राजस्थान पशु मित्र योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, Pashu Mitra Scheme

Rajasthan Pashu Mitra Yojana – राजस्थान सरकार द्वारा बेरोजगार पशु चिकित्सा एवं पशुपालन सहायक की नियुक्ति के लिए पशु मित्र योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। राजस्थान पशु मित्र योजना 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 30 मई 2023 को जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान के सभी जिलों में एक निश्चित वेतन पर कुल 5000 युवा बेरोजगार पशु चिकित्सकों एवं पशुधन सहायकों को रखे जाने हेतु पशु मित्र योजना के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2024 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैंं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान पशु मित्र योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। ताकि आप इस योजना के तहत आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सके। अधिक जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

Rajasthan

Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2024

राजस्थान पशु मित्र योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान में 5000 बेरोजगार युवा प्रशिक्षित पशुपालन सहायक पशु चिकित्सकों को उनकी योग्यता के अनुसार निर्धारित मानदेय का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके बाद उन्हें पशु मित्र के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दे कि राजस्थान पशुपालन विभाग द्वारा 30 मई 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अनुसार अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर Rajasthan Pashu Mitra Yojana के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने होंगे। राजस्थान पशु मित्र योजना के लिए आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून 2023 निर्धारित की गई है। यानी अभ्यार्थी को अपना आवेदन 14 जून से पहले करना होगा। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु कोई शुल्क नहीं रखा गया है।

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना

राजस्थान पशु मित्र योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम Rajasthan Pashu Mitra Yojana
शुरू की गई राजस्थान सरकार द्वारा
संबंधित विभाग पशुपालन विभाग
लाभार्थी बेरोजगार पशुधन सहायक
उद्देश्य 5000 युवा बेरोजगार पशु चिकित्सकों पशु धन सहायकों को नियमित मानदेय का लाभ प्रदान करना
राज्य राजस्थान
साल 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आवेदन फॉर्म लिंक यहां क्लिक करें

Rajasthan Pashu Mitra Yojana के तहत चयन प्रक्रिया

  • पशु मित्र का निर्धारण कार्य क्षेत्र वह क्षेत्र होगा। जहां वर्तमान में कोई विभागीय पशु चिकित्सा संस्था क्रियाशील/स्वीकृत नहीं है।
  • विभाग में स्वीकृत पशु चिकित्सा संस्थानों का जिलेवार संस्थावार विवरण पशुपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • इस योजना के अंतर्गत पशु मित्र के चयन के लिए जिस जिले में जिस गांव के लिए आवेदन प्राप्त हुआ होगा उसी गांव के निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • एक कार्य क्षेत्र के लिए एक से अधिक आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • एक स्थान के लिए एक से अधिक आवेदन आने की स्थिति में चयन हेतु 50% सीनियर हाईयर सेकंडरी एवं 50% अंक पशुधन सहायक डिप्लोमा बीवीएसडी और एएच में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट के अनुसार चयन किया जाएगा।
  • एक ही स्थान पर पशु मित्र के चयन हेतु पशु चिकित्सा पशुधन सहायक आवेदक हेतु पशु चिकित्सक को पशु मित्र के लिए वरीयता दी जाएगी।
  • यदि किसी आवेदक के समान अंक प्राप्त होते हैं तो ऐसे में चयन का आधार उनकी जन्म तिथि के आधार पर और अधिक उम्र वाले आवेदक का चयन किया जाएगा।
  • अपना आवेदन फॉर्म आवेदक संबंधित जिला संयुक्त निदेशक उपनिदेशक पशुपालन विभाग कुचामन सिटी नागौर के जिला कार्यालय में जमा कर सकते हैंं।

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना

राजस्थान पशु मित्र योजना के लिए पात्रता

  • उम्मीदवार को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए बेरोजगार पशुधन सहायक जो पहले से ही पशुधन सेवा केंद्र संचालित कर रहे हैं वह इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।
  • पशुधन सहायक मान्यता प्राप्त संस्था से 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा किया होना अनिवार्य है।
  • आवेदक न्यूनतम बीवीएससी और एएच में मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय कॉलेज से पास होना चाहिए। एएच में डिग्री एवं राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकरण होना अनिवार्य है।

Rajasthan Pashu Mitra Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (कक्षा 12वीं तथा पशुपालन डिप्लोमा पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान कोर्स की मार्कशीट)
  • राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकरण की फोटो कॉपी

राजस्थान रोडवेज में बिना परीक्षा परिचालक भर्ती

राजस्थान पशु मित्र योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

राजस्थान पशु मित्र योजना के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है जिससे आपना कर आप आसानी से Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैंं।

  • सबसे पहले आपको Rajasthan Pashu Mitra Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। या आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैंं।
  • लिंक पर क्लिक कर आपको A-4 साइज का एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लेना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपनी जरूरी दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस अवेधन फॉर्म में अपना पासपोर्ट साइज फोटो चिपक कर अपने हस्ताक्षर करने होंगे।
  • इसके बाद आपको ये आवेदन फॉर्म एक लिफाफे में रख कर नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए पते पर भेजना होगा।
  • आप इस प्रकार राजस्थान पशु मित्र योजना में आसानी से आवेदन कर सकते हैंं।

Rajasthan Pashu Mitra Yojana FAQs

Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2024 के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? Rajasthan Pashu Mitra Yojana के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2023 हैं। राजस्थान पशु मित्र योजना के तहत कितने पशु मित्र की भर्ती की जाएगी? राजस्थान पशु मित्र योजना के तहत 5000 पशु मित्र की भर्ती की जाएगी।