Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 – ग्रामीण ओलिंपिक खेल Player List, खेल सूचि देखें

Rajasthan Gramin Olympic Khel – राजस्थान सरकार द्वारा अपने यहां के ग्रामीण इलाकों में छिपी खेल प्रतिभा को राज्य स्तर पर लाने के लिए Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 को शुरू करने का निर्णय लिया गया था। यह खेल कार्यक्रम 29 अगस्त से प्रदेश में शुरू किया जाएगा। जिसमें लगभग 30 लाख खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में भाग लेंगे। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें सभी आयु वर्ग के नागरिक हिस्सा ले सकते हैंं यानी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 100 साल के बूढ़े नागरिक तक इस योजना के तहत अपना आवेदन कर सकते हैंं और आयोजित होने वाले खेलों में अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैंं। तो आइए और हमारे साथ जानिए कि क्या है Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां।

Rajasthan

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024

राजस्थान सरकार अपने राज्य में ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने और वहां पर उपस्थित एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए 29 अगस्त से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है। इस खेल कार्यक्रम में छः गेम जिनमें कबड्डी, खो खो, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, टेनिस एवं बॉल क्रिकेट को आयोजित किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित करने की जिम्मेदारी कॉमन वेल्थ गेम्स 2010 में डिस्क थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाली सादुलपुर विधायक और खेल परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया जी को दी गई है। Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने 40 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है जो खेल विभाग और शिक्षा विभाग को दिया जाएगा। Rajasthan Gargi Puraskar से संबंधित अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

02nd August Update – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत 5 अगस्त 2023 से

5 अगस्त 2023 को राजस्थान में एक नया इतिहास रचा जाएगा क्योंकि-

➡️ प्रदेश के 11,252 ग्राम पंचायतों एवं 538 नगरीय निकायों में एक साथ राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल शुरू होंगे।

➡️ इन खेलों के लिए 10 वर्ष से लेकर 82 वर्ष की आयु तक के 58.51 लाख प्रतिभागी ने रजिस्ट्रेशन…— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 2, 2023

17th April Update: राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का 23 जून से होगा आयोजन

राजस्थान सरकार द्वारा एक बार फिर से राजीव गांधी ग्रामीण और राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए 23 जून 2023 से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले खेलों का शुभारंभ किया जाएगा। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक में प्रतियोगी खिलाड़ियों को हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके लिए जल्द ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा बजट 2024-25 में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस आयोजन के लिए सरकार द्वारा करीब 130 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। आपको बता दें कि वर्ष 2022 में ग्रामीण ओलंपिक में विभिन्न आयु वर्ग के 29 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था। ग्रामीण ओलंपिक की सफलता और खिलाड़ियों की उत्साह को देखते हुए एक बार फिर से खेलों के महाकुंभ के लिए ग्रामीण और शहरी खेलों का आयोजन एक साथ किया जाएगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना

Rajasthan

लूणी, जोधपुर के पाल गांव में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के शुभारम्भ समारोह में आए प्रतिभागियों और आमजन से मुलाकात की। कोविड के कारण पिछले कुछ समय से हम सभी का इस तरह मिलना मुश्किल हो गया था पर आज प्रदेश के 30 लाख लोग एक साथ खेलेंगे एवं करोड़ों लोग इन खेलों का लुत्फ उठाएंगे। pic.twitter.com/RstNZmB5fN — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 29, 2022

Rajasthan Gramin Olympic Khel में 2 लाख से भी अधिक टीमें ले रही है हिस्सा

इस योजना को शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री जी के द्वारा बजट में की गई थी। यह प्रदेश में पहली बार होने वाला अनूठा खेल महाकुंभ है। जिसमें कबड्डी, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो और टेनिस, बॉल क्रिकेट में प्रदेश की ग्राम पंचायत स्तर पर गठित 2 लाख से भी अधिक टीमें हिस्सा ले रही है। इन टीमों मे लगभग 30 लाख से भी अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं। जिसमें 19 लाख 90 हजार 574 पुरुष और 9 लाख 21 हजार 504 महिलाएं हैं। Rajasthan Gramin Olympic khel 2024 राजस्थान में 29 अगस्त से लेकर 5 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किए जाएंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी इस खेल महाकुंभ को लेकर बहुत उत्साहित है। मुख्यमंत्री जी ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना का शुभारंभ करने के लिए जोधपुर आए हुए हैं। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, खेल मंत्री अशोक चांदना, क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया सहित तमाम विधायक और कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के बारे में जानकारी

कार्यक्रम का नाम Rajasthan Gramin Olympic Khel
शुरू किया गया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
आरंभ तिथि 29 अगस्त सन् 2022
उद्देश्य राज्य के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना
लाभार्थी राज्य के ग्रामीण इलाकों के नागरिक
निर्धारित आयु सीमा सभी आयु वर्ग के नागरिक
प्रस्तावित बजट 40 करोड़ रुपए
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://panchayat.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Gramin Olympic Khel के तहत आयोजित होने वाले गेम

इस खेल आयोजन में 6 गेमो का आयोजन किया जाएगा जो निम्नलिखित इस प्रकार है।

  • कबड्डी
  • खो खो (बालक वर्ग )
  • शूटिंग बॉल (बालक वर्ग )
  • वॉलीबॉल
  • बॉल क्रिकेट
  • टेनिस

Rajasthan Rojgar Mela

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल को चार स्तरों पर किया जाएगा आयोजित

इस आयोजन को राज्य में चार स्तर (ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर) पर आयोजित किया जाएगा। सबसे पहले ग्राम पंचायत पर 29 अगस्त को खेलों का आयोजन किया जाएगा। फिर ब्लॉक स्तरीय खेलों का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा। इसके बाद 22 सितंबर से 4 दिन तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। सबसे अंत में राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 2 अक्टूबर को किया जाएगा। Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 में भाग लेने के लिए 30 लाख खिलाड़ियों ने अपना आवेदन किया है। जिसमें 20 लाख पुरुष खिलाड़ी और लगभग 10 लाख महिला खिलाड़ी शामिल है। आवेदन पत्रों के हिसाब से सबसे अधिक 11 लाख खिलाड़ियों ने कबड्डी खेलने के लिए अपना आवेदन किया है।

प्रतियोगिताओं का नाम आयोजित तिथि अवधि
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 29/08/2022 4 दिन
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 12/09/2022 4 दिन
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 22/09/2022 3 दिन
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 02/10/2022 4 दिन

ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर किया गया कमेटियों का गठन

प्रदेश सरकार द्वारा 11 हजार 341 ग्राम पंचायतों और 352 ब्लॉक स्तर पर होने वाले खेल आयोजन के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की गई है। इन गठित कमेटियों के संयोजक सरपंच को होंगे और ब्लॉक स्तर पर गठित कमेटियों के संयोजक उपखंड अधिकारी होंगे। साथ ही हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के भोजन, आवागमन एवं अन्य सुविधाओं के लिए ग्राम पंचायतों को 10 करोड़ 38 लाख और ब्लॉक स्तरीय आयोजन के लिए 7 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

Agniveer Female Bharti

Rajasthan Gramin Olympic Khel का उद्देश्य

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का इस खेल आयोजन को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण इलाकों के प्रतिभाशाली एथलीट को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान करना है। क्योंकि कई बार अपनी आर्थिक स्थिति और आयु सीमा के कारण प्रतिभाशाली एथलीट अपनी प्रतिभा दिखाने चूक जाते हैं। लेकिन Rajasthan Gramin Olympic khel 2024 के माध्यम से राज्य के सभी गांव के हर उम्र के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को दिखा सकते हैंं। यानी इस योजना में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 100 साल की उम्र तक के बुढ़े हिस्सा ले सकते हैंं। इस आयोजन के माध्यम से दादा-पोते और चाचा- भतीजे एक साथ खेल मैदान में उतर सकते हैंं। जिससे राज्य में पारिवारिक खेल भावना विकसित होगी।

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 के तहत पात्रता

  • आवेदक खिलाड़ी को राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • केवल राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले खिलाड़ी ही इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
  • स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 100 साल तक के बूढ़े नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैंं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले‌ इच्छुक खिलाड़ी को राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
"
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलके विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
"
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारियो जैसे- जिला का नाम, ग्राम पंचायत, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ, खिलाड़ी का नाम, पता आदि को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत अपना पंजीकरण कर सकते हैंं।

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 के तहत ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले खिलाड़ी को अपनी ग्राम पंचायत में जाना है।
  • इसके बाद आपको वहां से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म से अटैच करना है।
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत में ही जमा कर देना है।
  • इस प्रकार आप Rajasthan Gramin Olympic khel 2024 के तहत अपना ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैंं।

मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की मोबाइल ऐप डाउनलोड करनी है।
  • इसके बाद आपको मोबाइल ऐप को खोलना है।
  • अब आपके सामने ऐप का होमपेज खोलकर आ जाएगा। जिस पर आपको एक लॉगइनपेज दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। प्राप्त हुए ओटीपी का उपयोग करके इसे सत्यापित करें।
  • फिर आपको Verify के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को दर्ज कर देना है।
  • अब आपको Register के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप मोबाइल ऐप के माध्यम से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत अपना आवेदन कर सकते हैंं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले‌ इच्छुक खिलाड़ी को राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल पंजीयन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करेंके ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने मोबाइल ऐप खुलकर आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे मोबाइल ऐप आपके डिवाइस में डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।
  • इस प्रकार आप राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 की मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंं।