उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं ? Uttarakhand Hill Certificate

Uttarakhand Hill Certificate – देश में सभी काम डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहे हैं ताकि भारत को डिजिटल बनाया जा सके इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार सभी सेवाएं ऑनलाइन नागरिकों को उपलब्ध करा रही है ताकि देश में डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा मिल सके। इसी प्रकार उत्तराखंड सरकार द्वारा भी राज्य के नागरिकों को डिजिटलीकरण से जोड़ने के लिए उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध की गई है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैंं। जो कि राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है।

अगर आप भी उत्तराखंड के निवासी है। और Uttarakhand Hill Certificate बनवाना चाहते हैं तो आप E Services उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंं। इसके अलावा ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से तहसील में जाकर आवेदन फार्म जमा कर सकते हैंं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। Uttarakhand Hill Certificate से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

उत्तराखंड

Uttarakhand Hill Certificate 2024

पर्वतीय क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के लिए प्रमाणिकता के रूप में पर्वतीय प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक होता है। जिससे प्रमाणित होता है कि यह पर्वतीय क्षेत्रों में रहते हैं या सरकार द्वारा उसे क्षेत्र को पर्वतीय क्षेत्र घोषित किया गया है। Uttrakhand Hill Certificate के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही सरकारी नौकरियों के आवेदन में जैसे भर्ती, पुलिस, आर्मी आदि की भर्तियों में छूट दी जाती है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ सीट आरक्षित होती है। पर्वतीय प्रमाण पत्र राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है। जिसे पार्वती प्रमाण पत्र स्थाई निवास के आधार पर दिया जाता है। उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंं। चाहे तो आप ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र बनवा सकते हैंं।

उत्तराखंड अंतर्जातीय विवाह योजना

उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र 2023 के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम Uttarakhand Hill Certificate
संबंधित विभाग राजस्व विभाग
लाभार्थी राज्य के पर्वतीय क्षेत्र के नागरिक
उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्र के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना
राज्य उत्तराखंड
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://eservices.uk.gov.in/

Uttarakhand Hill Certificate का उद्देश्य

उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्वतीय प्रमाण पत्र के लिए राज्य के पहाड़ी क्षेत्र के नागरिकों को प्रमाणित कर सुविधाएं प्रदान करना है। राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है। जिससे घर बैठे नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर पर्वतीय प्रमाण पत्र बनवा सकते हैंं।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना

उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र के लाभ

  • उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र के माध्यम से सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु आवेदन किया जा सकता है।
  • यह प्रमाण पत्र सरकारी नौकरी में आवेदन करने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
  • बैंक लोन तथा सरकार द्वारा रोजगार परक गतिविधियों के लिए ही पर्वतीय प्रमाण पत्र जरूरी है।
  • यह प्रमाण पत्र संबंधित व्यक्ति के पहाड़ी क्षेत्र में निवास करने को प्रमाणित करता है।
  • CRPF, BSF, SSB, CISF और ITBP आदि में नौकरी करते हैं तो उसके लिए आपको पर्वतीय निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
  • अगर आप सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो उसके लिए आपकी शरीर की लंबाई थोड़ी कम है या छाती की माप कम है तो आपको पर्वतीय प्रमाण पत्र के माध्यम से शारीरिक मापदंडों में छूट प्राप्त होगी।
  • अर्ध सैनिक तथा पुलिस भर्ती के पर्वतीय प्रमाण पत्र की मांग की जाती है क्योंकि यह बहुत जरूरी होता है।

Uttarakhand Hill Certificate के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक पहाड़ी क्षेत्रों में निवास करने वाला होना चाहिए।

उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक है जिसकी सहायता से ही आप पर्वतीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैंं। आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है।

  • आधार कार्ड
  • पहाड़ी क्षेत्र की सूची ग्राम प्रधान द्वारा
  • निवास प्रमाण पत्र
  • भूमि रजिस्ट्री/खतौनी की प्रति
  • शिक्षा संबंधी दस्तावेज
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता

Uttarakhand Hill Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र यदि आप ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है जिसे अपना कर आप आसानी से उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैंं।

  • सबसे पहले आपको उत्तराखंड e-Services Apuni Sarkar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Uttarakhand
  • होम पेज पर आपको Citizen Login करना होगा।
  • लॉगिन करने के लिए आपको यूजर आईडी या मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
Uttarakhand
  • अब आपको राजस्व विभाग की सेवाओं में से पर्वतीय प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  • आपको कुछ जानकारी जैसे डिपार्मेंट और सर्विसेज का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी एक फोटो अपलोड करनी होगी।
  • अब आपको मांगे गए सभी प्रमाणित किए हुए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • सभी दस्तावेज और जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद आपको चेक बॉक्स पर टिक कर Save के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको फॉर्म सबमिट करने के लिए Pay के ऑप्शन पर क्लिक कर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आवेदन संख्या प्राप्त होगी।
  • इस प्रकार आपकी उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • आवेदन करने के 15 दिन के बाद आपका प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैंं।

उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्व विभाग से संबंधित किसी कार्यालय में जाना होगा।
  • इसके अलावा पटवारी, तहसील के पास जाकर अपने सभी दस्तावेजों को सत्यापित करवाएं।
  • अब आपको उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म पूछी गई आवश्यक जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म के साथ आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  • अब आप कोई आवेदन वापस नहीं जमा कर देना होगा जहां से आप ने प्राप्त किया था।
  • साथ ही आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन स्वीकार होने के 15 दिन बाद आपके दिए गए पते पर उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र भेज दिया जाएगा। या आप खुद जाकर प्राप्त कर सकते हैंं।

Uttarakhand Hill Certificate FAQs

उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र किस विभाग द्वारा जारी किया जाता है? उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है। Uttarakhand Hill Certificate का लाभ क्या है? इस प्रमाण पत्र के माध्यम से आप सरकारी नौकरी में या सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैंं। उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र बनवाने पर कितने रुपए का भुगतान करना होगा? Uttarakhand Hill Certificate बनवाने के लिए 30 रुपए का शुल्क देना होगा। आवेदन करने के कितने दिनों बाद उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाता है? आवेदन करने के 15 दिनों बाद उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाता है। Uttarakhand Hill Certificate के लिए आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट क्या है? Uttarakhand Hill Certificate के लिए आवेदन करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट https://eservices.uk.gov.in/ है।