UPI ATM

UPI ATM – देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई बैंकों द्वारा ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सुविधा दी जा रही है। और अब देश में ऑनलाइन लेनदेन को आसान बनाने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को लांच किया गया है। डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम मशीन से पैसा निकालने की सुविधा के बारे में आप सभी जानते होंगे। लेकिन अब बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आप बिना कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैंं जिसके लिए देश में यूपीआई एटीएम की शुरुआत सफलतापूर्वक की जा चुकी है। इसके माध्यम से आप सिर्फ एटीएम मशीन की स्क्रीन पर क्यूआर कोड को स्कैन कर कैश निकाल सकते हैंं। रोजमर्रा की जिंदगी में UPI Payment आज सबसे लोकप्रिय पेमेंट मेथड बन गया है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि UPI ATM से कैश कैसे निकाले तो उसके लिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से UPI ATM से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

UPI

यूपीआई एटीएम क्या है?

नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) से जापान की हिताची कंपनी ने मिलकर व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) के रूप में पहला यूपीआई एटीएम (UPI ATM) लॉन्च किया गया है। इससे ग्राहक बड़ी आसानी से यूपीआई के माध्यम से एटीएम से कैश निकाल सकते हैंं। यह डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। पेटीएम से कैसे निकालने के लिए पहले डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती थी लेकिन यूपीआई एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैंं। जोकि एक सहज और सुरक्षित तरीका है। सबसे पहले इस एटीएम को मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में 5 सितंबर 2023 को इस्तेमाल किया गया है। UPI ATM अभी BHIM UPI ऐप पर समर्थित है। लेकिन जल्द ही इसे Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे अन्य ऐप पर भी लाइव होगा। यह अभी शुरुआती चरण में है।

पेटीएम एजेंट कैसे बने

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें

आयुष्मान कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

Kiosk Banking Kya Hai

UPI ATM से कैश कैसे निकलेगा?

  • सबसे पहले आपको UPI ATM मशीन की स्क्रीन पर नीचे की तरफ UPI Cash Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने पर आपसे पूछा जाएगा कि आप कितना अमाउंट निकालना चाहते हैं।
  • आपको जितनी राशि निकालनी है उस राशि को दर्ज करना होगा।
  • राशि दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा।
  • अब आपको यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
  • इसके बाद आपको यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।
  • पिन दर्ज करने के कुछ सेकंड में ही UPI ATM मशीन से कैसे निकाल जाएगा।
  • इस तरह आप अपना कैश UPI ATM के जरिए निकाल सकते हैंं।

यूपीआई का बढ़ा क्रेज

अब एटीएम से कैसे निकालने के लिए ना तो कार्ड की जरूरत होगी और ना ही ओटीपी जनरेट करना होगा। UPI के जरिए अब एटीएम से आप कैश निकाल सकते हैंं जिसके लिए आपको सिर्फ एटीएम मशीन के स्क्रीन पर क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। हाल ही में UPI ने 1 महीने में 10 बिलियन लेनदेन को पार कर उपलब्धि हासिल की है। यूपीआई में लेनदेन की अगस्त में कुल संख्या 10.58 बिलियन के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि एक महीने में देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस में 10 अरब लेनदेन करने की क्षमता है।

UPI ATM की खासियतें

  • इंटरऑपरेबल
  • कार्डलेस विड्रॉल
  • ट्रांजैक्शन की लिमिट प्रति ट्रांजेक्शन 10,000 रुपए तक।
  • एटीएम से कैश निकालने के लिए कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी।
  • यूपीआई क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन कर एटीएम से कैश निकाल सकते हैंं।
  • कई अकाउंट से UPI App का उपयोग करके कैश निकाल सकते हैंं।