SSO ID Kaise Banaye। मोबाइल से नई एसएसओ आईडी बनाएं सिर्फ 2 मिनट में

SSO ID Kaise Banaye – आज के दौड़ में डिजिटाइजेशन के माध्यम से सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं। फिर चाहे किसी कॉलेज में दाखिल लेना हो या जॉब के लिए अप्लाई करना या फिर कोई सरकारी काम करना है। हर काम ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से हो जाता है। इसी तरह राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों से लेकर सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए SSO पोर्टल को शुरू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के निवासी सरकार की सभी योजना का लाभ उठा सकते हैंं। जिसके लिए आपके पास SSO ID का होना जरूरी है।

अगर अभी तक आपकी एसएसओ आईडी बनी हुई नहीं है? और आप जानना चाहते कि SSO ID कैसे बनाएं तो आज के इस लेख में हम आपको SSO ID Kaise Banaye से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले इसलिए आपको यह ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। ताकि आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से एसएसओ आईडी बना सके।

SSO

SSO ID Kaise Banaye 2024

राजस्थान के नागरिकों को सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए SSO पोर्टल को जारी किया गया है। SSO ID का फुल फॉर्म Single Sign On ID होता है। यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जिस पर राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली बहुत सारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ ले सकते हैंं। सरकारी नौकरी में आवेदन फॉर्म अप्लाई करना, श्रमिक कार्ड, जन आधार कार्ड, स्कॉलरशिप फॉर्म या फिर रिजल्ट देखना हो यह सब काम आप एसएसओ आईडी के माध्यम से कर सकते हैंं। साथ ही आप एसएसओ रजिस्ट्रेशन कर ईमित्र सेवा केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन ही ले सकते हैंं। कुल मिलाकर आप राजस्थान सरकार से जुड़ी सभी योजनाओं का उपयोग एक ही जगह पर कर सकते हैंं जिससे आपके समय की बचत होगी साथ ही आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। क्योंकि सारे काम आप ऑनलाइन कर सकते हैंं।

राजस्थान रोजगार मेला

एसएसओ आईडी के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम SSO ID Kaise Banaye
शुरू की गई राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य की जनता
उद्देश्य जनता को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्रदान करना
राज्य राजस्थान
आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/

एसएसओ आईडी से होने वाले लाभ

  • राजस्थान एसएसओ आईडी के माध्यम से आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी ऑनलाइन सेवा का लाभ ले सकते हैंं।
  • आप ऑनलाइन सरकारी नौकरी का आवेदन एसएसओ आईडी के द्वारा खुद कर सकते हैंं।
  • विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के लिए विभिन्न विभागों में SSO ID के माध्यम से आवेदन कर सकते हैंं।
  • अगर आप एसएसओ आईडी से किसी भर्ती में आवेदन करते हैं तो उस भर्ती का एग्जाम होने पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंं।
  • SSO ID से आप स्कॉलरशिप का फॉर्म स्कूल या कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैंं।
  • इसके अलावा आप जन आधार कार्ड, बेरोजगारी भत्ता, सरकारी या निजी कार्य सभी के लिए एसएसओ आईडी का उपयोग कर सकते हैंं।
  • मजदूर कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, मोबाइल रिचार्ज आदि का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैंं।
  • पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए भी आप एसएसओ आईडी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंं।
  • राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर आईडी बनाने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।
  • आम नागरिक, उद्योग और सरकारी कर्मचारी एसएसओ आईडी के लिए अलग-अलग तरह से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंं।
  • इन सभी सेवाओं का लाभ आप Rajasthan SSO Registration/ SSO Login करने के बाद ही ले सकते हैंं।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता

Rajasthan SSO ID पर उपलब्ध मुख्य सेवाओं की सूची

अगर आप राजस्थान के निवासी है और आपके पास एसएसओ आईडी उपलब्ध है तो आप राजस्थान सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैंं। जिसके लिए सिर्फ आपको एसएसओ पोर्टल पर अपनी आईडी के द्वारा लॉगिन करना होगा। एसएसओ आईडी के माध्यम से राज्य की जनता को कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान की जाती है उनकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • कारीगर पंजीकरण
  • उपस्थिति MIS
  • बैंक पत्राचार
  • भामाशाह
  • ई-सखी
  • ई-Tulaman
  • BPAS (UDH)
  • BRSY, BSBY
  • ई-बेबाजार,
  • ई-देवस्थान
  • ईएचआर, ईआईडी
  • ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
  • ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
  • परिवर्तन के लिए चुनौती
  • CHMS
  • DCEAPP
  • शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
  • उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
  • IFMS-RajSSP
  • एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
  • आईटीआई एपीपी
  • नौकरी मेला
  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)
  • स्थानीय स्व सरकार (एलएसजी)

एसएसओ आईडी बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज में से किसी एक का होना आवश्यक है।

Jan Soochna Portal Rajasthan

Rajasthan SSO ID Kaise Banaye?

राजस्थान एसएसओ आईडी बनाना बहुत आसान है जिसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से बना सकते हैंं इसके लिए आपके पास जन आधार कार्ड भामाशाह कार्ड यह आधार कार्ड होना जरूरी है।

  • एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको Rajasthan SSO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Rajasthan
  • होम पेज पर आपको Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने Citizen, Udyog और Govt. Employee के ऑप्शन दिखाई देंगे।
Rajasthan
  • आपको यहां पर Citizen के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Jan Aadhaar या Google में से किसी एक का चयन करना होगा।
राजस्थान
  • अगर अपने जन आधार कार्ड का चयन किया है तो आपको अपनी Jan Aadhaar ID/Enrollment No. को दर्ज कर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने जन आधार कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों के नाम आ जाएंगे।
  • आपको जिस भी सदस्य की एसएसओ आईडी बनानी है उस सदस्य के नाम का चयन करना होगा और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके जन आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। जिससे आपको अगले पेज पर दर्ज कर Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको यूजरनेम, पासवर्ड और ईमेल आईडी को दर्ज कर Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाने का मैसेज आ जाएगा। और आपकी SSO ID भी दिखाई देगी।
  • इस प्रकार आप अपने फोन या कंप्यूटर के माध्यम से SSO ID बना सकते हैंं।

राजस्थान एसएसओ आईडी Login कैसे करें?

  • राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको SSO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Digital Identity (SSO ID/Username) को दर्ज करना होगा। साथ ही आपका Password और Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप एसएसओ आईडी लॉगिन कर सकते हैं और सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैंं।

SSO ID Forgot Password

  • अगर आप एसएसओ आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं तो आप इसे दोबारा से प्राप्त कर सकते हैंं।
  • जिसके लिए सबसे पहले आपको एसएसओ आईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Forgot my Password Click Here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • जिसमें आप मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार कार्ड इन तीन तरीके से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैंं।
  • तीनों में से किसी एक को दर्ज कर दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिससे दर्ज कर आप नया पासवर्ड बना सकते हैंं।

FAQs

SSO ID की फुल फॉर्म क्या है? SSO ID की फुल फॉर्म Single Sign On ID है। एसएसओ आईडी बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है? एसएसओ आईडी बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ है। SSO ID कौन बनवा सकता है? राजस्थान के मूल निवासी, राज्य के कार्यालय सरकारी कर्मचारी और उद्योग बनवा सकते हैंं। एसएसओ आईडी कैसे बनाएं? एसएसओ आईडी आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से बना सकते हैंं।