Sanchar Saathi Portal – फ्रॉड सिम बंद करें, चोरी या खोया हुआ फोन ढूंढें

Sanchar Saathi Portal – संचार साथी पोर्टल को केंद्र सरकार की ओर से दूरसंचार मंत्री अश्विनी मिश्रा ने लांच कर दिया है। इस पोर्टल के माध्यम से चोरी हुए मोबाइल को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा। साथ ही इस बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकती है कि आपके मोबाइल नंबर पर कितने सिम दर्ज है। केंद्र सरकार द्वारा संचार साथी पोर्टल को पूरे देश में उपलब्ध करा दिया गया है आज से कोई भी आसानी से इस पोर्टल का उपयोग कर सकता है। Sanchar Saathi Portal के माध्यम से चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए आपके पास IMEI नंबर होना जरूरी होगा। क्योंकि IMEI नंबर आपके चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक कर ब्लॉक करने में सहायता करेगा। यह 15 अंकों का एक यूनिट नंबर होता है। अगर कोई बिना रजिस्टर्ड मोबाइल से कॉल करता है तो उसकी पहचान की जा सकेगी।

अब इस पोर्टल के माध्यम से चोरी के मोबाइल फोन को रोकने में सहायता मिलेगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से संचार साथी पोर्टल से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। अधिक जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा

Sanchar

Sanchar Saathi Portal 2024

भारत सरकार द्वारा स्मार्टफोन की उपयोगिता और निजी जानकारी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया है। 17 मई को दुनिया भर में वर्ल्ड टेलीकॉम डे मनाया जाता है। इसी मौके पर आम लोगों के लिए 17 मई 2023 को संचार साथी पोर्टल को शुरू किया जाएगा। Sanchar Saathi Portal के माध्यम से आप अपना खोया हुआ या चोरी हुए फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैंं। आप इस पोर्टल के माध्यम से अपने खोए हुए या चोरी हुए फोन का तो पता लगा ही सकते हैंं साथ ही आप अपने फोन को तुरंत ब्लॉक भी कर सकते हैंं। इसके अलावा यह पोर्टल आपकी आईडी पर कितनी सिम चालू है इससे जुड़ी भी जानकारी उपलब्ध कराएगा। एप्पल के फाइंड माय फोन की तरह अब संचार साथी पोर्टल के माध्यम से अपना एंड्रॉयड फोन तलाश कर सकते हैं। फिलहाल अभी मोबाइल ट्रेसिंग की यह व्यवस्था दिल्ली, मुंबई में ही उपलब्ध थी। लेकिन अब इस व्यवस्था को पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।

TAFCOP Portal

#WorldTelecomDay2023 । On the occasion of World Telecom Day i.e. May 17, @DoT_India is launching a citizen centric ‘Sanchar Saathi’ portal.#WTD2023 #SancharSaathi #DIU #TAFCOP #CEIR
Follow this space for more information. pic.twitter.com/dKVDh1EpM6 — DoT India (@DoT_India) May 12, 2023

संचार साथी पोर्टल के बारे में जानकारी

पोर्टल का नाम Sanchar Saathi Portal
लॉन्च किया गया केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा
विभाग दूरसंचार विभाग भारत सरकार
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्य खोए हुए फोन को आसानी से ढूंढने की सुविधा प्रदान करना
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://ceir.sancharsaathi.gov.in/

Sanchar Saathi Portal का उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा संचार साथी पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य खोए हुए फोन को ढूंढने और चोरी हुए फोन को ब्लॉक करने के साथ-साथ पर्सनल आईडी पर कितने मोबाइल फोन और कितने सिम एक्टिव है इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना है। क्योंकि मोबाइल फोन खोने या चोरी होने पर लोगों को न केवल पैसों की हानि होती है बल्कि उनकी निजी जानकारी और डाटा भी लीक होने का खतरा रहता है। इसलिए लोगों के खोए हुए फोन और पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखने का सरकार ने एक कारागार उपाय तलाशा गया है। जिसकी मदद से आपको खोया हुआ फोन आसानी से मिल जाएगा। इसके अलावा यह पोर्टल आपको कई सेवाएं प्रदान करेगा।

चोरी या खोया हुआ मोबाइल फोन ट्रैक करें

आसानी से मिल जाएगा खोया हुआ मोबाइल फोन

Sanchar Saathi Portal की मदद से कोई भी नागरिक अपना खोया हुआ फोन आसानी से ढूंढ सकेगा। और चोरी हुए फोन को ब्लॉक करने के साथ-साथ यह पोर्टल आपको आपके पर्सनल आईडी पर कितने मोबाइल फोन और कितने सिम कार्ड एक्टिव है इसकी जानकारी भी देगा। संचार साथी पोर्टल मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोगों को सशक्त बनाने, उनकी सुरक्षा को मजबूत करने और सरकार की केंद्रित पहलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दूरसंचार विभाग की एक नागरिक केंद्रित पहल है।

4.70 लाख स्मार्टफोन ब्लॉक

संचार साथी पोर्टल की सहायता से अब तक 4,70,000 मोबाइल को ब्लॉक किया जा चुका है जबकि 2,40,000 से ज्यादा मोबाइल फोन को ट्रैक किया गया है। इसके अलावा इस पोर्टल की सहायता से 8000 मोबाइल को रिकवर किया गया है। यह पोर्टल पूरे देश में अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। आपको कई तरह की सुविधाएं इस पोर्टल पर मिलेगी।

शिकायत दर्ज कर बंद करा सकते हैंं मोबाइल नंबर

Sanchar Saathi Portal के माध्यम से उन सभी मोबाइल नम्बर को बंद कराया जा सकता है जिन्हें किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा आपके नाम से एक्टिव कराया गया है। इसके लिए आप संचार साथी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैंं। शिकायत दर्ज करने के बाद उस नंबर को बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा आप ऐसे नंबर को भी बंद करवा सकते हैंं जो आपने खुद एक्टिव कराया है लेकिन अब आपको उस नंबर कोई जरूरत नहीं है। इस पोर्टल के माध्यम से आपको सिर्फ इतना ही नहीं मिलेगा बल्कि आप अनचाहे फोन कॉल्स और टेलीकॉम फ्रॉड से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे ताकि आप फ्रॉड कॉल से सुरक्षित रहें।

पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  • संचार साथी पोर्टल का लाभ भारत का कोई भी नागरिक प्राप्त कर सकता है।
  • मोबाइल नंबर
  • मोबाइल खरीद की रसीद
  • मोबाइल FIR की कॉपी

Digital India Portal

Sanchar Saathi Portal से गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने की प्रक्रिया

अगर आप अपना खोया हुआ फोन या चोरी हुआ फोन ढूंढना या ब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए संचार साथी पोर्टल आपकी सहायता करेगा। नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर आप अपना मोबाइल फोन ढूंढ सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Sanchar
  • होम पेज पर आपको CEIR Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Block Stolen/Lost Mobile के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
Sanchar
  • अब आपको इस पेज पर मोबाइल से संबंधित मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • पहले आपको मोबाइल की जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे मोबाइल नंबर, मोबाइल कंपनी, मोबाइल मॉडल और मोबाइल खरीद रशीद को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको मोबाइल खोने से संबंधित जानकारी को दर्ज करना होगा। जैसे स्थान, तारीख, राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, जिले का चयन, पुलिस स्टेशन का चयन, पुलिस शिकायत संख्या और पुलिस शिकायत प्रति को अपलोड करना होगा।
  • अब आपको मोबाइल मालिक की व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे कि मालिक का नाम, पता, पहचान संख्या, ईमेल आईडी और अंत में दिया गया कैप्चा कोड तथा ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी प्राप्त करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

संचार साथी पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको Sanchar Saathi Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Login का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
संचार
  • अब आपको इस पेज पर Username और Password दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज कर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप संचार साथी पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैंं।

आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको दूरसंचार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Check Request Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने अपने एक नया पेज खुल जाएगा।
Sanchar
  • अब आपको इस पेज पर वह आईडी दर्ज करनी होगी जो आपको गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने की प्रक्रिया में प्राप्त हुई थी।
  • Request ID दर्ज करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल का स्टेटस चेक कर सकते हैं।