यूपी निःशुल्क बोरिंग 2023 – UP Free Boring Yojana ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

UP Nishulk Boring Yojana – जैसा कि हम सभी जानते हैं कि खेती करने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यकता किसानों को पानी की होती है। पर्याप्त मात्रा में पानी न मिल पाने के कारण फसलें खराब हो जाती है। जिसके कारण किसानों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए नि:शुल्क बोरिंग योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को निजी खेतों में बोरिंग कराने के लिए आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। राज्य के ऐसे किसान जिनके पास सिंचाई के लिए कोई पर्याप्त साधन नहीं है और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पंपसेट लगवाने में सक्षम नहीं है तो वह यूपी नि:शुल्क बोरिंग योजना के तहत आवेदन कर आर्थिक सहायता का लाभ प्राप्त कर सकते हैंं।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से UP Nishulk Boring Yojana 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। यूपी निशुल्क बोरिंग योजना के तहत कितने रुपए का मिलेगा अनुदान? और कौन होगा पात्र इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

UP

UP Nishulk Boring Yojana 2024

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य किसानों के लिए नि:शुल्क बोरिंग योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों को अपने खेत में बोरिंग कराने के लिए 10,000 रुपए तक का अनुदान दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के किसानों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के किसानों के लिए 0.2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि निर्धारित की गई है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। लघु किसानों को इस योजना के माध्यम से बोरिंग कराने के लिए 5,000 रुपए का अनुदान, सीमांत किसानों को 7,000 रुपए और एससी-एसटी के किसानों को 10,000 रुपए का अनुदान मिलता है।

राज्य के किसानों को इस योजना के माध्यम से न केवल सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी बल्कि बेहतर फसल उगाने में भी सहायता मिलेगी। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को खेतों में बोरिंग के लिए अनुदान प्रदान कर उन्हें सिंचाई का साधन उपलब्ध करा रहीं हैं।

UP Agriculture Token Generate

यूपी नि:शुल्क बोरिंग योजना 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नाम UP Nishulk Boring Yojana
शुरू की गई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
संबंधित विभाग लघु सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश
लाभार्थी राज्य के किसान
उद्देश्य नि:शुल्क बोरिंग की सुविधा उपलब्ध करवाना
राज्य उत्तर प्रदेश
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट minorirrigationup.gov.in

UP Nishulk Boring Yojana 2024 का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी नि:शुल्क बोरिंग योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य लघु एवं सीमांत किसानों को सिंचाई करने के लिए नि:शुल्क बोरिंग की सुविधा उपलब्ध कराना है। ताकि इस योजना के माध्यम से किसानों को निशुल्क बोरिंग की सुविधा प्रदान कर किसानों को अपनी कमी के कारण सिंचाई न करने की समस्या से राहत मिल सके और वह अपने खेतों की सिंचाई अच्छे से कर सके। क्योंकि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण फसल की सिंचाई के लिए किसान अपने खेतों में बोरिंग नहीं करवा पाते हैं जिसके कारण उनकी फसलें बर्बाद हो जाती है। ऐसे सभी किसानों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर फसल उगाने के लिए बोरिंग के लिए आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जा रही है।

यूपी बिजली बिल माफी योजना

यूपी नि:शुल्क बोरिंग योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को फ्री बोरिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यूपी नि:शुल्क बोरिंग योजना को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से सभी किसानों को निशुल्क बोरिंग की सुविधा मिल सकेगी। जिससे उनके खेतों में सिंचाई अच्छी तरीके से हो सकेगी।
  • इस योजना का लाभ सामान्य जाति एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लघु एवं सीमांत किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।
  • फ्री बोरिंग योजना के तहत लघु किसानों को 5,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
  • इसके अलावा सीमांत किसानों को 7,000 रुपए का अनुदान बोरिंग स्थापित करने हेतु दिया जाएगा।
  • एससी और एसटी वर्ग के किसानों को इस योजना के अंतर्गत 10,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
  • राज्य के ऐसे किसानों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा जिनके पास न्यूनतम जोत सीमा 0.2 हेक्टेयर होगी।
  • UP Nishulk Boring Yojana का लाभ प्राप्त कर किसान अपने खेतों में पंप सेट लगवा सकेंगे जिसके माध्यम से सुचारू रूप से सिंचाई की जा सकेगी।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों की फसलों में वृद्धि होगी और आर्थिक विकास भी हो सकेगा जिससे किसान आत्मनिर्भर होंगे।
  • यह योजना किसानों की आय में वृद्धि करने में सहायता करेगी।

UP Nishulk Boring Yojana 2024 के लिए पात्रता

  • यूपी नि:शुल्क बोरिंग योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए राज्य के लघु एवं सीमांत वर्ग के सभी किसान पात्र होंगे।
  • सामान्य वर्ग के किसान के पास न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर या इससे अधिक कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए कोई जोत सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • अन्य किसी सिंचाई योजना का लाभ प्राप्त कर रहे किसान इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • भूमि से संबंधित दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक

यूपी किसान कर्ज माफ़ी सूची

यूपी नि:शुल्क बोरिंग योजना के तहत आवेदन कैसे करें?

अगर आप उत्तर प्रदेश से किसान है और यूपी नि:शुल्क बोरिंग योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैंं।

  • नि:शुल्क बोरिंग योजना के लिए सबसे पहले आपको लघु सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइटपर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
UP
  • होम पेज पर आपको योजनाओं के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर नि:शुल्क बोरिंग हेतु प्रार्थना पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकालना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म अपने नजदीकी खंड विकास अधिकारी, तहसील या लघु सिंचाई विभाग में जाकर जमा कर देना होगा।
  • इस प्रकार आपकी यूपी नि:शुल्क बोरिंग योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • आवेदन के सत्यापित होने पर आपको योजना का लाभ दे दिया जाएगा।

लघु सिंचाई विभाग लॉगिन कैसे करें?

  • लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको लघु सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट को होम पेज पर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको लॉगिन पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अंत में आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी लघु सिंचाई विभाग लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

UP Nishulk Boring Yojana FAQs

यूपी नि:शुल्क बोरिंग योजना क्या है? उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को सिंचाई हेतु सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फ्री बोरिंग योजना के तहत खेतों में बोरिंग कराने के हेतु अनुदान दिया जाता है। UP Nishulk Boring Yojana के तहत किसानों को कितने रुपए का अनुदान दिया जाता है? UP Nishulk Boring Yojana के तहत किसानों को 10,000 रुपए तक का अनुदान दिया जाता है ताकि किसान अपने खेतों में बोरिंग करवाकर सुचारू रूप से सिंचाई कर सके। यूपी नि:शुल्क बोरिंग योजना के तहत कौन आवेदन कर सकता है? UP Nishulk Boring Yojana के तहत उत्तर प्रदेश के वह सभी किसान आवेदन कर सकते हैंं जो इस योजना की पात्रता को पूरा करते हैं।