PRAYAS Scheme 2024 -24 – रिसर्च करने वालो छात्रों को 10,000 रुपए मिलेंगे

PRAYAS Scheme – स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक बहुत ही अच्छी योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम PRAYAS Scheme है। शिक्षा मंत्रालय की इस योजना का पूरा नाम Promotion of Research Attitude in Young and Aspiring Students (PRAYAS) है। जिसका हिंदी में अनुवाद युवा और महत्वाकांक्षी छात्रों में अनुसंधान दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। इस योजना के माध्यम से स्कूली छात्रा को साइंस यानी विज्ञान के विषय में वैज्ञानिक पद्धति और प्रयोग से परिचित कराकर उन्हें रिसर्च एवं खोज का अवसर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय द्वारा विज्ञान के विषय में खोज और रुचि रखने वाले छात्रों को नए-नए प्रयोग करने के लिए 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। अगर आप भी विज्ञान में रुचि रखते हैं और प्रयास योजना के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि का लाभ उठाना चाहते हैं। तो आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

PRAYAS

PRAYAS Scheme 2024

राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रयास योजना को शुरू किया गया है। PRAYAS Scheme के तहत उन बच्चों को जो स्कूली छात्र है वैज्ञानिक पद्धति और प्रयोग से परिचित कराकर रिसर्च एवं खोज का अवसर दिया जाएगा। जिसके लिए उन्हें आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिया जाएगा। ताकि छात्रों के मन में साइंस के प्रति रुचि को बढ़ाया जा सके। छात्रों को एक अवसर दिया जाता है जिससे वैज्ञानिक दृष्टिकोण को मूर्त रूप दिया जा सके। राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने प्रयास योजना 2024-25 के लिए एक दिशा निर्देश तैयार किया है। जिसकी शुरुआत 10 अक्टूबर 2023 से होगी। इस योजना के माध्यम से बच्चों को आवश्यक संसाधन के साथ ही राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे वह अपना अनुसंधान पूरा कर सके।

ऐसा माना जाता है कि वैज्ञानिक चिंतन छात्रों में उत्पन्न करने का एक बढ़िया माध्यम है। प्रयास योजना के तहत छात्रों में साक्ष्य आधारित विज्ञान प्रक्रिया कौशल, नवीनता और रचनात्मकता का विकास करना है। इस योजना में एक छात्र या अधिकतम दो छात्रों के समूह के साथ स्कूल के एक शिक्षक और किसी उच्च शिक्षण संस्थान के एक विषेशज्ञ शामिल हो सकते हैंं।

PM Yasasvi Merit List

प्रयास योजना 2023 के बारे में जानकारी

योजना का नाम PRAYAS Scheme
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
संबंधित मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय
लाभार्थी स्कूली छात्र
उद्देश्य छात्रों को विज्ञान के विषय में रुचि उत्पन्न करना
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन

PRAYAS Yojana का उद्देश्य

शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रयास योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य युवा छात्रों के बीच वैज्ञानिक चिंतन उत्पन्न करना है जिससे उनमें साक्षी आधारित विज्ञान प्रक्रिया कौशल, नवीनतम, रचनात्मक विकास हो सके। इस योजना के तहत समूह में अनुसंधान या खोज करने के लिए छात्रों में क्षमता विकास पर जोर दिया जाएगा। ताकि छात्र वैज्ञानिक कर्ण की जांच करने एवं समाधान खोजने तथा किसी विचार कल्पना या अवधारणा पर शोध करने पर अपना सहयोग दे सके। इसके लिए छात्र को इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि का लाभ प्रदान किया जाएगा।

प्रोत्साहन अनुदान के रूप में दिए जाएंगे 50,000 रुपए

शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रत्येक चयनित शोध प्रस्ताव के लिए 50,000 रुपए का प्रोत्साहन अनुदान के रूप में दिया जाएगा। इस राशि में से 10,000 रुपए छात्र को दिए जाएंगे। यदि खोज करने वाले छात्र दो है तो दोनों को 5- 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें से छात्रों को शोध कार्य करने के लिए स्कूल द्वारा सुविधा प्रदान करने हेतु 20,000 रुपए दिए जाने का प्रावधान किया गया है और उच्च शिक्षण संस्थान विशेषज्ञ को भी 20,000 रुपए की आर्थिक सहायता का लाभ दिया जाएगा। इस तरह कुल मिलाकर शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस योजना के तहत 50,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

PM SHRI Yojana

9 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी योजना

PRAYAS Scheme 1 वर्ष तक जारी रहेगी। इस परियोजना की अवधि स्कूल में कार्यक्रम शुरू होने की तारीख से 1 वर्ष के लिए होगी। PRAYAS Scheme को 10 अक्टूबर 2023 से लागू कर दिया जाएगा। इस योजना के कार्यकाल का समय 10 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 9 अक्टूबर 2024 तक रहेगा। स्कूल के एक विज्ञान शिक्षक को इस परियोजना में पूरे कार्यकाल के दौरान छात्रों को उनके शोध कार्य में मार्गदर्शन करने के लिए नियुक्त किया जाएगा। किसी उच्च शिक्षण संस्थान के विज्ञान विशेष के भी छात्रों को स्कूलों के नजदीक स्थित तकनीकी एवं प्रायोगिक मार्गदर्शन करेंगे और साथ ही प्रयोगशाला उपकरणों आदि के बारे में भी जानकारी देंगे।

PRAYAS Scheme 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • प्रयास योजना के माध्यम से सभी स्कूलों के छात्र को विज्ञान जैसे विषय में नई-नई खोज करने के लिए प्रेरित करने हेतु शुरू किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से छात्रों को वैज्ञानिक प्रयोग करने या फिर उसके ग्रुप को 10,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • छात्र इस योजना के माध्यम से नवीन खोज एवं वैज्ञानिक विचार करके नवीनतम प्रयोग करने के लिए प्रेरित हो सकेंगे।
  • आर्थिक सहायता का उपयोग कर छात्र अपने वैज्ञानिक प्रयोग के लिए नवीनतम उपकरण खरीद सकेंगे।
  • PRAYAS Scheme में छात्रों को किसी भी स्थानीय समस्या की पहचान और उसका अध्ययन करने उसके पीछे वैज्ञानिक कार्यों की जांच करने और समाधान खोजने तथा किसी विचार कल्पना या अवधारणा पर शोध करने पर जोर दिया गया है।

प्रयास योजना के लिए पात्रता

  • PRAYAS Scheme में भाग देने के लिए केवल छात्र ही पात्र होंगे।
  • छात्र की आयु 14 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक छात्र को कक्षा 9 से 11वीं तक में अध्यनरत होना अनिवार्य है।
  • सभी स्कूलों के छात्र क्रियाशील योजना में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक छात्र विज्ञान विषय में रुचि रखता हो।

PRAYAS Scheme 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • छात्र का स्कूल आईडी
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

National Scholarship Portal

प्रयास योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?

PRAYAS Scheme के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च नहीं किया गया है। इस योजना का लाभ केवल ऑफलाइन आवेदन करके ही प्राप्त किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क करना होगा। इसके पश्चात स्कूल मैनेजमेंट टीम द्वारा आपका आवेदन शिक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा। जिसके बाद आप इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

PRAYAS Scheme 2024 FAQs

प्रयास योजना की फुल फॉर्म क्या है? PRAYAS Scheme की फुल फॉर्म Promotion of Research Attitude in Young and Inspiring Student है। जिसका हिंदी में अर्थ युवा और महत्वाकांक्षी छात्रों में अनुसंधान दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। प्रयास योजना का लाभ किसे मिलेगा? PRAYAS Scheme का लाभ कक्षा 9 से 11वीं तक के उन छात्रों को मिलेगा जिनकी आयु 14 से 18 वर्ष के बीच है। प्रयास योजना के तहत छात्रों को कितने रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी? PRAYAS Yojana के तहत छात्रों को 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। PRAYAS Scheme कब से कब तक लागू रहेगी? प्रयास योजना 10 अक्टूबर 2023 से 9 अक्टूबर 2024 तक लागू रहेगी।