सबकी योजना सबका विकास 2023 – Sabki Yojana Sabka Vikas लाभ एवं पात्रता

Sabki Yojana Sabka Vikas – ग्राम पंचायतों का विकास करने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जाते हैं। जिसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती है। इन योजनाओं के माध्यम से ग्राम पंचायतों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिससे उनका विकास हो सके। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सबकी योजना सबका विकास योजना आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से ग्राम पंचायत के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं तैयार की जाएंगी। इस लेख के माध्यम से आपको Sabki Yojana Sabka Vikas Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। आप इस लेख को पढ़कर सबकी योजना सबका विकास स्कीम का पूरा ब्यौरा प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा आप इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया, विशेषताएं आदि से भी अवगत हो सकेंगे।

Sabki Yojana Sabka Vikas Yojana 2024

सबकी योजना सबका विकास योजना को केंद्र सरकार द्वारा सितंबर 2019 में आरंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से देश के ग्राम पंचायतों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं तैयार की जाएंगी एवं उनको एक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। जहां से कोई भी नागरिक सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं की स्थिति देख सकेगा। इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लिए जीपीडीपी तैयार की जाएगी।

सभी ग्राम पंचायत विकास योजना में स्वास्थ्य और स्वच्छता, शिक्षा आदि जैसे विभिन्न पहलुओं को शामिल करने वाले 48 संकेतक शामिल होंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत को 100 में से बुनियादी ढांचे के लिए 30 अंक, मानव विकास के लिए 30 अंक और आर्थिक गतिविधि के लिए 40 अंक प्रदान किए जाएंगे। जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत को रैंक किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत का स्कोर स्थानीय जरूरतों और प्राथमिकताओं को प्रदर्शित करेगा। इस रैंकिंग के आधार पर सभी पिछड़ी ग्राम पंचायतों के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी एवं योजनाएं आरंभ की जाएंगी जिससे कि उन ग्राम पंचायतों का विकास हो सके।

ई ग्राम स्वराज पोर्टल

“सबकी योजना सबका विकास” के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना को विकसित करने एवं अपने गाँव की उन्नति में योगदान देने के लिए सभी ग्राम सरपंचों को मेरा संदेश…#SabkiYojanaSabkaVikas #PanchayatiRaj pic.twitter.com/x7QBe2yoiA — Narendra Singh Tomar (@nstomar) October 2, 2018

सबकी योजना सबका विकास योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों का विकास करना है। Sabki Yojana Sabka Vikas Yojana 2024 के माध्यम से विभिन्न प्रकार की योजनाएं तैयार की जाएंगी एवं योजनाओं की स्थिति से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे कि कोई भी नागरिक इस जानकारी को देख सकें। इस प्रक्रिया से प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। इसके अलावा सभी ग्राम पंचायतों को स्थानीय जरूरतों और प्राथमिकताओं के आधार पर उसको स्कोर प्रदान किया जाएगा। जिससे कि ग्राम पंचायत रैंक हो सकेंगी एवं इस आधार पर पिछड़ी ग्राम पंचायतों के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। जिससे कि उन सभी ग्राम पंचायतों का विकास हो सके।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

Details Of Sabki Yojana Sabka Vikas Yojana 2024

योजना का नाम सबकी योजना सबका विकास योजना
किसने आरंभ की केंद्र सरकार
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्य ग्राम पंचायतों का विकास करना
आधिकारिक वेबसाइट https://gpdp.nic.in/index.html
साल 2023

सबकी योजना सबका विकास योजना के अंतर्गत पार्टिसिपेटिंग मिनिस्ट्री

  • मिनिस्ट्री ऑफ पंचायती राज
  • मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स
  • मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट
  • मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट
  • मिनिस्ट्री ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन
  • मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट
  • मिनिस्ट्री ऑफ पावर
  • मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज
  • मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर
  • मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज
  • मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप
  • मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी
  • मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस
  • मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर

Gram Panchayat Work Report

पार्टिसिपेटिंग डिपार्टमेंट

  • डिपार्टमेंट ऑफ एनिमल हसबेंडरी डेहराइंग एंड फिशरीज
  • डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर कोऑपरेशन एंड फार्मर वेलफेयर
  • डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस सर्विसेज
  • डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिसटीब्यूशन
  • डिपार्टमेंट ऑफ लैंड रिसोर्सेस
  • डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी

सेक्टर

  • एग्रीकल्चर
  • लैंड इंप्रूवमेंट
  • माइनर इरिगेशन
  • एनिमल हसबेंडरी
  • फिशरीज
  • सोशल फॉरेस्ट्री
  • माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस
  • स्मॉल स्केल इंडस्ट्री
  • खादी विलेज एंड कॉटेज इंडस्ट्री
  • रूरल हाउसिंग
  • ड्रिंकिंग वॉटर
  • फ्यूल एंड फोडर
  • रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन
  • रोड
  • नॉन कन्वेंशनल एनर्जी
  • वोकेशनल एजुकेशन
  • एजुकेशन
  • पॉवर्टी एलिवेशन प्रोग्राम
  • एडल्ट non-formal एजुकेशन
  • लाइब्रेरी
  • कल्चरल एक्टिविटीज
  • मार्केट एंड फेयर्स
  • हेल्थ एंड सैनिटेशन
  • फैमिली वेलफेयर
  • वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट
  • सोशल वेलफेयर
  • वेलफेयर ऑफ द वीकर सेक्शन
  • पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम
  • मेंटेनेंस ऑफ कम्युनिटी एसेट्स

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

Sabki Yojana Sabka Vikas Yojana 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

  • सबकी योजना सबका विकास योजना को केंद्र सरकार द्वारा सितंबर 2019 में आरंभ किया गया था।
  • इस योजना के माध्यम से देश के ग्राम पंचायतों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं तैयार की जाएंगी एवं उनको एक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • जहां से कोई भी नागरिक सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं की स्थिति देख सकेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लिए जीपीडीपी तैयार की जाएगी।
  • सभी ग्राम पंचायत विकास योजना में स्वास्थ्य और स्वच्छता, शिक्षा आदि जैसे विभिन्न पहलुओं को शामिल करने वाले 48 संकेतक शामिल होंगे।
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत को 100 में से बुनियादी ढांचे के लिए 30 अंक, मानव विकास के लिए 30 अंक और आर्थिक गतिविधि के लिए 40 अंक प्रदान किए जाएंगे।
  • जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत को रैंक किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत का स्कोर स्थानीय जरूरतों और प्राथमिकताओं को प्रदर्शित करेगा।
  • इस रैंकिंग के आधार पर सभी पिछड़ी ग्राम पंचायतों के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी एवं योजनाएं आरंभ की जाएंगी जिससे कि उन ग्राम पंचायतों का विकास हो सके।

सबकी योजना सबका विकास योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने की प्रक्रिया

सबकी
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप सबकी योजना सबका विकास योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Sabki Yojana Sabka Vikas Yojana पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सबकी योजना सबका विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Sabki
  • अब आपकी स्क्रीन पर लॉगइन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आप इस लॉगइन फॉर्म में अपना फोन नंबर पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।

कैलेंडर देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको सबकी योजना सबका विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको कैलेंडर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
कैलेंडर
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आप कैलेंडर से संबंधित जानकारी देख सकते हैंं।

अचीवमेंट्स देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सबकी योजना सबका विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Sabki
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको अचीवमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आप अचीवमेंट से संबंधित जानकारी देख सकते हैंं।

रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको सबकी योजना सबका विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Sabki
  • अब आपकी स्क्रीन पर निम्नलिखित ऑप्शन खुलकर आएंगे।
    • स्टैटिसटिकल रिपोर्ट
    • एनालिटिकल रिपोर्ट
    • कैंपेन रिपोर्ट
    • पार्टिसिपेटिंग लाइन डिपार्टमेंट
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर रिपोर्ट की सूची खुलकर आएगी।
  • आपको इस सूची में से अपने आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • रिपोर्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

सभी महत्वपूर्ण डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सबकी योजना सबका विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Sabki
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी डाउनलोड की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • आपको अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फॉर्म खुलकर आएगा।
  • अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप डाउनलोड कर सकेंगे।

संपर्क विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको सबकी योजना सबका विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको कांटेक्ट अस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स खुल कर आएगा।
  • इस डायलॉग बॉक्स में आप संपर्क विवरण देख सकते हैंं।