राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2024 – ऑनलाइन आवेदन, लाभ

Rajasthan CM Lok Kalakar Protsahan Yojana – राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के पर्यटन लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है साथ ही राज्य सरकार लोक संस्कृति और कला को जीवित रखने हेतु और उसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में कलाकारों को सम्मान और आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा 2024-25 के तहत मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। जो कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के साथ ही लोक संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने की अनूठी पहल भी है।

Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana राज्य सरकार की लोक कलाकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने की दिशा में ऐतिहासिक सिद्ध होगी। इस योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। साथ ही उन्हें 100 दिन का रोजगार भी प्रदान किया जाएगा। कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और किस प्रकार इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

Rajasthan

Rajasthan CM Lok Kalakar Protsahan Yojana 2024

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु सीएम लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य के ऐसे कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिनका जीवन यापन कला प्रदर्शन करके होता है। यानी जिस की आय का एकमात्र साधन उसकी कला का प्रदर्शन करना है। राजस्थान सरकार द्वारा ऐसे सभी कलाकारों को लोक वाद्य यंत्र खरीदने के लिए 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिससे कलाकार कलाकृति के यंत्र खरीद सकेंगे। यह आर्थिक सहायता सरकार द्वारा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। ताकि पर्याप्त उपकरण होने से कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन अच्छे से कर अपनी आय में वृद्धि कर सके। मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कलाकार को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए कम से कम 15 से 20 मिनट का वीडियो बनाना होगा।

राजस्थान में शुरू हुई लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना कलाकारों के खाते में पहुंचे 1.50 करोड़ रुपए

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के माध्यम से साल में 100 अलग-अलग सरकारी कार्यक्रमों में प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से आजीविका चलाने वाले कलाकारों की कला को सम्मान एवं उन्हें आर्थिक संबल दिया जा सकेगा। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से लोक कलाकारों को अपने स्तर पर प्रोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा इस योजना को शुरू करते हुए कहा गया है कि राज्य में 100 करोड़ का लोक कलाकार कल्याण कोष बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने योजना की लॉन्चिंग पर 3000 लोक कलाकारों को वाघ यंत्र खरीदने के लिए 1.50 करोड़ रुपए की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की है। इसके अलावा सीएम ने लोक कलाकारों को वाद्य यंत्र एवं लोक कलाकार प्रोत्साहन कार्ड भी वितरित किए।

Rajasthan Free Food Packet Yojana

राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम Rajasthan CM Lok Kalakar Protsahan Yojana
शुरू की गई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
लाभार्थी राज्य के सभी कलाकार
उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोक कलाकार को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना
लाभ 5000 रुपए वित्तीय सहायता
प्रतिवर्ष लाभ 100 दिन का रोजगार
राज्य राजस्थान
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://museumsrajasthan.gov.in/

Rajasthan Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana का उद्देश्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोक कलाकारों को बढ़ावा देना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा इस योजना का लक्ष्य राज्य के ऐसे कलाकारों को लाभ प्रदान करना है जो अपनी आय का मुख्य साधन कला को बना चुके हैं। मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार प्रति कलाकार परिवार को लोक वाद्य यंत्र खरीदने के लिए 5000 रुपए की आर्थिक सहायता और 100 दिन के स्टेज शो करने का उत्सव भी उपलब्ध करवाएगी। ताकि कलाकारों को सम्मान और सामाजिक सुरक्षा मिल सके।

कलाकारों को मिलेगा 100 दिन का रोजगार

राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार द्वारा कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने के लिए राजकीय उत्सव और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं शिक्षण संस्थानों में अवसर दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा लोक कलाकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे कलाकारों को 100 दिन का स्टेज शो करने का अवसर मिल सकेगा। इस योजना के माध्यम से कलाकारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। जिससे लोक संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा मिल सकेगा।

आपको बता दें कि राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन चुका है जो इस तरह से कलाकारों को रोजगार प्रदान करेगा। अब राजस्थान के कलाकारों को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता के साथ-साथ 100 दिन के स्टेज शो करने का अवसर भी प्राप्त होगा। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के संचालन हेतु राजस्थान संगीत नाटक अकादमी को नोडल एजेंसी का कार्यभार दिया गया है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना

राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र छोटे कलाकारों को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
  • राज्य के ऐसे छोटे कलाकार जो ग्रामीण क्षेत्र में रहकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं उन्हें राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 5000 रुपए दिए जाएंगे।
  • इस आर्थिक सहायता राशि के माध्यम से अपने राज्य की कला संस्कृति को संजोकर रख सकेंगे।
  • इन पैसों का उपयोग लाभार्थी अपने लोक वाद्य यंत्र, वादन, एकल नृत्य और गायन आदि के विकास में कर सकते हैंं।
  • जो कलाकार अपना जीवन निर्वाह करने के लिए अपनी कला पर निर्भर है उन्हीं को इस योजना के माध्यम से आर्थिक संबल मिल सकेगा।
  • कलाकार को 15 से 20 मिनट का वीडियो बनाकर वेबसाइट पर दिए गए ईमेल पर भेजना होगा।
  • जिसके बाद वीडियो जितना अच्छा होगा उसी के हिसाब से सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष कलाकारों को सरकार के कार्यक्रमों में और शिक्षा संस्थानों में अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए 100 दिन का रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन राजस्थान के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता सीधे कलाकारों के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर गरीब और असहाय कलाकारों को एक मंच प्राप्त होगा। जिसमें वह अपनी कला आसानी से देश के सामने प्रदर्शित कर सकेंगे।

Rajasthan CM Lok Kalakar Protsahan Yojana के लिए पात्रता

  • राजस्थान लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल ऐसे लोग ही लाभ लेने हेतु पात्र होंगे। जिनका जीवन यापन सिर्फ अपनी कला प्रदर्शित करके होता है।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • लोक कला, एकल नृत्य या फिर एकल लोक गायन वाले कलाकार भी इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।
  • फिल्मी गीतों पर नृत्य करने वाले इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • इस योजना के माध्यम से कलाकार को अपनी वीडियो बनानी होगी जिसका समय 20 मिनट से अधिक नहीं होना चाहिए।

राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वीडियो के साथ कला का नाम
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना

Rajasthan CM Lok Kalakar Protsahan Yojana के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ना होगा या फिर आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर आवेदन कर सकते हैंं।

  • सबसे पहले आपको अपनी कला का 15 से 20 मिनट का वीडियो बनाना होगा।
  • उसके बाद आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको नीचे दिए गए ईमेल पर वीडियो को सेंड करना होगा।
  • वीडियो के साथ-साथ आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड का नंबर और बैंक खाते की जानकारी आदि दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको Send के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप की सभी जानकारी और वीडियो सत्यापित हो जाएगी तो उसके बाद आपको आर्थिक सहायता का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैंं।

FAQs

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2024 को किस राज्य में शुरू किया गया है? Rajasthan CM Lok Kalakar Protsahan Yojana को राजस्थान राज्य में शुरू किया गया है। राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना को किसने शुरू किया? मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू किया गया है। Rajasthan CM Lok Kalakar Protsahan Yojana के तहत कलाकारों को क्या लाभ मिलेगा? इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक कलाकारों के परिवार को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता लोक वाद्य यंत्र खरीदने हेतु लाभ प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के तहत कलाकारों को कितने दिन का रोजगार का अवसर मिलेगा? Rajasthan Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा कलाकारों को प्रतिवर्ष 100 दिनों के लिए रोजगार का अवसर दिया जाएगा।