूची (Updated list of other 6 questions)। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में पूछे जाने वाले कुल 21 सवालों की सूची हमने नीचे दी हुई है इस सूची को आप विस्तारपूर्वक पढ़े।

  • व्यक्ति का नाम
  • घर के मुखिया से रिश्ता
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • पति का नाम (यदि विवाहित है)
  • लिंग
  • जन्म की तारीख
  • वैवाहिक स्थिति
  • जन्म स्थान
  • राष्ट्रीयता (घोषित के रूप में)
  • सामान्य निवास का वर्तमान पता
  • वर्तमान पते पर रहने की अवधि
  • स्थायी निवास पता
  • व्यवसाय / गतिविधि
  • शैक्षणिक योग्यता

Antriksh Jigyasa

वर्ष
2020 में एनपीआर में अपडेट किये गए अन्य 6 सवालों की सूची

  • पिता और माता के जन्म का स्थान
  • निवास का अंतिम स्थान
  • आधार संख्या
  • वोटर आईडी कार्ड नंबर
  • मोबाइल फोन नंबर
  • ड्राइविंग लाइसेंस नंबर

Important Download