सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 2023 – ब्याज दर, पात्रता, लाभ एवं अन्य जानकारी

Sukanya Samriddhi Yojana – बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है। जो बेटियों के भविष्य में होने वाले खर्चों की पूर्ति करने में सहायता करेगी। इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शुरू किया गया है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के माता-पिता इस योजना के अंतर्गत बालिका का अकाउंट खोल सकते हैंं। इस योजना के अंतर्गत 250 से शुरू लेकर 1.5 लाखों रुपए निवेश किए जा सकते हैंं। अगर आप भी अपनी बेटी के लिए पैसा निवेश करना चाहते है तो सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए बेहतर विकल्प होगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सुकन्या समृद्धि योजना 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसलिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

सुकन्या

Sukanya Samriddhi Yojana 2024

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना का मकसद देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के माता-पिता या कोई अन्य अभिभावक बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकता है। और इस योजना के तहत अब सरकार द्वारा 7.6 फीसदी ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। एक परिवार की केवल दो बेटियों का ही खाता इस योजना के तहत खोला जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत 1 वर्ष में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए प्रति वर्ष निवेश किए जा सकते हैंं। निवेश करने पर इस योजना में इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट भी मिलता है। आप पैसा नगद, चेक, ड्राफ्ट या नेट बैंकिंग किसी भी तरीके से जमा कर सकते हैंं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपको सिर्फ 15 साल तक पैसे जमा करना होगा उसके बाद अगले 6 साल तक आपको कोई पैसा नहीं देना होगा लेकिन ब्याज दर जुड़ती रहेगी खाते के 21 वर्ष पूरे होने पर पूरा पैसा ब्याज सहित उस लड़की को वापस मिल जाता है जिसके नाम पर अकाउंट खुला होता है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना

सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम Sukanya Samriddhi Yojana
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी 0 से 10 वर्ष की बालिकाएं
निवेश राशि न्यूनतम 250 रुपए अधिकतम निवेश 1.5 लाख रुपए
कुल अवधि 15 वर्ष
श्रेणी केंद्र सरकारी योजना
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन

Sukanya Samriddhi Yojana में किए गए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना कई प्रकार के लाभ प्रदान करती हैं। इस योजना के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं जो कि निम्न प्रकार है।

  • Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत आवेदक को न्यूनतम 250 रुपए सलाना जमा करने होते थे। लेकिन अब इस योजना में किए गए बदलाव के अनुसार यदि आप न्यूनतम 250 रुपए की राशि किसी कारणवश जमा नहीं कर पाते हैं तो आपको मिलने वाली मैच्योरिटी राशि के ब्याज दर में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा। जिसका मतलब है कि आप डिफॉल्ट घोषित नहीं किए जाएगा।
  • केवल दो बेटियों का ही सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवाया जा सकता है हालांकि तीसरी बेटी के खाता खोलने का भी प्रावधान इस योजना के अंतर्गत था लेकिन उसका इनकम टैक्स सेक्शन 80c में लाभ नहीं दिया जाता था। लेकिन अब नए बदलाव के अनुसार तीसरी बेटी को भी सेक्शन 80c में टैक्स बेनिफिट दिया जाएगा।
  • पहले केवल दो कारण से ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट समय से पहले बंद किया जा सकता था। पहला अगर किसी बच्चे की अचानक मृत्यु हो जाती थी। जबकि दूसरा कारण यदि बेटी की शादी विदेश में हो जाती थी। लेकिन अब नए नियमों के अनुसार अब कुछ और कारण से भी सुकन्या समृद्धि का अकाउंट बंद किया जा सकता है जैसे बेटी को किसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित होने पर या माता पिता की मृत्यु हो जाने पर सुकन्या समृद्धि खाता बंद करवाया जा सकता है।
  • खाते को संचालन को लेकर पहले कोई भी लड़की अपने खाते का संचालन 10 वर्ष पूरे होने पर कर सकती थी। लेकिन अब नियम मे नए बदलाव के अनुसार अब कोई भी लड़की अपने सुकन्या समृद्धि खाते का संचालन 18 वर्ष की होने पर कर पाएगी। यानी लड़की बालिक होने के बाद अपना खाता खुद चला सकती है।

महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के लाभ

  • अधिक ब्याज दर– अन्य सरकार समर्थित कर बचत योजनाओं की तुलना में सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतर योजना है। जो एक बेहतर ब्याज दर प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत पहली तिमाही के मुताबिक 7.6% दर से ब्याज का लाभ मिलेगा।
  • टैक्स से छूट– इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80c के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर टैक्स पर छूट का लाभ मिलता है। यानी सलाना 1.5 लाख रुपए निवेश करने पर आप टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैंं।
  • अपनी सहूलियत के मुताबिक निवेश करें– सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेशकर्ता 1 वर्ष में न्यूनतम 250 रुपए जमा कर सकता है। और अधिकतम 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष डिपॉजिट कर सकता है। आप इस योजना के अंतर्गत अपनी आर्थिक स्थिति के मुताबिक निवेश कर सकते हैंं।
  • कंपाउंडिंग का लाभ– सुकन्या समृद्धि योजना एक लंबी अवधि की निवेश योजना है। क्योंकि यह योजना लाभार्थी को वार्षिक कंपाउंडिंग व्यास का लाभ प्रदान करती है। अगर इस योजना के अंतर्गत आपका भी निवेश करते हैं तो आपको एक लंबी अवधि में भी शानदार रिटर्न का लाभ मिलेगा।
  • आसानी से ट्रांसफर– सुकन्या समृद्धि अकाउंट का संचालन करने वाले माता-पिता या अभिभावक सुकन्या समृद्धि अकाउंट को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में स्वतंत्र रूप से ट्रांसफर करवा सकते हैंं।
  • गारंटी रिटर्न– सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा संचालित योजना है इसलिए इस योजना के अंतर्गत गारंटी रिटर्न का लाभ प्रदान किया जाता है।

Sukanya Samriddhi Yojana में पैसा कैसे जमा करें?

सुकन्या समृद्धि योजना में 15 वर्ष के लिए पैसा निवेश किया जाता है। आप इस योजना के अंतर्गत खाते में नगद, चेक, ड्राफ्ट या ऐसे किसी इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से पैसा जमा कर सकते हैंं जिसे बैंक आसानी से स्वीकार करता हो। इसके लिए आपको पैसा जमा करने वाले और खाता धारक का नाम लिखना आवश्यक है। इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर मोड के माध्यम से भी सुकन्या समृद्धि खाते में पैसे जमा कर सकते हैंं लेकिन इसके लिए उस पोस्ट ऑफिस या बैंक में कोर बैंकिंग सिस्टम मौजूद होना चाहिए। अगर आप सुकन्या समृद्धि खाते में ड्राफ्ट या चेक से पैसे जमा करते हैं तो क्लियर होने के बाद आपको उस पर ब्याज दिया जाएगा। जबकि अगर ई ट्रांसफर से पैसे जमा किए जाते हैं तो डिपाजिट के दिन से यह कैलकुलेशन होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता कहां खुलवाए?

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मुख्यतय पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैंं। इसके अलावा आप सरकारी बैंकों के माध्यम से भी इस योजना के तहत खाता खुलवा कर निवेश कर सकते हैंं। कुछ प्रमुख बैंकों के नाम जिनमें आप सुकन्या समृद्धि योजना के लिए खाता खुलवा सकते हैंं।

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडियन बैंक
  • पोस्ट ऑफिस

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी

Sukanya Samriddhi Yojana के लिए पात्रता

  • सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट केवल बालिका के नाम पर माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा खोला जा सकता है।
  • अकाउंट खोलने के समय बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • एक बालिका के लिए एक से अधिक अकाउंट नहीं खोले जा सकते हैंं।
  • एक परिवार की केवल दो बेटी के नाम पर ही अकाउंट खोले जा सकते हैंं।
  • इस योजना के अंतर्गत गोद ली गई बेटी के नाम पर भी सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बेटी का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Sukanya Samriddhi Yojana के लिए खाता कैसे खुलवाएं?

  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक की शाखा में जाना होगा।
  • वहां जाकर आपको सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदन करने हेतु फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना होगा।
  • इसके अलावा आपको खाता खुलवाने के लिए प्रीमियम राशि 250 रुपए जमा करनी होगी।
  • इसके बाद कर्मचारी द्वारा आवेदन की जाएगी जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैंं।