नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवायें ऑनलाइन। Nrega Job Card Kaise Banaye

NREGA Job Card – राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत जॉब कार्ड धारकों को 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। नरेगा योजना के तहत मजदूरों को कार्य के लिए प्रतिदिन मजदूरी दी जाती है जो लाभार्थी के बैंक खाते में जमा हो जाती है लेकिन इस योजना का लाभ उन्हें ही दिया जाता है जिनके पास जॉब कार्ड होता है। अगर अभी तक आपने इस योजना का लाभ नहीं लिया है तो आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैंं। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें और Nrega Job Card के लिए पात्रता क्या है? आदि से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए आपको यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

NREGA

NREGA Job Card क्या होता है?

नरेगा जॉब कार्ड ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है। जिसे 25 अगस्त 2005 को कानून द्वारा अधिनियमित किया गया। इस योजना के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों के पास नरेगा जॉब कार्ड होना आवश्यक है। नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से मजदूरों को 100 दिन का गारंटी रोजगार दिया जाता है। आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जॉब कार्ड प्रदान किए जाते हैं। NREGA Job Card के लिए आवेदकों को आवेदन करना होता है जिसके बाद जॉब कार्ड की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैंं।

मनरेगा योजना के अंतर्गत भारत के किसी भी राज्य का कोई भी नागरिक अगर वह बेरोजगार है तो नरेगा जॉब कार्ड बनवा सकता है जिसके आधार पर उसे 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा। साथ ही जॉब कार्ड के माध्यम से जॉब कार्ड धारकों को कई लाभ भी प्रदान किए जाते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम चेक

नरेगा जॉब कार्ड के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम NREGA Job Card
योजना का नाम मनरेगा योजना
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
संबंधित मंत्रालय ग्रामीण विकास मंत्रालय
लाभार्थी देश के गरीब और बेरोजगार नागरिक
उद्देश्य रोजगार के अवसर उपलब्ध करा कर बेरोजगारी की समस्या को दूर करना
लाभ 100 दिन का गारंटी रोजगार
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
जॉब कार्ड चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://nregastrep.nic.in/

NREGA Job Card का उद्देश्य

नरेगा जॉब कार्ड जारी करने का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब और बेरोजगार लोगों को 100 दिन का गारंटी रोजगार प्रदान करना है ताकि देश में बेरोजगारी दर को काम किया जा सके। और लोगों के पास रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध न होने के कारण लोगों को अपना घर छोड़कर शहरों की ओर जाना पड़ता है। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों के नागरिकों के लिए नरेगा जॉब कार्ड बनाए जाते हैं। जिससे उन्हें रोजगार उपलब्ध करा कर बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सके।

नरेगा जॉब कार्ड के फायदे

  • जॉब कार्ड के माध्यम से आपको 100 दिनों का गारंटीकृत रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध न होने की स्थिति में आपको बेरोजगारी भत्ता का लाभ दिया जाएगा।
  • रोजगार के साथ ही आपको अन्य सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
  • नरेगा जॉब कार्ड धारक को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
  • पक्के घर के लिए रहने हेतु आपको पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • जॉब कार्ड बनवाकर आप अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैंं।
  • Nrega Job Card के माध्यम से आपका सामाजिक और आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा।

नरेगा में हाजिरी कैसे देखे

NREGA MIS Report

MGNREGA Works List

NREGA Job Card के अंतर्गत किए जाने वाले काम

  • गौशाला गांठ का काम
  • सिंचाई का काम
  • आवास निर्माण कार्य
  • वृक्षों का काम
  • नेविगेशन का काम

नरेगा जॉब कार्ड से मिलने वाली योजनाओं के लाभ

NREGA Job Card के माध्यम से उम्मीदवारों को निम्नलिखित योजनाओं का लाभ दिया जाता है।

  • विकलांगता सहायता योजना
  • अक्षमता पेंशन योजना
  • कन्या विवाह सहायता योजना
  • कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • आवास सहायता योजना
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना
  • महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना
  • मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना
  • निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • शौचालय सहायता योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन और उन्नयन योजना

नरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्रता

  • नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • विभिन्न जाति वर्ग के नागरिक नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैंं।

NREGA Job Card के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाएं?

नरेगा जॉब कार्ड ऑफलाइन बनाए जाते हैं अगर आप अपना NREGA Job Card बनवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को अपना कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैंं।

  • सबसे पहले आपको अपने ग्राम प्रधान के पास जाना होगा।
  • आपको अपने साथ नरेगा जॉब कार्ड आवेदन से संबंधित दस्तावेजों को भी साथ लेकर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको ग्राम पंचायत कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदक को हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाना होगा।
  • इसके बाद आपको निर्धारित सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा कर देना होगा।
  • ग्राम प्रधान द्वारा आपके दस्तावेज संबंधित कार्यालय में भेजे जाएंगे।
  • आपका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में दर्ज कर दिया जाएगा। इसके बाद आपका कार्ड बन जाएगा।
  • जॉब कार्ड बन जाने के बाद आप ऑनलाइन लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैंं।
  • इसके अलावा आप कार्ड के आधार पर मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर सकते हैंं।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

अगर आपने नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप अपना नाम लिस्ट में ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर घर बैठे नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैंं।

  • सबसे पहले आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको जॉब कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
नरेगा
  • क्लिक करते ही आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट आ जाएगी।
  • आपको इस लिस्ट में अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
नरेगा
  • इस पेज पर आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लाक और पंचायत का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैंं।
  • इसके बाद आपको अपने नाम के जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने जॉब कार्ड की पूरी जानकारी आ जाएगी।
  • आप चाहे तो अपने जॉब कार्ड को डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैंं।
  • इस प्रकार आप NREGA Job Card List में आप अपना नाम चेक कर सकते हैंं।