Patanjali Store – पतंजलि स्टोर कैसे खोलें, Dealer Registration पूरी जानकारी

Patanjali Store – आज हम आपको अपने इस लेख में बाबा रामदेव के पतंजलि स्टोर खोलने और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। क्योंकि इस समय भारत में पतंजलि के प्रोडक्ट अपनी शुद्धता, अफॉर्डेबल प्राइस और क्वालिटी को लेकर काफी चर्चा में है। जिसकी वजह से लोग इन्हें खरीदने के लिए आकर्षित हो रहे हैं। पतंजलि के प्रोडक्ट की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए देश के लगभग कुछ क्षेत्रों में पतंजलि स्टोर खुल गया है तो कुछ क्षेत्रों में अभी पतंजलि स्टोर खुलने बाकी है। अगर आप बेरोजगार है और एक बेहतर रोजगार की तलाश में है तो आप अपने क्षेत्र में Patanjali Store खोलकर एक बेहतर रोजगार और आय की प्राप्ति कर सकते हैंं अब आप यह जानने के इच्छुक होंगे कि पतंजलि स्टोर कैसे खोला जाता है आप इसके लिए हमारे इस लेख को नीचे तक अवश्य पढ़ें।

Patanjali

Patanjali Store क्या है?

पतंजलि कंपनी देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में अपने उत्पाद बेचने के लिए स्टोर खोल रही है। जिन्हें Patanjali Store के नाम से जाना जाता है। इन स्टोर में केवल पतंजलि कंपनी द्वारा उत्पादित सामान को ही बेचा जा सकता है अन्य ब्रांड के सामान पतंजलि स्टोर में नहीं बेचे जा सकते हैंं। पतंजलि स्टोर संचालक को प्रति सामान के हिसाब से कमीशन दिया जाता है। लेकिन पतंजलि का स्टोर खोलने के लिए इच्छुक व्यक्ति को पतंजलि आयुर्वेद की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना आवेदन करना होता है। आवेदन करने के बाद ही संबंधित व्यक्ति को स्टोर खोलने की परमिशन मिलती है।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र

पतंजलि स्टोर खोलने में कितना खर्च आता है?

सभी बिजनेस में पैसों का इन्वेस्टमेंट यानी पूंजी लगानी पड़ता है। पुंजी से ही बिजनेस का संचालन होता है। ऐसे ही पतंजलि स्टॉर की डीलरशिप लेने के लिए भी पैसों का इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। अगर आप पतंजलि की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 4 से 5 लाख रुपए की धनराशि का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। यह इन्वेस्टमेंट आपको पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड कंपनी में करना होगा। जिसके बाद पतंजलि कंपनी द्वारा आपको डीलरशिप/फ्रेंचाइजी प्रदान की जाएगी।

पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड कंपनी

भारत के प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव जी ने आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर सन् 2006 में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की स्थापना की थी। इस कंपनी में नई तकनीक और पुराने ज्ञान के साथ आयुर्वेदिक चीजों का उत्पाद किया जाता है और इन्हें पतंजलि स्टोर के माध्यम से देश के लोगों तक पहुंचाया जाता है। पतंजलि ब्रांड के प्रोडक्ट प्यूरिटी और क्वालिटी की वजह से हानिरहित होती है इसलिए यह काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं। पतंजलि कंपनी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रिलेट आउटलेट की सहायता से अपने उत्पादों को अफॉर्डेबल प्राइस पर उपलब्ध करवाती है। जिसकी वजह से आम जनता इन्हें खरीदने में असमर्थ होती है। पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी का हेड क्वार्टर भारत के उत्तराखंड राज्य में है। वर्तमान समय में पतंजलि ग्रुप का टर्न ओवर लगभग 40000 करोड़ रुपए के आसपास है।

Patanjali Store में किस-किस प्रकार के प्रोडक्ट बेचें जाते हैं?

हम आपको नीचे पतंजलि स्टोर में बेचे जाने वाले प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। पतंजलि आयुर्वेद स्टोर के प्रोडक्ट चार भागों में विभाजित है जो निम्नलिखित इस प्रकार है।

  • नेचुरल फूड प्रोडक्ट– इस भाग में पतंजलि ब्रांड के खाने के प्रोडक्ट शामिल है जैसे – चावल, दाल, बादाम, मुरब्बा, आटा बिस्कुट आदि
  • नेचुरल बेवरेज प्रोडक्ट– एप्पल जूस, मैंगो जूस, गुलाब शरबत, जलजीरा आदि जैसे प्रोडक्ट को भाग में शामिल किया गया है।
  • होम केयर प्रोडक्ट– पतंजलि कंपनी बहुत होम प्रोडक्ट का उत्पाद करती है जो काफी लोकप्रिय भी हैं लोग इन्हें इस्तेमाल भी करते हैं जैसे – डिटर्जेंट, पाउडर, अगरबत्ती।
  • नेशनल पर्सनल केयर प्रोडक्ट–बाबा रामदेव ने पतंजलि नेशनल पर्सनल केयर प्रोडक्ट में हर्बल फेस वाश, फेस स्क्रब, बॉडी लोशन, बॉडी शॉप आदि को शामिल किया हुआ है।

इंडेन गैस बुकिंग

Patanjali Store खोलने के लिए पात्रता मानदंड

  • पतंजलि स्टोर खोलने के लिए न्यूनतम 2000 वर्ग फुट का एरिया होना जरूरी है।
  • स्टोर के तहत सुरक्षा जमा डिमांड ड्राफ्ट के रूप में 5 लाख (दिव्या फार्मेसी के नाम 2.5 लाख और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार में 2.5 लाख) जमा करनी होती है।
  • आवेदक को पतंजलि स्टोर खोलने वाले स्थान की 5-6 तस्वीरें, पैन कार्ड, पांच पासपोर्ट साइज के फोटो, पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, बिक्री पंजीकरण की प्रति, मेगा स्टोर के स्वामित्व या किराए आदि को आवेदन पत्र के साथ अटैच करना जरूरी है।
  • आवेदक एक आम नागरिक होना चाहिए और उस पर कोई अपराधी मुकदमा नहीं होना चाहिए।
  • पतंजलि स्टोर पर केवल दिव्य फार्मेसी उत्पादों, पतंजलि आयुर्वेद और संस्थान द्वारा अनुमोदित उत्पादों को ही बेचा जाएगा, इन दुकानों पर कोई अन्य वस्तु नहीं बेची जा सकती है।
  • शहर के मार्केट और प्राइम लोकेशन में ही Patanjali Store को खोले जाने की अनुमति दी जाती है।

आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कोई अन्य पहचान प्रमाण
  • बिक्री पंजीकरण की प्रति
  • मेगा स्टोर का ओनरशिप या रेंट डीड
  • पैन कार्ड
  • स्टोर लोकेशन की 5 से 6 फोटो
  • आवेदक के 5 पासपोर्ट साइज फोटो

Har Hith Store

पतंजलि स्टोर खोलने/डीलरशिप लेने/फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप पतंजलि स्टोर खोलने के इच्छुक है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैंं।

  • सबसे पहले आपको पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
Patanjali
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Download सेक्शन में Patanjali Store पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको पतंजलि स्टोर के लिए स्थान, इन्वेस्टमेंट, स्टोर का एरिया आदि की जानकारी उपलब्ध करानी है।
  • इसके बाद कंपनी के अधिकारियों के द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जाएगी।
  • यदि आपके फॉर्म में सभी जानकारी सही पाई जाती है आपको पतंजलि स्टोर खोलने/डीलरशिप/फ्रेंचाइजी के लिए परमिशन दे दी जाएगी।

Contact Us

अगर आप पतंजलि कंपनी या पतंजलि स्टोर खोलने से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके पतंजलि स्टोर खोलने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैंं।

  • आपको सबसे पहले पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact सेंक्शन के Contact us पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको Get in touch के नीचे आपका नाम, आपका कांटेक्ट नंबर, क्वेरी का प्रकार, सब्जेक्ट दर्ज करके Your Message में पतंजलि स्टोर से जुड़े अपने प्रश्न या आप जो भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उसके बारे में दर्ज कर दे।
  • इसके बाद आपको Send Massage के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप संपर्क करके पतंजलि कंपनी से जुड़ी, पतंजलि स्टोर खोलें आदि से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैंं।

गूगल मैप के द्वारा नजदीकी Patanjali Store की लोकेशन जाने

City name Store location
Patanjali Store Lucknow लोकेशन देखे
Patanjali Store in Meerut लोकेशन देखे
Patanjali Store in Greater Noida लोकेशन देखे
Patanjali Store in Noida लोकेशन देखे
Patanjali Store in Moradabad लोकेशन देखे
Patanjali Store in Gaur City लोकेशन देखे
Patanjali Store Indirapuram लोकेशन देखे
Patanjali Store Kamla Nagar Agra लोकेशन देखे
Patanjali Store in Agra लोकेशन देखे
Patanjali Store in Kanpur लोकेशन देखे
Patanjali Store in Barelliy लोकेशन देखे