मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना 2024 – ऑनलाइन आवेदन, लाभ

Vishesh Yogyajan Samman Pension Yojana – हमारे देश में समाज के हर वर्ग के नागरिकों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है ताकि सभी नागरिकों का कल्याण किया जा सके और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। इसी प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना को शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा हर उम्र के दिव्यांग व्यक्ति को प्रतिमाह पेंशन राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत उम्र के अनुसार विशेष लोगों को अलग-अलग पेंशन राशि दी जाती है। ताकि राज्य के दिव्यांग व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। इस योजना के तहत विकलांग महिला एवं पुरुष दोनों को शामिल किया गया है। राजस्थान के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के निवासी इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हैंं।

अगर आप भी राजस्थान के निवासी है और Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Pension Yojana 2023 से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे – मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना का उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि। इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

Mukhyamantri

Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Pension Yojana 2024

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना एक सरकारी योजना है। जिसको राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को उन लोगों के लिए शुरू किया गया है जो शारीरिक रूप से विशेष अर्थात जो व्यक्ति दिव्यांग है। इस योजना के तहत राज्य के बौने व दिव्यांग लोगों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में हर महीने पेंशन राशि दी जाएगी। क्योंकि अधिकतम विकलांग नागरिक अपने जीवन निर्वाह करने हेतु अपनी आजीविका के साधन जुटाने में असमर्थ होते हैं। जिसके कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसीलिए राजस्थान सरकार द्वारा पेंशन राशि का लाभ केवल 40% या इससे अधिक विकलांग होने पर ही दिया जाएगा। पेंशन राशि का लाभ उम्र के अनुसार दिया जाएगा।

राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली पेंशन सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी। राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है। राज्य का किसी भी आयु वर्ग का विकलांग नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है।

Viklang Scooty Yojana Rajasthan

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नाम Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Pension Yojana
शुरू की गई राजस्थान सरकार द्वारा
संबंधित विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
लाभार्थी राज्य के दिव्यांग या विशेष लोग
उद्देश्य जीवन यापन करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
राज्य राजस्थान
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/

CM Vishesh Yogyajan Samman Pension Yojana का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के दिव्यांगजन को जीवन यापन करने हेतु आर्थिक सहायता के रूप में हर महीने पेंशन राशि प्रदान करना है। ताकि पेंशन राशि का लाभ प्रदान कर दिव्यांग नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके। जिससे उनका सामाजिक और आर्थिक विकास हो सके। विशेष योग्यजन व्यक्तियों के उदार हेतु कल्याणकारी योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से दिव्यांगों को सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी जिससे वह अपने जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे। आर्थिक सहायता राशि का लाभ प्राप्त कर विशेष योग्यजन अपनी दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं को स्वयं वहन कर सकेंगे। जिसके लिए अब उन्हें किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

बेरोजगारी भत्ता राजस्थान

राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाली पेंशन राशि

Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Pension Yojana के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों को अलग-अलग राशि का लाभ दिया जाएगा। पात्र व्यक्ति को निम्नलिखित आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

आयु पेंशन राशि
55 वर्ष से कम आयु की महिला 750 रुपए प्रतिमाह
58 वर्ष से कम की आयु के पुरुष 750 रुपए प्रतिमाह
55 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की महिला 1000 रुपए प्रतिमाह
58 वर्ष एवं उससे अधिक आयु का पुरुष 1000 रुपए प्रतिमाह
75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को 1000 रुपए प्रतिमाह
75 वर्ष व उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को 1250 रुपए प्रतिमाह
कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को 1500 रुपए प्रतिमाह

Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Samman Pension Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना को राजस्थान सरकार की ओर से दिव्यांग व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु शुरू किया गया है।
  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत विशेष एवं दिव्यांग नागरिकों को हर महीने पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।
  • पेंशन योजना के अंतर्गत अंधता, अल्प दृष्टि, चलन निशक्ता, कुष्ठ रोग मुक्त, श्रवण शक्ति का हास, मानसिक रोग आदि को शामिल किया गया है।
  • राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली पेंशन सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • पेंशन राशि का लाभ प्राप्त कर विकलांग व्यक्ति को किसी दूसरे पर बोझ नहीं बनना पड़ेगा। वह स्वयं अपने खर्चे कर सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार किया जा सकेगा।
  • राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इस योजना की देखरेख की जा रही है।
  • दिव्यांगजन को इस योजना के माध्यम से प्रोत्साहन मिलेगा जिससे वह अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे।
  • आर्थिक सहायता राशि का लाभ प्राप्त कर दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं को स्वयं वहन किया जा सकेगा।
  • Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Pension Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
  • इस योजना के तहत किसी भी आयु के विकलांग व्यक्ति लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हैंं।
  • राजस्थान के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के निवासी इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हैंं।

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के लिए पात्रता एवं मानदंड

  • आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • राज्य कैसे नागरिक जो अपनी आजीविका कमाने में असमर्थ है वे लोग इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Pension Yojana के अंतर्गत आवेदन करने हेतु ग्रामीण क्षेत्र की वार्षिक पारिवारिक आय 48,000 रुपए होनी चाहिए।
  • पात्र विशेष योग्यजन पति एवं पत्नी दोनों अलग-अलग रूप में पेंशन का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • शहरी क्षेत्र में लाभ लेने हेतु आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 60,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • 40% या उससे अधिक अपंगता से ग्रस्त होने वाले विशेष योग्यजन इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे।
  • उम्मीदवार किसी भी आयु या वर्ग के दिव्यांग नागरिक इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।
  • प्राकृतिक रूप से बौने व्यक्ति जिनकी 3 फीट या 6 इंच से कम है इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।

Rajasthan Free Mobile Yojana List

Mukhymantri Vishesh Yogyajan Samman Pension Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • विकलांग व्यक्ति का विकलांगता प्रमाण पत्र
  • बौनेपन का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैंं।

  • ऑफलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको अपने ग्रामीण क्षेत्र हेतु पंचायत समिति या तहसील कार्यालय एवं शहरी क्षेत्र में जिला कलेक्टर कार्यालय में जाना होगा।
  • वहां जाकर आपको मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें मांगी गई जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है तो आपको यह आवेदन फॉर्म विकास अधिकारी या पंचायत समिति कार्यालय में जाकर जमा करना होगा।
  • अगर आप शहरी क्षेत्र के निवासी है तो आपको यह आवेदन फॉर्म उपखंड अधिकारी कार्यालय में जाकर जमा करना होगा।

Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Samman Pension Yojana 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

जो उम्मीदवार मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। वह नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंं।

Mukhyamantri
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको मिले लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपको पोर्टल पर RAJSSP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपका आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन जमा होने के बाद आपके आवेदन फॉर्म को तहसील/नायब तहसील/नगर पालिका/नगर निगम द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
  • सत्यापित हो जाने के बाद आपके आवेदन फार्म को मंजूरी हेतु सब डिविजनल अधिकारी या ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी के पास भेज दिया जाएगा।
  • मंजूरी मिल जाने के बाद आपको पेंशन की राशि नियमित रूप से हर महीने आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Pension Yojana FAQs

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है? Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Pension Yojana को राजस्थान राज्य में शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना का लाभ किसे मिलेगा? Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Pension Yojana का लाभ राज्य के उन लोगों को मिलेगा जो शारीरिक रूप से विशेष है या विकलांग है। Mukhymantri Vishesh Yogyajan Samman Pension Yojana का उद्देश्य क्या है? मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य पेंशन राशि का लाभ प्रदान कर दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन में सुधार करना है। Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Pension Yojana के अंतर्गत किस प्रकार आवेदन किया जा सकता है? मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।