राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2024 – Chhatra Protsahan Yojana ऑनलाइन आवेदन

Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana – राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की छात्रा/ युवती के लिए कृषि क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक नई योजना का आरंभ किया गया है। जिसका नाम Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana 2024 है। इस योजना के माध्यम से राज्य की सभी छात्रों एवं युवतियों को जो कृषि क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है। उन्हें सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जिससे कृषि संकाय में अध्ययन करने वाली छात्रा अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी। राजस्थान कृषि छात्र प्रोत्साहन योजना का लाभ केवल राज्य की बालिका छात्र को भी प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा छात्रों को अलग-अलग श्रेणी के आधार पर अलग-अलग प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जिससे वे सभी छात्राएं अधिक से अधिक मात्रा में कृषि क्षेत्र की पढ़ाई कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकेगी।

अगर आप भी अगर आप भी राजस्थान कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्राप्त करना चाहती है तो आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Rajasthan

Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana 2024

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से खेती किसानी के क्षेत्र में रुचि रखने वाली बालिका/छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को एग्रीकल्चर की पढ़ाई के लिए 40,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिसमें कृषि विषय में अध्ययन के लिए कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत छात्राओं को 15,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं पीजी और यूजी वाली छात्रों को 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा कृषि विषय से पीएचडी की पढ़ाई करने वाली छात्रों को 40,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana के तहत प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत हर साल सरकार द्वारा 50 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। छात्र प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ईमित्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

Rajasthan Free Scooty Yojana

राजस्थान कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana
शुरू की गई के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
संबंधित विभाग कृषि विभाग राजस्थान
लाभार्थी राज्य की कृषि विषय की छात्राएं
उद्देश्य कृषि विषय में अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करना
प्रोत्साहन राशि 15,000 रुपए से 40,000 रुपए तक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/

Krishi Chhatra Protsahan Yojana का उद्देश्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की छात्राओं को कृषि विषय में अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। ताकि कृषि क्षेत्र में रुचि रखने वाली छात्राओं को कृषि की पढ़ाई करने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत छात्राओं को 40,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जिससे छात्राएं अपनी पढ़ाई को जारी रख सकेगी और कृषि क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल बना सकेगी। इसके अलावा जो छात्राएं कृषि विषय में अध्ययन करेगी वह अपने आसपास के किसानों को भी कृषि से जुड़ी जानकारी पहुंचा सकेगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना को आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से कृषि की पढ़ाई के लिए छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • केवल राज्य की छात्राएं जो कृषि संकाय में अध्ययन कर रही है। उन लड़कियों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा 11वीं एवं 12वीं कक्षा की छात्रों को एग्रीकल्चर की पढ़ाई के लिए 5,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्राओं को 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाएगा।
  • वहीं जो छात्राएं कृषि की पढ़ाई में में पीएचडी कर रही है। उन्हें सरकार द्वारा 40,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजा जाएगा।
  • Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana का लाभ प्राप्त कर छात्राएं अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकेगी।
  • साथ ही इस योजना के माध्यम से राज्य की अन्य छात्राओं को भी कृषि संकाय में अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के संचालन के लिए 50 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर न केवल छात्राएं कृषि क्षेत्र में अपना करियर बना सकेगी। बल्कि अपने भविष्य को भी उज्जवल बना सकेगी।

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता

  • राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को छात्र होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रा को मान्यता प्राप्त सरकारी कृषि विश्वविद्यालय /महाविद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों का बैंक खाता होना अनिवार्य है।

Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana के लिए अपात्रता

  • राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के लिए ऐसी छात्राएं पात्र नहीं होगी जो गत वर्ष में फेल हो गई है।
  • जिन छात्राओं ने श्रेणी सुधार हेतु उसी कक्षा में पुन: प्रवेश लिया है।
  • ऐसी बालिकाएं जिन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ दिया है।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्कूल / कॉलेज आईडी कार्ड
  • गत वर्ष कक्षा के अंक तालिका
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण

Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana के तहत ई मित्र के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाना होगा।
  • वहां आपको अपने साथ आवेदन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों को ले जाना होगा।
  • इसके बाद आपको ई मित्र संचालक को राजस्थान छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करने के लिए बताना होगा।
  • आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी ई मित्र संचालक को देनी होगी।
  • ई मित्र संचालक द्वारा आपका ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन की रसीद दी जाएगी। जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से ई-मित्र के माध्यम से राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन कर सकते हैंं।

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको कृषि विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
राजस्थान
  • होम पेज पर आपको नीचे की ओर किसान सुविधा के सेक्शन में छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Rajasthan
  • क्लिक करते ही आपके सामने वाला पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपका आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप की राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।