PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट – नई ओपीडी PGI Chandigarh रजिस्ट्रेशन

PGI Chandigarh Online Appointment की सुविधा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा शुरू कर दी है। देश के जो मरीज पीजीआई हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाना के लिए अप्वाइंटमेंट लेना चाहते(Patients want to make an appointment to get treatment at PGI Hospital ) है तो वह ऑनलाइन माध्यम से ही अपनी अप्वाइंटमेंट फिक्स करने के लिए रजिस्ट्रेशन(So he can register to fix his appointment through online ) कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन होने के बाद, आपको अप्वाइंटमेंटका नंबर प्राप्त होगा इस नंबर के अनुसार आप सीधा पीजीआई चंडीगढ़ जाके डॉक्टर से मिल सकते हैं। प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बतायेगे की आप किस प्रकार PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट कैसे ले सकते हैं।

PGI

PGI Chandigarh Online Appointment 2024

इस ऑनलाइन माध्यम से नए तथा पुराने दोनों तरह के मरीज़ अपनी बीमारियों का इलाज करवाने के लिए PGI Chandigarh Hospital में अपॉइंटमेंट में लिए ऑनलाइन OPD Registration करवा (Both new and old patients can get online OPD registration for appointment in PGI Chandigarh Hospital for treatment of their diseases through online medium.) सकते हैं। जो इच्छुक लाभार्थी पीजीआई हॉस्पिटल में अपनी बीमारी का इलाज करवाना चाहते है तो वह घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से PGI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पीजीआई हॉस्पिटल के डॉक्टर से मिलने की अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते हैं। पीजीआई हॉस्पिटल या PGI Hospital चंडीगढ़ आसपास के राज्यों के मरीजों के लिए एक केंद्र है।

AIIMS Delhi Online Appointment

PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है दिन प्रतिदिन मरीज़ो की संख्या बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से हॉस्पिटलों में बहुत ही भीड़ रहती है लोगो को तो डॉक्टर से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेने के लिए लम्बी लम्बी लाइनों में घंटो तक खड़ा रहना पड़ता है उनमे से कुछ लोगो को तो अपॉइंटमेंट मिल जाती है और कुछ मरीज़ो को नहीं मिल पाती।इसलिए पीजीआई हॉस्पिटल में मरीज़ो के लिए PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट सुविधा शुरू की है जीके ज़रिये मरीज़ घर बैठे ऑनलाइन ही डॉक्टर से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। अब लोगो को बहुत देर तक लाइनों में नहीं लग्न पड़ेगा और न ही उनके समय की बर्बादी होगी। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद मरीज़ सीधे होपितल जाकर डॉक्टर से मिल सकता है।

PGI
Chandigarh Online Appointment का लाभ

  • इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ वह लोग उठा सकते हैं जो PGI Hospital में जाकर अपना इलाज करवाना चाहते है।
  • देश के पुराने और नए दोनों मरीज़ PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।
  • अब मरीज़ो को लंबी लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा वह मरीज़ घर बैठे पीजीआई नई ओपीडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • इससे लोगो के समय की भी बचत होगी।

निम्नलिखित विभागों में प्री-पंजीकरण की सुविधा प्रदान करने वाला पीजीआईएमईआर

  • उन्नत
    नेत्र केंद्र (नेत्र विज्ञान)
  • त्वचा
    विज्ञान
  • जनरल
    सर्जरी
  • सिर
    और गर्दन की सर्जरी (ईएनटी)
  • आंतरिक
    चिकित्सा
  • प्रसूति
    & प्रसूतिशास्र
  • ओरल
    हेल्थ साइंस सेंटर
  • हड्डी
    रोग
  • ओटोलर्यनोलोजी
  • बाल
    चिकित्सा
  • बाल
    रोग विशेषज्ञ
  • प्लास्टिक
    सर्जरी
  • बाल
    चिकित्सा सर्जरी
  • उरोलोजि

BHU OPD Online Registration

PGI
Chandigarh Online Appointment के लिए दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान
    पत्र
  • मोबाइल
    नंबर
  • पासपोर्ट
    साइज फोटो

नई रोगी पीजीआई चंडीगढ़ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे ले?

अगर कोई व्यक्ति इस हॉस्पिटल में पहली बार अपना इलाज करवाने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सर्वप्रथम मरीज़ को PGI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम खुल जायेगा।
PGI
  • इस होम पेज पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
PGI
  • आपको इस ऑप्शन अपर क्लिक करना होगा।इसके बाद आपके समाने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। फिर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे विभाग का चयन करे और, जैसे नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड नंबर, माता-पिता का नाम और आधार कार्ड नंबर आदि भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Available visit date भाग पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने OPD में जाने की बहुत सारी तारिक की जानकारी दिखाई देगी। जिस दिन आप PGI Chandigarh हॉस्पिटल जाना चाहते है उस दिन की तारिक का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Register के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपका पंजीकरण होने के बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक SMS और ई मेल मिलेगा।जिसमे आपको आपके द्वारा चुनी गयी तारिक पर अपॉइंटमेंट के लिए पंजीकरण संख्या मिलेगी। इस पंजीकरण संख्या और SMS को सुरक्षित रखे। इसकी आपको हॉस्पिटल जाकर दिखाने की आवश्यकता होगी।

PGI चंडीगढ़ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद

  • जिन
    लोगो का ऑनलाइन पंजीकरण
    हो जायेगा उनके पंजीकरण के
    बाद पीजीआई चंडीगढ़ हॉस्पिटल या PGI Chandigarh Hospital में जाना होगा
    ।वह जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
    करने वालो के लिए
    एक अलग काउंटर रखा
    गया है आपको उस
    काउंटर पर जाना होगा
  • यह
    काउंटर सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे
    तक खुला रहता है।
    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले मरीज़ो
    को ज़्यादा देर काउंटर पर
    खड़ा नहीं होना पड़ेगा
  • काउंटर
    पर, आपको पंजीकरण संख्या
    दिखाना होगा और अन्य
    विवरण (यदि पूछा जाए)
    देना होगा। आपको 10 रुपये का शुल्क देना
    होगा और ऑपरेटर आपको
    “रोगी जॉब कार्ड” देगा। आपको यह पेशेंट
    जॉब कार्ड संभल कर रखना
    होगा क्योंकि सभी इलाज की
    जानकारी इसी पर लिखी
    जाएँगी।

पुराने मरीज़ PGI Chandigarh Online Appointment या ओपीडी पंजीकरण कैसे करे?

  • सर्वप्रथम पुराने मरीज़ो को PGI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Online Pre Registration का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके समाने आगे का पेज खुल जायेगा।
पुराने
  • फिर आपको एक SMS दिखाई देना उसमे आपसे पूछा जायेगा की आपके पास केंद्रीय पंजीकरण नंबर है या नहीं फिर आपको YES के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात् आपके सामने Enter CR Number का विकल्प आएगा। फिर आपको 12 डिजिट का OPD Number भरना होगा भरने के बाद आपको जनरेट ओपीडी पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पे एक One time paasword आएगा। जिस दिन की आपकी अपॉइंटमेंट होगी उस दिन आपको इस नंबर को लेकर जाना होगा। इस तरह पुराने पेशेंट का भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

PGI Helpline Number PDF