Rajasthan Free Cycle Yojana 2024 – गहलोत सरकार देगी कक्षा 6 से 11 तक की छात्राओं को निशुल्क साइकिल

Rajasthan Free Cycle Yojana – राजस्थान सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम उठाया गया है। अब तक राजस्थान में कक्षा 9 की छात्राओं को साइकिल का लाभ दिया जा रहा था लेकिन अब सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 11 तक पढ़ने वाली छात्राओं को भी निशुल्क साइकिल का लाभ दिया जाएगा। जिसके लिए राजस्थान फ्री साइकिल योजना को शुरू किया गया है। इसके लिए सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। राजस्थान में यह पहली बार है जब छोटी कक्षा की छात्राओं को भी साइकिल देने की पहल की गई है। साइकिल मिलने से छात्राओं को घर से स्कूल आने-जाने में राहत मिलेगी। साथ ही छात्राओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस योजना का लाभ विशेष रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं को ही प्रदान किया जाएगा।

अगर आप भी राजस्थान के निवासी हैं और Rajasthan Free Cycle Yojana 2024 का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। जैसे इस योजना के लिए पात्रता क्या है? और किस प्रकार आवेदन करना होगा। इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

Rajasthan

Rajasthan Free Cycle Yojana 2024

राजस्थान सरकार द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए राजस्थान फ्री साइकिल योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से स्कूल में पढ़ने वाली ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को साइकिल वितरित की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा राजकीय एवं निजी विद्यालय की कक्षा 6 से 11 वीं में अध्यनरत छात्राओं को ही निशुल्क साइकिल का लाभ प्रदान किया जाएगा। ताकि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने में सहायता की जा सके। राजस्थान फ्री साइकिल योजना का लाभ प्रत्येक कक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को ही दिया जाएगा। इन प्रतिशत में भी वरीयता के अनुसार चयनित छात्राएं पात्र होगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में प्रक्रिया भी शुरू कर दी।

अधिक से अधिक छात्राएं इस योजना में आवेदन कर सके इसके लिए अधीनस्थ राजकीय और निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को आदेश जारी किया गया है। अब ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को माध्यमिक/उच्च माध्यमिक स्तर की कक्षाओं के अध्ययन हेतु सामान्य दूरी से ज्यादा दूरी तय करने की मुसीबत से छुटकारा मिल सकेगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना

राजस्थान फ्री साइकिल योजना 2023 के बारे में जानकारी

योजना का नाम Rajasthan Free Cycle Yojana
शुरू की गई राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी कक्षा 6 से 11 तक पढ़ने वाली छात्राएं
उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को साइकिल प्रदान करना
राज्य राजस्थान
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन

Rajasthan Free Cycle Yojana का उद्देश्य

राजस्थान का सरकार द्वारा फ्री साइकिल योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है। इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा कक्षा 9 से 11वीं तक की छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की जाएगी। ऐसी छात्र जिनका निवास स्कूल से 2 किलोमीटर की दूरी पर है जिसके कारण है पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता है ऐसे में उन्हें काफी ज्यादा समय लगता है और साथ ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए छात्राओं को फ्री साइकिल योजना का लाभ दिया जाएगा ताकि वह समय पर स्कूल पहुंच सके और बिना किसी समस्या के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सके। फ्री साइकिल का लाभ प्राप्त छात्राओं को घर से स्कूल आने-जाने में राहत मिलेगी।

5800 छात्राएं होंगी लाभान्वित

राजस्थान सरकार द्वारा फ्री साइकिल योजना के तहत राज्य भर में लगभग 5800 छात्राओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग का कहना है कि पहले फेज में इन छात्राओं को साइकिल वितरित की जाएगी। इसके बाद छात्राओं की संख्या आंकड़ों के अनुसार बढ़ा दी जाएगी। हालांकि इस योजना में वरीयता के आधार पर चयन किया जाएगा प्रत्येक कक्षा में 60 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इन प्रतिशत में भी वरीयता के अनुसार चयनित छात्राएं पात्र होगी। अगर अंतिम स्थान पर एक से अधिक छात्राएं आने पर अंग्रेजी या हिंदी में अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा चयनित होती है और यदि इन दोनों विषयों में अंक समान होंगे। तो अधिक उनकी छात्राओं को इसमें वरीयता दी जाएगी।

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना

Rajasthan Free Cycle Yojana 2024 के लाभ

  • निशुल्क साइकिल योजना का लाभ राजस्थान की बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत राजकीय एवं निजी स्कूलों में कक्षा 6 से 11वीं तक अध्यनरत छात्राओं को लाभ दिया जाएगा।
  • सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली निशुल्क साइकिल गरीब परिवार की छात्राओं को प्रदान की जाएगी।
  • राजस्थान सरकार द्वारा 5800 छात्राओं को प्रथम फेज में राजस्थान फ्री साइकिल योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • यह योजना राज्य में महिला पुरुष अनुपात में वृद्धि करेगी जिससे साक्षरता दर में भी वृद्धि होगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर छात्राओं को अपनी शिक्षा बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी। जिससे वह अपनी शिक्षा को जारी रख सकेगी।
  • अब छात्राओं को स्कूल जाने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में वृद्धि होगी।
  • राज्य की बालिकाएं आत्मनिर्भर होकर स्कूल जा सकेगी।

राजस्थान फ्री साइकिल योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • राज्य की केवल कक्षा 6 से 11वीं तक की छात्राएं इस योजना के लिए पात्र होगी।
  • प्रत्येक कक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं इस योजना के लिए पात्र होगी।
  • आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख से कम होनी चाहिए।
  • अन्य किसी साइकिल योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी छात्राएं इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी।
  • आवेदक छात्रा के निवास स्थान से स्कूल की दूरी कम से कम 2 किलोमीटर होनी चाहिए।

Rajasthan Free Cycle Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान फ्री साइकिल योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • शपथ पत्र
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना

राजस्थान फ्री साइकिल योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • राजस्थान फ्री साइकिल योजना का आवेदन आपको अपने स्कूल के माध्यम से करना होगा।
  • आपको अपने संस्था प्रधान की सहायता से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर भरना होगा।
  • इसके बाद संस्था प्रधान द्वारा आपका आवेदन पत्र सत्यापित किया जाएगा।
  • सत्यापित होने के बाद फॉर्म को संबंधित मुख्य जिला अधिकारी को भिजवाया जाएगा।
  • यह आवेदन फॉर्म विभिन्न अधिकारियों या मुख्यालय से निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को पहुंचा दिया जाएगा।
  • इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
  • लिस्ट के आधार पर फ्री साइकिल योजना का लाभ पात्र छात्राओं को दे दिया जाएगा।

Rajasthan Free Cycle Yojana 2024 FAQs

क्या राजस्थान फ्री साइकिल योजना का लाभ बालक छात्र को भी मिलेगा? जी नहीं केवल राजस्थान फ्री साइकिल योजना का लाभ छात्राएं ही प्राप्त कर सकती है। Rajasthan Free Cycle Yojana के अंतर्गत कौन आवेदन कर सकता है? Rajasthan Free Cycle Yojana के अंतर्गत राज्य की कक्षा 6 से 11वीं तक की छात्राएं आवेदन कर सकती है। राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क साइकिल योजना के तहत कितनी छात्राएं लाभान्वित होगी? राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क साइकिल योजना के तहत 5800 छात्राएं लाभान्वित होगी।